पोज़ोलाना क्या है

DWQA QuestionsCategory: Questionsपोज़ोलाना क्या है
itipapers Staff asked 4 years ago

पोज़ोलाना क्या है Introduction Of Cement In Hindi Types Of Cement In Hindi Pdf Portland Pozzolana Cement In Hindi Types Of Cement In Hindi Language What Is Cement In Hindi Ordinary Portland Cement In Hindi Opc Cement Cement Kitne Prakar Ke Hote Hai

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

यह ज्वालामुखीय धूल है जिसमें 80% चूना मिली क्ले, मैग्नीशियम तथा आयरन आक्साइड भिन्न-भिन्न अनुपात में होते हैं इसमें सीमेन्ट की विशेषताएं अपने आप में नहीं होती। पोज़ोलाना का प्रयोग गारे तथा कन्क्रीट में किया जाता है तथा इनका प्रयोग वहाँ होता है जो ढांचे अलकली मिट्टी, समुद्री पानी आदि में खुले (Exposed) हों। यह प्राकृतिक या बनावटी होते हैं। प्राकृतिक पोज़ोलाना में, क्ले तथा शेल्ज़ (Shales) ओपेलीन (Opaline) वस्तुएं, वोल्कैनिक टफ्स (Volcanic Tuffs) पुमीसाइट्स (Pumicites) आदि आते हैं तथा बनावटी पोज़ोलाना में फ्लाई ऐश (Fly Ash), जली हुई मिट्टी तथा पिसी हुई ईंटें और कुछ स्लैग्ज़ (Slags) आते हैं। पोजोलाना गारे को सुकड़ने तथा टूटने से बचाता है। हाईड्रोलिक गुणों में बढ़ोत्तरी करता है, गारे को काम योग्य बनाने की क्षमता को बढ़ाता है, गारे को शीघ्र सैट होने में मदद करता है। तथा ‘हीट आफ हाइड्रोजन को कम करता है।

Back to top button