लाइनेक्स में फाइल कॉपी कैसे की जाती है

DWQA QuestionsCategory: Questionsलाइनेक्स में फाइल कॉपी कैसे की जाती है
itipapers Staff asked 2 years ago

लाइनेक्स में फाइल कॉपी कैसे की जाती है linux के निम्न कमाण्ड का उदाहरण सहित समझाइये। (a) is. (b) cp. (c) cat. (d) mikair. (e) less. लिनक्स कमांड इन हिंदी Shell के विभिन्न प्रकारों को समझाइए Less command in Linux Linux commands which of the following is not an operating system? ms- dos ms- word unix Modifying group attributes in Linux What is directory in Linux

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

लाइनेक्स में एक फाइल के कंटेंट को दूसरी फाइल में कॉपी करने के लिये cp नामक कमांड को प्रयोग किया जाता है। यह प्रयोग में एकदम डॉस के कॉपी कमांड की तरह से होता है। इस कमांड के साथ दो आर्गेमेंट प्रयोग करते हैं, एक तो सोर्स फाइल का नाम होता है और दूसरा टारगेट फाइल का। निम्न उदाहरण में आप इसके प्रयोग को देख सकते हैं
$ cp delhi kanpur
यहां पर cp नामक कमांड delhi नामक फाइल के कंटेंट को kanpur नामक फाइल में कॉपी कर रहा है। यहां पर एक बात ध्यान देने योग्य है कि यह कार्य करने के बाद जब आप Is नामक कमांड को प्रयोग करेंगे तो यह उन सभी फाइलों के नाम डिस्प्ले करेगा जिन्हें इसने कॉपी किया है। इस कमांड के प्रयोग से delhi नामक फाइल के कंटेंट kanpur नामक फाइल में कॉपी हो रहे हैं। यदि kanpur नामक फाइल पहले से है तो उसके कंटेंट नष्ट हो जायेंगे और नये कंटेंट आ जायेंगे। यदि आप cp कमांड के साथ – i नामक विकल्प को प्रयोग करते हैं तो यह फाइल को कॉपी करने से पहले आपके सामने कनफर्मेशन मैसेज लायेगा। जब आप यस करेंगे तभी फाइल में कंटेंट कॉपी करेगा।

Back to top button