लाइट इमीटिंग डायोड (LED) मॉनीटर क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: Questionsलाइट इमीटिंग डायोड (LED) मॉनीटर क्या होता है
itipapers Staff asked 2 years ago

लाइट इमीटिंग डायोड (LED) मॉनीटर क्या होता है प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED) क्या है प्रकाश उत्सर्जक डायोड के उपयोग Led क्या है इसके मुख्य उपयोग क्या है प्रकाश उत्सर्जक डायोड की संरचना प्रकाश उत्सर्जक डायोड के कार्य करने का सिद्धांत है प्रकाश उत्सर्जक डायोड का चित्र LED Full Form एलईडी के प्रयोग में आने वाले किसी अर्धचालक का नाम लिखिए

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

वर्तमान समय में इस तकनीक वाले मॉनीटरों का प्रयोग किया जा रहा है। ये एलसीडी से पतले और ज्यादा बेहतर होते हैं। इनकी उम्र भी ज्यादा होती है और इनपर रंग भी शानदार दिखाई देते हैं। वर्तमान समय में प्रयोग किया जाने वाला प्रत्येक फ्लैट पैनल डिस्प्ले LED तकनीक से लैस होता है। यह LED तकनीक भी बैकलाइट को प्रयोग करके डिस्प्ले लाती है।
इसमें कोल्ड कैथोड फ्लोरोसेंट (CCFL) या फिर लाइट इमीटिंग डायोड जिसे LED के नाम से जाना जाता है को और एक आयाताकार लाइट गाइड को प्रयोग करती है, इसे लाइट पाइप के नाम से भी जाना जाता है। इसमें लाइट को सोर्स, लाइट गाइड के एक किनारे पर स्थिति होता है। इसी की वजह से डिस्प्ले की मोटाई न्यूनतम स्तर पर पहुंच जाती है। किनारे से हो रही लाइटिंग टोटल इंटर्नल रिफलेक्शन (TIR) को प्रयोग करती है जिसकी वजह से लाइट डिस्प्ले की सम्पूर्ण लेंथ तक पहुंच जाती है। LED बैकलाइट में जिस लाइट सोर्स को प्रयोग किया जाता है वह LCD की तुलना में छोटा या मिड साइज़ का होता है। वर्तमान समय में LED पर आधारित कई तकनीको को कम्प्यूटर डिस्प्ले में प्रयोग किया जाता है। ये निम्नलिखित हैं फाइबर ऑप्टिक

LED एरे
LED Edge Lit लाइटगाइड
TFT बैकलाइटिंग का छोटा से बड़ा होता फार्मेट

LED तकनीक में हुए बदलावों की वजह से आज इसका प्रयोग सबसे ज्यादा हो रहा है। वर्तमान में यह एक प्रमुख लाइट सोर्स के रूप में हमारे सामने आया है। आइये एक नजर डालें इसकी तकनीक में हाल में हुए परिवर्तनों पर। ये निम्नलिखित हैं

⇨ जिन LED रंगो को कम्प्यूटर डिस्प्ले में प्रयोग किया जा रहा है उनके लिये आज की तारीख में अनेक सोर्स मौजूद हैं।

⇨ LED को बहुत ही छोटे सरफेस पर माउंट किया जाता सकता है जिससे डिस्प्ले पैनल को मनचाहा रूप देने की सुविधा प्राप्त हो जाती है।

⇨ इस तकनीक वाले लाइट सोर्स को सरफेस माउंट किया जा सकता है, टेप और रील के द्वारा प्रयोग किया जा सकता है, टुथ-पिक PCB के साथ प्रयोग किया जा सकता है।

⇨ इस तकनीक में बहुत ज्यादा स्टेबिल्टी होती है जिसकी वजह से हरे, सफेद और नीले रंगों का पुन:उत्पादन किया जा सकता है।

⇨ इस तकनीक प्रोडक्शन कास्ट भी पहुत कम है क्योंकि इसमें InGan अर्थात Indium Gallium Nitride का प्रयोग होने लगा है।

⇨ इस तकनीक वाले डिस्प्ले की ब्राइटनेस और कार्य करने की सक्षमता में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

⇨ इस तकनीक वाले डिस्प्ले में पिरहाना टाइप की पैकेजिंग को प्रयोग किया जाता है जिसकी वजह से बड़े आकार की चिप का प्रयोग सम्भव हुआ है और परिणाम स्वरूप हमें ज्यादा चमकीला LED डिस्प्ले प्राप्त होता है।

Back to top button