सिम्पल नेटवर्क मैनेजमेंट प्रोटोकॉल क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: Questionsसिम्पल नेटवर्क मैनेजमेंट प्रोटोकॉल क्या होता है
itipapers Staff asked 2 years ago

सिम्पल नेटवर्क मैनेजमेंट प्रोटोकॉल क्या होता है SNMP SNMP tutorialspoint SNMP port 3 components of SNMP SNMP Full Form How SNMP works SNMP in Computer networks SNMP trap

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

– यह एक इंटरनेट स्टैडर्ड प्रोटोकॉल है जो आईपी नेटवर्क पर डिवाइसों को मैनेज करने के लिये प्रयोग किया जाता है।

जो डिवाइसें इस प्रोटोकॉल के सपोर्ट करती हैं उनमें प्रमुख हैं राउटर, स्विच, सर्वर, वर्कस्टेशन, प्रिंटर्स और मॉडेम।

नेटवर्क मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत यह सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला प्रोटोकॉल है जोकि नेटवर्क से जुड़ी डिवाइसों को मॉनीटर करता है और उन्हें प्रशासनिक अटैन्शन मुहैया कराता है।

– यह इंटरनेट प्रोटोकॉल सुइट का एक कम्पोनेंट होता है जिसका विकास इंटरनेट इंजीनियरिंग टास्क फोर्स के द्वारा किया गया है। इसके अंतर्गत नेटवर्क मैनेजमेंट से जुड़े स्टैंडर्ड, एप्लीकेशन लेयर प्रोटोकॉल, डेटाबेस स्कीम और डेटा ऑब्जेक्ट के सेट होते हैं।

SNMP मैनेज किये कम्प्यूटर सिस्टम पर मैनेजमेंट डेटा को वैरियेबल की फार्म में एक्सपोज करता है जोकि सिस्टम कॉन्फीगुरेशन को डिस्क्राइब करते हैं। इन वैरियेबलों को क्वेरी के रूप में मैनेजिंग एप्लीकेशनों के द्वारा प्रयोग किया जाता है।

– इस प्रोटोकॉल के द्वारा मैनेज किये जा रहे सिस्टम में तीन की कम्पोनेंट होते हैं। ये निम्न हैं

मैनेज्ड डिवाइस: इसके अंतर्गत वह नेटवर्क नोड आती है जो SNMP इंटरफेस को इम्प्लीमेंट करके यह अनुमति प्रदान करती है कि रीड ओनली या रीड और राइट दोनों तरह के एक्सेस को नोड पर सचना के सम्बन्ध में प्रयोग किया जा सके।

• एजेंट: वह सॉफ्टवेयर जो मैनेज्ड डिवाइस पर रन करता है।

– नेटवर्क मैनेजमेंट स्टेशन: यह एक तरह का एप्लीकेशन होता है जो मैनेज्ड डिवाइस को मॉनीटर भी करता है और कंट्रोल भी करता है।

→ इसे इंटरनेट प्रोटोकॉल सुइट की एप्लीकेशन लेयर में ऑपरेट किया जाता है। ओएसआई मॉडल की यह सातवीं लेयर होती है। एक एसएनटीपी एजेंट UDP की पोर्ट 161 से रिक्वेस्ट को ग्रहण करता है।

– आजकल इस प्रोटोकॉल के तीन संस्करण प्रयोग किये जा रहे हैं ये हैं SNPv1, SNPv2 और SNPv3

– SNPv1 में पांच कोर डेटा यूनिट (PDUs) निर्धारित होती है। दो अन्य पीडीयू, GetBulkRequest और InformRequest को SNPV2 में जोड़ा गया है और Re port PDU को SNPv3 में जोडा गया है।

Back to top button