वाइड एरिया नेटवर्क हार्डवेयर कौन सा होता है

DWQA QuestionsCategory: Questionsवाइड एरिया नेटवर्क हार्डवेयर कौन सा होता है
itipapers Staff asked 2 years ago

वाइड एरिया नेटवर्क हार्डवेयर कौन सा होता है लोकल एरिया नेटवर्क क्या है what are the requirements of wide area networks?वाइड एरिया नेटवर्क की आवश्यकताएं क्या हैं? Wan क्या है नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं पर्सनल एरिया नेटवर्क नेटवर्कों का नेटवर्क कहलाता है वैन नेटवर्क इन हिंदी What is WAN

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

लैन यानी स्थानीय नेटवर्क के अलावा नेटवर्किंग का दूसरा रूप यानी व्यापक क्षेत्र नेटवर्क है। बड़ी कंपनियां जिनका कामकाज दूरदूर तक, यहां तक कि कई राज्यों तक फैला होता है, उनका काम लैन से नहीं चल पाता। अलग-अलग जगहों पर स्थिति अपने केंद्रों के कम्प्यूटरों सिस्टमों के बीच अगर वे नेटवर्किंग करना चाहें, तो उन्हें दूसरी विधि अपनानी पड़ती है।

– नेटवर्किंग की इसी दूसरी विधि को वैन कहते हैं। वैन में अलग-अलग जगहों पर स्थित उन नेटवर्कों को जोड़ा जाता है, जिनके अपने-अपने सर्वर होते हैं। इन सर्वरों को एक दूसरे से जोड़ दिया जाता है।

– वैन में संचार किसी एक केबल के जरिए नहीं, बल्कि टेलीफोन लाइनों, उपग्रहों, सूक्ष्म तरंग (माइक्रोवेब) संपर्कों और डिजिटल टेलीफोन नेटवर्कों के जरिए होता है।

– वैन दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में स्थित केंद्रों के बीच भी कायम किए जा सकते हैं।

– वैन लगाने के लिए जरूरी उपकरण ब्रिज (पुल), स्विच, रूटर, गेटवेज आदि हैं। इनका चुनाव अपनी जरूरत के हिसाब से किया जाना चाहिए।

– ब्रिज का इस्तेमाल दो या दो से ज्यादा नेटवर्कों को जोड़ने या काम के अति बोझ वाले किसी नेटवर्क को अलग-अलग नेटवर्क भागों में बांटने के लिए किया जाता है।

Back to top button