बॉयोस को अपनी जरूरत के अनुसार सेट कैसे किया जाता है

DWQA QuestionsCategory: Questionsबॉयोस को अपनी जरूरत के अनुसार सेट कैसे किया जाता है
itipapers Staff asked 2 years ago

बॉयोस को अपनी जरूरत के अनुसार सेट कैसे किया जाता है BIOS का उपयोग किया जाता है बूटिंग प्रक्रिया क्या है समझाइए बूटिंग क्या है Ms Windows की बूटिंग प्रक्रिया की व्याख्या करें स्टेप भी लिखें बायोस का क्या अर्थ है BIOS Full Form in Hindi BIOS download बूटिंग किसे कहते है in Hindi Bios Instagram

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

⇨ कई बार कम्प्यूटर की बॉयोस में फेरबदल करने से ऐसी स्थिति आ जाती है कि यह अपनी पूरी क्षमता से कार्य करने में असमर्थ हो जाता है। ऐसी अवस्था में आपको कम्प्यूटर की डिफाल्ट सेटिंग को स्लेक्ट करना होगा।

⇨ डिफॉल्ट सेटिंग को स्लेक्ट करने के लिये आप इसके बॉयो सेटअप में जायें और उसमें दिये विकल्पों की सहायता से फैक्टरी डिफॉल्ट सेटिंग को स्लेक्ट करें।

⇨ स्लेक्ट करने के बाद F10 नामक फंक्शन की को दबाकर इस नयी सेटिंग को सेव करें।

Back to top button