लाइनेक्स और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: Questionsलाइनेक्स और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर क्या होता है
itipapers Staff asked 2 years ago

लाइनेक्स और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर क्या होता है linux operating system से आप क्या समझते है? linux operating system से आप क्या समझते है? linux system की मूलभूत संरचना को Features of Linux operating system PDF linux operating system क्या है ? इतिहास बताइये और linux की कम से कम पाँच विशेषताएँ लिखिये। Linux Operating System ki visheshta Linux Operating System features in hindi Linux Ke prakar

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करते समय डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहे इसके लिए कई सिक्योरिटी सॉफ्टवेयरों का आप प्रयोग कर सकते हैं। इनमें वेब ट्रेंड सिक्योरी एनॉलाइजर, इस्तारो सिक्योरिटी लाइनेक्स और डेलीगेट जैसे सॉफ्टवेयर प्रमुख हैं।

⇨ लाइनेक्स के प्रोसेस लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रयोग किए जाने वाले प्रोसेस तीन वर्गों में बंटे होते हैं। यह वर्ग निम्न है- इंट्रैक्टिव प्रोसेस: हमारे द्वारा प्रयोग किया गया एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर इंट्रैक्टिव प्रोसेस कहलाता है। उदाहरण के लिए, यदि हम इमेज प्रोसेसिंग से संबंधित किसी प्रोग्राम को क्रियान्वित करेंगे तो वह इंट्रैक्टिव प्रोसेस कहलाएगा। विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में इन्हें एप्लीकेशन सॉफ्टेवयर कहते हैं।

⇨ बैच प्रोसेस: यह वास्तव में एक स्क्रिप्ट फाइल में लिखे हुए कुछ कमांड होते हैं। जो ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा अपने आप क्रियान्वित होते रहते हैं। इनका निर्माण यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के तौर पर किया जा सकता है।

⇨ ड्यूमॉन प्रोसेस 3: यह प्रोसेस प्रयोगकर्ता को कई सुविधाएं मुहैया कराते हैं। प्रिंटर और इसी तरह के दूसरे उपकरणों को प्रयोग करने के लिए उपलब्ध कराने का कार्य ड्यूमॉन प्रोसेस के द्वारा किया जाता है। उपरोक्त वर्णित तीनों तरह के प्रोसेस कम्प्यूटर की मेमोरी में सक्रिय रहते हैं और हमें ऑपरेटिंग सिस्टम के तहत कार्य करने की सुविधा प्रदान करते हैं।

Back to top button