मेमोरी इंस्टाल कैसे की जती है

DWQA QuestionsCategory: Questionsमेमोरी इंस्टाल कैसे की जती है
itipapers Staff asked 2 years ago

मेमोरी इंस्टाल कैसे की जती है SD कार्ड मेमोरी कार्ड सेटिंग मेमोरी कार्ड में गाने डाउनलोड एसडी कार्ड सेटिंग मेमोरी कार्ड में डाउनलोड कैसे करें फोन से मेमोरी कार्ड कैसे भरे मेमोरी कार्ड शो नहीं हो रहा मेमोरी कार्ड डाउनलोड

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

मदरबोर्ड में मेमोरी चिप लगाने के लिए किसी जम्पर सेटिंग की जरूरत नहीं होती है। BIOS अपने आप ही मेमोरी का पता लगा लेती है। इंटेल चिपसेट वाले इस मदरबोर्ड में 168 पिन वाली मेमोरी चिप के लिए DIMM1 और DIMM2 नामक दो सॉकेट होते हैं। आप इनमें 8 मेगाबाइट से लेकर 512 मेगाबाइट तक मेमोरी प्रयोग कर सकते हैं।
प्रत्येक मेमोरी बैंक 64-बिट का डेटा पाथ उपलब्ध कराता है। आप इस मदरबोर्ड पर 100 मेगाहर्ट्ज की SPD RAM या फिर 66 मेगाहर्ट्ज की SD RAM प्रयोग कर सकते हैं। आप यदि कम्प्यूटर की मेमोरी और बढ़ाना चाहते हैं लेकिन इसके लिए सॉकेट उपलब्ध नहीं है तो इन्हीं सॉकेटों से पुरानी मेमोरी निकाल कर उसमें बड़ी क्षमता की मेमोरी चिप लगा सकते हैं। मेमोरी लगाते समय आप चिप को सॉकेट के अनुसार सही दिशा में पकड़ें और फिर उसे सॉकेट में इंसर्ट करें। चिप इंसर्ट करते समय ज्यादा ताकत न लगाएं।

Back to top button