स्मार्ट पेन एप्लीकेशन किसे कहते है

DWQA QuestionsCategory: Questionsस्मार्ट पेन एप्लीकेशन किसे कहते है
itipapers Staff asked 2 years ago

स्मार्ट पेन एप्लीकेशन किसे कहते है PAN card NSDL PAN card download E filing E PAN card PAN Card kaisa hota Hai Pan Card Kaise banaen Aadhar card

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

स्मार्ट पेन भले ही अभी ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुआ है, मगर जैसे ही उसकी कीमतें गिरेंगी, उसके लोकप्रिय होने से ज्यादा समय नहीं लगेगा। कारण यह कि इसके लिए बहुउपयोगी अनुप्रयोग उपलब्ध हैं और नित नए प्रयोग चले आ रहे हैं। इसके मौजूदा कुछ प्रयोग हैं

→ चलता फिरता बहुभाषी, वाचक शब्दकोश। एक भाषा में लिखें और दूसरी भाषा में इसके एलसीडी डिस्प्ले में अनुवाद देखें, अथवा सुनें।

म्यूजिक प्लेयर (एमपी3) संगीत बजाएं अथवा ऑडियो बुक प्ले कर उसका आनंद लें।

→ वॉयस रिकार्डर – लिखते समय अथवा बिना लिखे ही ध्वनि रिकॉर्ड करें। एक जीबी वाले मॉडल में 100 घंटे की रिकॉर्डिंग या अथवा 16000 डॉक्यूमेंट पृष्ठ स्टोर किए जा सकते हैं।

गेम प्लेयर (ताथ या हैंगमेन या टिक टैक टो) वो भी कम्प्यूटर के साथ बेहद आसान।

संगीत वाद्य – जैसे कि गिटार अथवा पियानो। पियानो कीबोर्ड अथवा गिटार के तारों का चित्र बना कर पेन के टिप को उन पर रखें व संगीत बजाएं।

स्कैनर – छोटे-मोटे दस्तावेजों को सीधे स्कैन करें।

– कैलकुलेटर – लिख कर जोड, घटा, गुणा, भाग के सूत्र लिखें और सीधे प्रतिफल प्राप्त करें।

– जीपीएस आधारित मानवीय सर्च – जैसे कि पास के मैकडोनेल्ड रेस्तरां का पता इससे पूछे।

– दृष्टि श्रव्य बाधितों के लिए विशिष्ट डिजाइन किए शिक्षण अनुप्रयोग। – माउस व टैबलेट पीसी के रूप में प्रयोग। . २ यूएसबी डेटा कार्ड रूप में प्रयोग आदि।

Back to top button