वीडियो डिस्ले एडैप्टर के भाग कौन सा होता है

DWQA QuestionsCategory: Questionsवीडियो डिस्ले एडैप्टर के भाग कौन सा होता है
itipapers Staff asked 2 years ago

वीडियो डिस्ले एडैप्टर के भाग कौन सा होता है वीडियो कार्ड क्या है Types of video display adapters Video display adapter Video display adapter definition Sound card VGA Video Card ग्राफिक्स प्रोग्रामिंग परिचय

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

कम्प्यूटर का वीडियो डिस्प्ले एडैप्टर चाहे एक कार्ड के रूप में हो या फिर मदरबोर्ड का ही एक भाग हो। कई अलग-अलग कंपोनेंट के मिलने से बनता है। आइये समझें कि इसमें कौन-कौन से भाग होते हैं और इनके क्या कार्य हैं।

⇨ इनमें एक वीडियो BIOS होती है जिसे वीडियो बेसिक इनपुट/ आउटपुट सिस्टम भी कहा जाता है।

⇨ इसके अलावा वीडियो प्रोसेसर, वीडियो मेमोरी, बस कनेक्टर, डिजिटल टू एनालॉग कन्वर्टर और वीडियो ड्राइवर भी इसके प्रमुख भाग होते हैं। यह सभी आपस में मिलकर कार्य करने में सक्षम वीडियो एडैप्टर का सृजन करते हैं।

⇨ वीडियो डिस्प्ले एडैप्टर की क्षमता ज्यादातर इसमें प्रयोग की गई वीडियो रैम पर आधारित होती है। जितनी ज्यादा वीडियो रैम होगी, रेज़ोल्यूशन उतना ही ज्यादा होगा।

⇨ वीडियो ग्राफिक्स एडैप्टर हमें त्रिआयामी ग्राफिक्स स्क्रीन पर दर्शा सके इसके लिए इसमें स्टैंसिल बफरिंग, इनवायरनमेंट बेस्ट, जैड बफरिंग, बम्प मैपिंग. टेक्स्चर मैपिंग और फिल्टरिंग इन्हेंस्ड जैसी तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। निम्न चित्र में ऐसे की एक वीडियो कार्ड को दर्शाया गया है

⇨ लेकिन इन सब के लिए अधिक-से-अधिक वीडियो मेमोरी का होना अनिवार्य है। कितनी वीडियो मेमोरी से आपको कितना रेज़ोल्यूशन और कितने रंग प्राप्त होंगे ।

Back to top button