वॉयरलेस नेटवर्किंग किसे कहते है

DWQA QuestionsCategory: Questionsवॉयरलेस नेटवर्किंग किसे कहते है
itipapers Staff asked 2 years ago

वॉयरलेस नेटवर्किंग किसे कहते है नेटवर्किंग किसे कहते हैं वायरलेस नेटवर्क क्या है कंप्यूटर नेटवर्क किसे कहते हैं नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं इंटरनेट किसे कहते हैं वायरलेस नेटवर्क के प्रकार लोकल एरिया नेटवर्क क्या है नेटवर्कों का नेटवर्क कहलाता है

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

वर्तमान समय में लैपटॉप कम्प्यूटरों का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। व्यापारिक गतिविधियों में इसका प्रयोग चरम पर है। इसकी गतिशीलता को ध्यान में रखते हुए निरंतर नई-नई तकनीकों की खोज होती है जिसके तहत वायरलेस नेटवर्किंग हमारे सामने हैं। वॉयरलेस नेटवर्किंग मुख्य रूप से दो तरह की होती है। एक को Ad-Hoc या पीर-ट्र-पीर नेटवर्किंग कहा जाता है। इसे LAN के साथ प्रयोग करते हैं। इस प्रक्रिया में प्रत्येक कम्प्यूटर एक वायरलेस इंटरफेस के द्वारा दूसरों से संपर्क करता है। इस तरह का वायरलेस नेटवर्क एक एक्सेस प्वाइंट भी प्रदान करता है।
एक्सेस प्वाइंट को तकनीकी भाषा में HAP अर्थात डेडीकेटेड हार्डवेयर एक्सेस प्वाइंट कहते हैं। यह एक्सेस प्वाइंट बहुत ही शक्तिशाली वायरलेस सुविधाओं से लैस होते हैं। वायरलेस नेटवर्किंग की इस तकनीक में सॉफ्टवेयर एक्सेस प्वाइंट भी प्रयोग किए जाते हैं जो उस कम्प्यूटर पर रन करते हैं जिनमें वायरलेस नेटवर्क इंटरफेस कॉर्ड लगा होता है। आप एड हॉक वायरलेस नेटवर्किंग के द्वारा लोकल एरिया नेटवर्क तथा TCP/IP नेटवर्किंग को प्रयोग कर सकते हैं। जहां तक सॉफ्टवेयर एक्सेस प्वाइंट का प्रश्न है इसके अंतर्गत वायरलेस से जुड़े हुए कम्प्यूटर एक सॉफ्टवेयर एक्सेस प्वाइंट भी प्रयोग करते हैं।

Back to top button