रूट कॉज एनालिसिस किसे कहते है

DWQA QuestionsCategory: Questionsरूट कॉज एनालिसिस किसे कहते है
itipapers Staff asked 2 years ago

रूट कॉज एनालिसिस किसे कहते है When is root cause analysis required Types of root cause analysis What is root cause analysis 7 different root cause analysis techniques what are the 5 whys of root cause analysis? Who should work on root cause analysis Root cause analysis tools Methods of root cause analysis

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

किसी भी समस्या के समाधान के लिये प्रयोग किया जाने वाला यह एक मैथड है। इसमें समस्या के मुख्य कारण का पता लगाने की कोशिश होती है। रूट कॉज वह मुख्य कारण होता है जिसे हटा देने से समस्याओं पैदा होने का क्रम रूक जाता है और अनापेक्षित परिणामों से मुक्ति मिल जाती है।
इसका अध्ययन 1950 में प्रारम्भ हुआ था जिसका पहला प्रयोग रॉकेट डिजाइन की खामियों को दूर करने में नासा के द्वारा किया गया। बाद में नासा ने इसमें और सुधार किये तथा इसका नया नाम MORT रखा। इसका पूरा नाम है मैनेजमेंट ओवरसाइट रिस्क ट्री। यह RCA से काफी अलग हो गया और इसमें समस्या के कारणों की सूची बनाने में प्रयोग किया जाने लगा। इसमें वर्क
प्रैक्टिस, प्रोसीजर, मैनेजमेंट, फॅटीक, टाइम और दबाब इत्यादि शामिल होते हैं। RCA प्रैक्टिस में समस्या का समाधान पाने के लिये कोशिश की जाती है और समस्या की पहचान करके मुख्य कारण को दूर किया जाता है। रूट कॉज के करेक्शन पर फोकस करने की वजह से ही भविष्य में आने वाली समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
रुट कॉज एनालिसिस केवल एक अकेला मैथड नहीं है, इसमें अनेक टूल्स, प्रोसेस और फिलॉसफी शामिल होती हैं। आजकल निम्न प्रकार के रूट कॉज एनालिसिस मैथड्स का प्रयोग किया जाता है

– सेफ्टी पर आधारित रूट कॉज एनालिसिस
→ प्रोडक्शन पर आधारित रूट कॉज एनालिसिस
– प्रोसेस पर आधारित रूट कॉज एनालिसिस
→ फेलियर पर आधारित रूट कॉज एनालिसिस
– सिस्टम पर आधारित रूट कॉज एनालिसिस

Back to top button