वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन क्या है

DWQA QuestionsCategory: Questionsवर्टिकल ड्रिलिंग मशीन क्या है
itipapers Staff asked 4 years ago

वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन क्या है Vertical Drilling Machine In Hindi ड्रिलिंग मशीन क्या है ड्रिल मशीन के प्रकार ड्रिल की परिभाषा क्या है ड्रिल कितने प्रकार के होते हैं ड्रिल की बिट ड्रिल कोण Ncc ड्रिल क्या है ड्रिल बिट कोण ड्रिल विधि

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन
Vertical Drilling Machine यह मशीन संवेदनशील ड्रिलिंग मशीन की तरह ही होती है, परन्तु आकार में अधिक बड़ी व भारी होती है। इसके द्वारा 75 मिमी तक के छिद्र किए जा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें ऑटोमैटिक फीड का भी प्रबन्ध रहता है। इसमें भी स्पिण्डल की कई चाल प्राप्त की जा सकती है। इसको एक पृथक् मोटर द्वारा या पट्टा चालन द्वारा चलाया जा सकता है। इसमें भी एक गोल सेक्शन का पिलर होता है, जिसका ऊपरी भाग चित्र में दर्शायी गई आकृति जैसा होता है। इसको एक बड़े साइज की कास्ट आयरन की बेस प्लेट के ऊपर फिट किया जाता है। इसकी वर्क टेबल (Work Table) भी स्विवेल (Swivel) होती है, जिसे किसी भी स्थिति में क्लैम्प किया जा सकता है। टेबल को ऊपर उठाने के लिए रैक और पिनियन सिस्टम प्रयोग किया जाता है, जिसके लिए लिफ्टिग हैण्डिल (Lifting Handle) का प्रयोग करते हैं। स्पिण्डल की विभिन्न चालें प्राप्त करने के लिए कोण पुली (Cone Pulley) का सेट प्रयोग होता है। इसमें पावर ट्रांसमिशन ओपन वैल्ट (Open Belt) के द्वारा किया जाता है।

Back to top button