लाइनेक्स का बूटिंग क्रम किसे कहते है

DWQA QuestionsCategory: Questionsलाइनेक्स का बूटिंग क्रम किसे कहते है
itipapers Staff asked 2 years ago

लाइनेक्स का बूटिंग क्रम किसे कहते है Booting Process ke prakar Booting se aap kya samajhte hain Booting Process kya hai Booting process Operating System se aap kya samajhte hain Booting Process ko samjhaie Booting in Hindi Warm Booting in Hindi Cold Booting in Hindi

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

लाइनेक्स को इंस्टॉल करने के बाद वह कम्प्यूटर को बूट करती है। उसका बूटिंग क्रम निम्न प्रकार से होता है-

⇨ जब आप लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम युक्त कम्प्यूटर को ऑन करते हैं तो यह सबसे पहले बॉयोस सेटिंग के कारण बूट डिस्क को खोजता है।

⇨ बूट डिस्क खोजने के क्रम में सबसे पहले फ्लॉपी डिस्क, इसके बाद सीडी या डीवीडी और अंत में हार्ड डिस्क को खोजता है।

⇨ जब कम्प्यूटर को हार्ड डिस्क में बूट रिकार्ड मिल जाता है तो यह MBR अर्थात मास्टर बूट रिकार्ड से बूट कोड को सर्च करता है।

⇨डिस्क के इस एरिया अर्थात MBR में बूट सेक्टर होता है। जो बूट लोडर को लोड करता है।

⇨ जैसेकि LILO, GRUB या Boot Magic। इसके बाद कर्नेल लोड हो जाता है और निम्न कार्य सम्पन्न करता है

✓ रैम डिस्क इमेज को इनीशिलाइज करता है।
✓ टाइमिंग टेस्ट करता है।
✓ किसी भी बट टाइम करनेल के डेजिगनेशन की जानकारी देता है।
✓ प्रोसेसर को आइडेंटीफाई करके सेटअप करता है और उसे इनीशिलाइज करता है।
✓ मेमोरी का सेटअप करके प्रोसेस को हैंडिल करता है।
✓ यह बूट मैसेज को डिस्प्ले करने के लिये एक कन्सोल सामने लाता है।
✓ कॉन्फीगर की हुई सिस्टम डिवाइसों को इनीशिलाइज करता है और कार्य करने के मोड में लाता है।
✓ मेमोरी की पेजिंग प्रारम्भ करता है।
✓ फाइल सिस्टम को सेटअप करके माउंट ककता है।
✓ इनीशिलाइज (init) कमांड को स्टार्ट करता है।
✓ अंत में आपके सामने लॉग-इन स्क्रीन को लाता है।

Back to top button