रूटिंग इंफॉरमेशन प्रोटोकॉल किसे कहते है

DWQA QuestionsCategory: Questionsरूटिंग इंफॉरमेशन प्रोटोकॉल किसे कहते है
itipapers Staff asked 2 years ago

रूटिंग इंफॉरमेशन प्रोटोकॉल किसे कहते है प्रोटोकॉल अधिकारी क्या है प्रोटोकॉल का हिंदी अनुवाद एचटीटीपी प्रोटोकॉल के बारे में क्या सच नहीं है प्रोटोकॉल का वर्गीकरण कीजिए प्रोटोकॉल के नियम क्योटो प्रोटोकॉल pdf भारत में प्रोटोकॉल

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

– यह सबसे पुराना डिस्टेंस वेक्टर राउटिंग प्रोटोकॉल होता है जो hop count को राउटिंग मेट्रिक के रूप में प्रयोग करता है। यह राउटिंग लूप्स को प्रवेंट करता है।
– रिप राउटर प्रत्येक 30 सेकेंड में सम्पूर्ण अपडेट को ट्रांसमिट करता है। जब नेटवर्क का साइज़ बड़ा होता है उस समय यह उपयोगी सिद्ध होता है लेकिन वर्तमान समय में इसका प्रयोग को प्राथमिकता नहीं दी जाती है।
– रिप यूजर डेटाग्राम प्रोटोकॉल (UDP) को ट्रांसपोर्ट प्रोटोकॉल के रूप में प्रयोग करता है और इसका रिजर्व पोर्ट नंबर 520 होता है।
– इस समय RIPng अर्थात रिप नेक्स्ट जेनरेशन का प्रयोग किया जा रहा है। यह संस्करण IPv6 नेटवर्किंग को सपोर्ट करता है।
– यह दो तरह के मैसेज को डिफाइन करता है। ये हैं रिक्वेस्ट मैसेज और रिस्पांस मैसेज।

Back to top button