साइबर सिक्योरिटी किसे कहते है

DWQA QuestionsCategory: Questionsसाइबर सिक्योरिटी किसे कहते है
itipapers Staff asked 2 years ago

साइबर सिक्योरिटी किसे कहते है साइबर सिक्योरिटी के प्रकार साइबर सिक्योरिटी कोर्स क्या है साइबर सिक्योरिटी कोर्स फीस साइबर सेफ्टी क्या है साइबर सिक्योरिटी MPPSC साइबर सिक्योरिटी का दायरा है साइबर सिक्योरिटी इन हिंदी पीडीएफ साइबर सिक्योरिटी इन इंडिया

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

यदि कोई व्यक्ति इंटरनेट के माध्यम से आपके कम्प्यूटर में सेंधमारी करता है और उसमें स्टोर डेटा या सूचनाओं को चुराने या रीड करने का प्रयास करता है तो इसे रोकने के लिये साइबर सिक्योरिटी की जरूरत होती है। इसके तहत फायरवाल का प्रयोग किया जाता है। और अनेक तरह की सिक्योरिटी कीज़ तथा पासवर्ड भी प्रयोग करते हैं। वर्तमान समय में दो तरह की फायरवॉल का प्रयोग किया जाता है। एक को सॉफ्टवेयर फॉयरवाल और दूसरे को हार्डवेयर फायरवॉल कहते हैं। इसके अलावा इंटरनेट के लिये प्रयोग होने वाले राउटरों में पासवर्ड और सिक्योरिटी कीज़ को प्रयोग करते हैं जिससे कि बाहरी घुसपैठ से बचा जा सके।

Back to top button