स्मार्टफोन की स्क्रीन कैसी होती है

DWQA QuestionsCategory: Questionsस्मार्टफोन की स्क्रीन कैसी होती है
itipapers Staff asked 2 years ago

स्मार्टफोन की स्क्रीन कैसी होती है सुपर एमोलेड डिस्प्ले क्या है डिस्प्ले कितने प्रकार के होते हैं सुपर एमोलेड डिस्प्ले मोबाइल Flipkart Mobile Mobile phone Nokia Mobile Mobile number

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

स्मार्टफोन की स्क्रीन ही इसका सबसे प्रमुख कम्पोनेंट होता है। इसके लिये LCD, LED, OLED, AMOLED और IPS जैसी तकनीकों को प्रयोग किया जाता है। इन स्क्रीनों का एसपेक्ट रेसियो 4:3 और 16:9 होता है। इनकी माप डायग्नल होती है और ये 2.5 इंच से शुरू होती हैं और आज के सामान्य स्मार्टफोन की स्क्रीन 5.2 इंच तक होने लगी है। इतनी बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के लिये आजकल एक नये शब्द phablets का प्रयोग होने लगा है। निम्न चित्र में आप एक सामान्य स्मार्टफोन के मुख्य भागों को देख सकते हैं
यदि स्मार्टफोन के अंदरूनी भागों की बात करें तो इसमें कवर के अंदर एक पीसीबी अर्थात प्रिंटेड सर्किट बोर्ड होता है, इसे स्मार्टफोन का मदपबोर्ड भी कहा जाता है। इसके अलावा बैटरी, मोबाइल सिम, स्पीकर, माइक्रोफोन, कनेक्टिंग केबल्स, कैमरा और स्क्रीन होती है।

Back to top button