माइक्रोमीटर का अल्पतमांक

DWQA QuestionsCategory: Questionsमाइक्रोमीटर का अल्पतमांक
itipapers Staff asked 4 years ago

माइक्रोमीटर का अल्पतमांक माइक्रोमीटर का अल्पतमांक माइक्रोमीटर का अल्पतमांक माइक्रोमीटर की जानकारी 1 माइक्रोमीटर माइक्रोमीटर पढ़ने माइक्रोमीटर पीडीएफ माइक्रोमीटर से कम गिनती सूत्र Micrometer Ka Kitna Alpatamank Hota Hai

1 Answers
itipapers Staff answered 10 months ago

किसी माइक्रोमीटर द्वारा ली जा सकने वाली छोटी-से-छोटी माप को उसकी अल्पतमांक या अल्पतम माप कहते हैं। माइक्रोमीटर का प्रयोग करने से पहले उसका अल्पतमांक माप ज्ञात होना आवश्यक है। माइक्रोमीटर की अल्पतम माप निम्न प्रकार से निकाली जा सकती है ।

मीट्रिक माइक्रोमीटर की अल्पतम माप Least Count Of Metric Micrometer In Hindi
मीट्रिक माइक्रोमीटर में स्लीव की एक-एक मिमी की दूरी पर 25 या 0.5 मिमी की दूरी पर 50 निशान होते हैं। स्लीव के अन्दर तथा स्पिण्डल पर 0.5 मिमी पिच की चूड़ियाँ कटी होती हैं। स्पिण्डल में लगे थिम्बल (Thimble) के अगले भाग को 100 बराबर भागों या 50 बराबर भागों में बाँटा गया होता है। इस प्रकार थिम्बल के पूरा एक चक्कर काटने पर स्पिण्डल 0.5 मिमी चलता है। अब यदि थिम्बल को मात्र एक निशान चलाया जाए, तो स्पिण्डल 1/100 मिमी या 05/50 मिमी चलेगा अर्थात् 0.01 मिमी। यही माप उस माइक्रोमीटर की अल्पतमांक होगी।

Back to top button