CMOS सेटअप किसे कहते है

DWQA QuestionsCategory: QuestionsCMOS सेटअप किसे कहते है
itipapers Staff asked 2 years ago

CMOS सेटअप किसे कहते है CMOS Full form in computer Cmos क्या है CMOS battery मदरबोर्ड का आर्किटेक्चर समझाइए CMOS battery full form BIOS Full Form in Hindi मदरबोर्ड परिभाषा मदरबोर्ड का उदाहरण है

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

कम्प्यूटर को रिअसेम्बल करने के बाद आपको इसमें लगे हार्डवेयर को कॉन्फीगर करने के लिये BIOS सेटअप प्रोग्राम को रन करना होगा। इस प्रोग्राम के जरिये आप सिस्टम डेट सही कर सकते हैं और मदरबोर्ड में लगी डिवाइसों को सेट कर सकते हैं। CMOS सेटअप की सम्पूर्ण प्रक्रिया निम्न चरणों में पूरी होती है

⇨ कम्प्यूटर की पॉवर को ऑन करें। स्क्रीन पर क्या आ रहा है इस पर ध्यान दें और कम्प्यूटर के स्पीकरों से आयी बीप की आवाज को सुनें।

⇨ पॉवर ऑन करते ही सिस्टम अपने आप पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट प्रक्रिया में एंटर करेगा और इसमें सबसे पहले वीडियो बॉयोस की जांच होगी, फिर रैम टेस्ट होगा और फिर स्क्रीन पर इंस्टॉल्ड कम्पोनेन्ट की रिपोर्ट आयेगी।

⇨ पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट के दौरान यदि फैटल इरर आती है तो आपको स्क्रीन पर कुछ भी दिखाई नहीं देगा और सिस्टम से बीप की आवाजें कई बार सुनायी देंगी।

⇨ बीप की प्रत्येक आवाज का इरर से कोई न कोई सम्बन्ध होता है। इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिये कम्प्यूटर के साथ आये डॉक्यूमेंट को पढ़ें।

⇨ यदि सिस्टम में कोई फैटल इरर नहीं है तो स्क्रीन पर आपको POST डिस्प्ले स्क्रीन दिखाई देगी। यह स्क्रीन कम्प्यूटर के मदरबोर्ड में लगी बॉयोस के प्रकार पर निर्भर होती है।

⇨ यहां पर आप बॉयोस सेटअप में जाने के लिये निर्धारित की को दबायें और बट सिक्वेंस को बाधित करते बॉयोस सेटअप में एंटर करें।

⇨ जब सेटअप प्रोग्राम रन हो जायें तो सबसे पहले सेटअप प्रोग्राम मीनू का प्रयोग करते हुए करेंट डेट और समय को सेट करें और इसके बाद हार्ड डिस्क टाइप तथा सीडी या डीवीडी ड्राइव के टाइप को सेट करें।

⇨ वर्तमान समय में जितने भी कम्प्यूटर उपलब्ध हैं, उनमें ज्यादातर की बॉयोस अपने आप ही हार्ड डिस्क ड्राइव को डिटेक्ट कर लेती है इसलिये आप इस संदर्भ में मैन्युली कोई भी पैरामीटर एंटर न करें।

⇨ जब आप बॉयोस सेटअप को कॉन्फीगर कर लें तो इस नई सेटिंग को सेव करके इस सेटअप से बाहर निकलें।

Back to top button