Broken Needle Disposable Policy क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: QuestionsBroken Needle Disposable Policy क्या होता है
itipapers Staff asked 2 years ago

Broken Needle Disposable Policy क्या होता है What is broken needle policy Broken needle policy in hindi Broken needle policy in garment SOP for broken needle Broken needle policy ppt Broken needle record format Deep burial pit for bio-medical waste Sharp tool policy pdf

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

प्रशिक्षण केन्द्र तथा फैक्टरियों में कपड़े सिलना सिखाया जाता है तथा कपड़े सिलकर तैयार किए जाते हैं। सिलाई का कार्य जहां भी होगा, वहां पर सुइयां का प्रयोग तो होगा ही और सुइयां काम करते हुए टूट भी जाती हैं। यदि टूटी हुई सुई किसी भी सिले हुए वस्त्र में रह जाए और कस्टमर तक उसी हालत में पहुंच जाए तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। विशेष तौर पर बच्चों के या शिशुओं के वस्त्र की तो बहुत सावधानी रखनी पड़ती है। रखनी चाहिए भी क्योंकि सुइयां धातु (metal) की होती हैं। अतः मशीन में टूटी सुइयों को ध्यानपूर्वक हटाने की तथा फेंकने की किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी होनी चाहिए। यह वही व्यक्ति हो जोकि नई सुई कारीगर को देता है वही टूटी हुई सुई को लेकर एक बॉक्स में डाले। कभी भी कारीगरों को इकट्ठी या एक से अधिक सुई नहीं दनी चाहिए। टूटी हुई सुइयों के टुकड़ों को जो इक्ट्ठा करे वह एक जिस्टर भी बनाए उसमें प्रविष्टि भी करे। ताकि पता लगता रहे कि कसने कितनी सुइयां तोड़ी और कितनी नई सुइयां ली। यहां तक के किसी भी प्रकार के ऑलपिन, स्टेपल पिन, सिलाई किट में कसी भी प्रकार की नीडल या पिनें, charity daffodils तथा टूटीसुइयों के बचाव के लिए लोकल भाषा में चित्रों सहित नियम लिख कर वर्कशाप में टांगने आवश्यक है ताकि किसी को भी नुकसान न पहुंचने पाए। वर्कशॉप या कम्पनी के नियम ऐसे हों जहां पर उन्हें फालतू सुई न दी जाए। टूटी सुइयों के क्लिप या पिनों के टुकड़ों को सील कए गए बक्से में डालकर रखा जाए। तथा सभी कामों की प्रविष्टि जिस्टर में भी होनी जरूरी है। सभी टूटी हुई सुइयों को वर्ष में या छः माह में एक बार भूमि में गहरा गड्डा खोदकर इन्स्पैक्टर के नरीक्षण में दबा देना चाहिए। जिसकी प्रविष्ठी भी नीडल रजिस्टर में होनी जरूरी है। वर्कशॉप में फिनिशड गुड्स (Finished Moods) Metal Detecter के बीच से भी गुजारना चाहिए ताकि स्त्रों में किसी भी प्रकार का संदेह न रह सके। यह सब कम्पनी ड की, सुपरवाइजर की सतर्कता ही होगी कि हमारा तैयार कपड़ा मार्केट में जाए तो किसी को भी, किसी भी प्रकार की हानि न हुंचाए। इससे अपनी कम्पनी का भी नाम अच्छा रहेगा।

Back to top button