बेंच वाइस क्या है वाइस के प्रकार

DWQA QuestionsCategory: Questionsबेंच वाइस क्या है वाइस के प्रकार
itipapers Staff asked 4 years ago

बेंच वाइस क्या है वाइस के प्रकार पाइप वाइस का क्या कार्य है बेंच वाइस का चित्र bench vice drawing वॉइस कितने प्रकार के होते हैं pipe vice बेंच के अनुसार bench vice diagram

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

बेंच वाइस क्या है

लगभग सभी मशीनी प्रक्रियाएँ करते समय, जॉब के ऊपर विभिन्न दिशाओं में विभिन्न बल कार्य करते हैं, जिनके फलस्वरूप जॉब अस्थिर हो सकता है। अत: जॉब को मशीन करने के लिए यह आवश्यक है कि उसे मजबूती से एक निश्चित स्थान पर जकड़कर रखा जाए। वाइस (Vice) जॉब को एक स्थिति में मजबूती के साथ जकड़कर रखने वाला उपकरण है। जॉब को फाइलिंग, मशीनिंग, स्क्रैपिंग, फिटिंग आदि अन्य प्रक्रियाएँ करने से पहले वाइस में मजबूती से जकड़ लिया जाता है। जॉब को जकड़कर रखने के लिए इसमें हार्ड जॉ (Hard Jaw) होते हैं। ये जबड़े (Jaw) जॉब की सतह में घुसकर उसे जकड़ लेते हैं, इससे जॉब पर निशान भी पड़ जाते हैं। तैयार माल को पकड़ने के लिए सॉफ्ट जॉ (Soft Jaw) प्रयोग किए जाते हैं। सॉफ्ट जॉ एल्युमीनियम की चादर के बने होते हैं तथा हार्ड जाँ के ऊपर ही प्रयोग किए जाते हैं। इससे जॉब की सतह खराब नहीं होती, वाइस का साइज उसके जबड़ों की चौड़ाई (Width Of Jaws) से दिया जाता है।

वाइस के प्रकार

बेंच वाइस
साधारण बॅच वाइस Simple Bench Vice
घूर्णी बेस बेंच वाइस Swivel Base Bench Vice
क्विक रिलीज बेंच वाइस Quick Release Bench Vice
कॉम्बीनेशन बेंच वाइस Combination Bench Vice

Back to top button