माइक्रोमीटर क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: Questionsमाइक्रोमीटर क्या होता है
itipapers Staff asked 4 years ago

माइक्रोमीटर क्या होता है What is Micrometer in Hindi माइक्रोमीटर कितने प्रकार का होता है माइक्रोमीटर किस धातु का बना होता है माइक्रोमीटर कितने प्रकार के होते हैं माइक्रोमीटर माप माइक्रोमीटर पीडीएफ माइक्रोमीटर का अल्पतमांक

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

माइक्रोमीटर एक सूक्ष्ममापी यन्त्र है, जिसके द्वारा हम किसी जॉब की छोटी-से-छोटी माप को मीट्रिक प्रणाली में 0.01 मिमी तथा ब्रिटिश प्रणाली में 0001 इंच तक की शुद्धता में माप ले सकते हैं। माइक्रोमीटर द्वारा मापी जा सकने वाली न्यूनतम तथा अधिकतम माप को माइक्रोमीटर की रेंज (Range) या परास कहते हैं। बाजार में विभिन्न रेंजों में माइक्रोमीटर उपलब्ध हैं; जैसे—0-25 मिमी, 25-50 मिमी, 50-75 मिमी तथा 75-100 मिमी। भिन्न-भिन्न कार्यों तथा उद्देश्यों हेतु विभिन्न प्रकार के माइक्रोमीटर प्रयोग किए जाते हैं। उदाहरण के लिए बाहरी माप लेने के लिए आउटसाइड माइक्रोमीटर, आन्तरिक माप लेने के लिए इनसाइड माइक्रोमीटर, गहराई मापने के लिए डेप्थ माइक्रोमीटर तथा हब की लम्बाई मापने के लिए हब माइक्रोमीटर का प्रयोग किया जाता है।

Back to top button