BIOS सेटअप क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: QuestionsBIOS सेटअप क्या होता है
itipapers Staff asked 2 years ago

BIOS सेटअप क्या होता है BIOS का उपयोग होता है Bios क्या है सिस्टम में वोटिंग का मतलब क्या है Cmos क्या है सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में स्थित है BIOS Full Form in Hindi Booting Process in Hindi पहला नेटवर्क कहलाता है

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

जब यह सभी कार्य हो जाएं तो आप कम्प्यूटर से मॉनीटर और कीबोर्ड को जोड़ दें और उसे ऑन करें। यदि आपने सभी केबल और कनेक्टर सही प्रकार से जोड़े हैं तो मॉनीटर पर सबसे पहले मदरबोर्ड के बारे में कुछ जानकारी आएगी और फिर RAM टेस्ट दिखाई देगा। यहीं पर आपको यह लिखा दिखाई देगा कि आप डिलीट की को दबाकर BIOS सेटअप चालू कर सकते हैं। BIOS सेटअप का मुख्य मीनू कई भागों में विभाजित होता है जिनके अंतर्गत दिए हुए विकल्पों से अलग-अलग कार्य किए जाते हैं। यह बॉयोस सेटअप आपको सामने किस की को दबाने से आयेगा इसकी जानकारी स्क्रीन पर पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट के साथ ही डिस्प्ले होने लगती है। जब बॉयोस सेटअप आपके सामने आयेगा तो यह निम्न प्रकार से डिस्प्ले होगा
आइए इन भागों और इनके द्वारा क्या कार्य होते हैं इसकी जानकारी प्राप्त करें।

Back to top button