पिन वाइस क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: Questionsपिन वाइस क्या होता है
itipapers Staff asked 4 years ago

पिन वाइस क्या होता है पाइप वाइस का क्या कार्य है बेंच वाइस का चित्र bench vice drawing वॉइस कितने प्रकार के होते हैं pipe vice बेंच के अनुसार bench vice diagram

1 Answers
itipapers Staff answered 10 months ago

पिन वाइस Pin Vice
यह वाइस अत्यन्त महीन तारनुमा जॉब को पकड़ने के काम आती है, इसीलिए इसे पिन वाइस कहते हैं। इसके द्वारा पतली छड़, घड़ी की शाफ्ट या पिनियन (Pinion) आदि को पकड़कर उन पर मशीनी कार्य किया जाता है। जॉब को पकड़ने के लिए इसके एक सिरे पर ड्रिल चक की तरह के जबड़े होते हैं। इसकी बॉडी पीन की तरह होती है। इसकी पकड़ बढ़ाने के लिए बॉडी पर नलिंग की गई होती है। इसकी पूरी लम्बाई में छेद किया होता है। वाइस के जबड़े में जो अधिकतम व्यास पकड़ा जा सकता है वहीं वाइस का साइज प्रकट करता है। इसका प्रयोग छोटे यन्त्रों (Instruments) को पकड़ने के लिए किया जाता है।

Back to top button