मॉनीटर और डिस्प्ले कार्ड कैसा होता है

DWQA QuestionsCategory: Questionsमॉनीटर और डिस्प्ले कार्ड कैसा होता है
itipapers Staff asked 2 years ago

मॉनीटर और डिस्प्ले कार्ड कैसा होता है डिस्प्ले क्या होता है मॉनिटर की विशेषताओं और प्रकारों की व्याख्या करें। मॉनिटर की स्क्रीन पर छोटे डॉट्स क्या कहलाते हैं मॉनिटर क्या कार्य करता है मॉनिटर क्या होता है स्क्रीन का रिजर्वेशन किसके द्वारा निर्दिष्ट किया जाता है मॉनिटर क्या है in English एक कंप्यूटर स्क्रीन पर एक छवि

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

उपरोक्त वर्णित तीनों भाग मिलकर एक मॉनीटर का निर्माण करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि अब यह मॉनीटर कम्प्यूटर की आउटपुट और इनपुट को डिस्प्ले कर सकता है। अभी भी एक ऐसे कम्पोनेंट की जरूरत होती है जो कम्प्यूटर की इनपुट या आउटपुट को मॉनीटर पर डिस्प्ले कर सके। यह कम्पोंनेंट मॉनीटर का भाग न होकर कम्प्यूटर का भाग होता है और इसे डिस्प्ले कार्ड के नाम से जानते हैं। कम्प्यूटर के साथ मॉनीटर चाहे किस तकनीक का प्रयोग किया जाये लेकिन डिस्प्ले कार्ड एक ही रहता है। इसका अर्थ यह है कि कम्प्यूटर में लगे एक तरह के डिस्प्ले कार्ड चाहे वह सामान्य VGA हो या फिर SVGA या फिर AGP सभी के साथ किसी भी तकनीक वाला मॉनीटर प्रयोग किया जा सकता है। कम्प्यूटर के शुरुआती दिनों में मॉनीटर पर हरे रंग के अक्षर ही डिस्प्ले हो सकते थे। लेकिन आज आप लाखों रंगों की इमेज को अत्यन्त उच्च क्वालिटी के रेजोल्यूशन के साथ मॉनीटर पर देख सकते हैं। यह सब सम्भव होता है कम्प्यूटर में लगे डिस्प्ले कार्ड की वजह से। आज के समय में यह डिस्प्ले कार्ड कम्प्यूटर की सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में लगे मदरबोर्ड का ही एक भाग बन चुका है। अब सामान्य रेजोल्यूशन के डिस्प्ले के लिये मदरबोर्ड की VGA पोर्ट पर्याप्त होती है। यदि आप को 3D डिस्प्ले या और भी उच्च क्वालिटी का डिस्प्ले चाहिये तो मदरबोर्ड की AGP या PCI स्लॉट या डेटा बस में शक्तिशाली डिस्प्ले कार्ड को लगाया जाता है। डिस्प्ले कार्डों के प्रकार और तकनीक को समझने से पहले आइये मॉनीटरों की डिस्प्ले तकनीक को गहराई से समझें।

Back to top button