CRT मॉनीटर का रेज़ोल्यूशन क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: QuestionsCRT मॉनीटर का रेज़ोल्यूशन क्या होता है
itipapers Staff asked 2 years ago

CRT मॉनीटर का रेज़ोल्यूशन क्या होता है कंप्यूटर मॉनिटर के रेजोल्यूशन का मापन किससे होता है रेसोलुशन का हिंदी अर्थ What is resolution डॉट पिच क्या है पिक्सेल क्या है इन हिंदी

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

मॉनीटर पर हमें जो भी दिखाई देता है वह पिक्सेल या डॉट्स से मिलकर बनता है। एक इंच में पिक्सेलों की संख्या जितनी ज्यादा होगी मॉनीटर का रेज़ोल्यूशन उतना ही ज्यादा होगा। पिक्सेल की यह संख्या वीडियो एडैप्टर कार्ड में लगी मेमोरी पर निर्भर होती है। यदि आप एक इंच में 1280×1024 या इससे ज्यादा पिक्सेल चाहते हैं तो आपको मॉनीटर भी 21 इंच का लेना पड़ेगा। इससे कम रेज़ोल्यूशन आप 15 इंच और 17 इंच के मॉनीटरों के लिए निर्धारित कर सकते हैं।

CRT मॉनीटर का रिफ्रेश रेट
रिफ्रेश रेट को तकनीकी रूप में आप वर्टिकल स्कैन फ्रिक्वेंसी भी कह सकते हैं। इसकी वजह से हमें स्क्रीन पर एक इमेज गायब होने के बाद दूसरी इमेज दिखाई देती है।

⇨ इसे हर्ट्ज में मापा जाता है। आज के समय में 72 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले मॉनीटरों का चलन है।

⇨ यह मॉनीटर हमें एक सेकेंड में एक के बाद एक 72 तस्वीरें स्क्रीन पर दर्शा सकता है।

⇨ यदि मॉनीटर का रिफ्रैश रेट कम है तो आप काम करते समय बहुत असुविधा होगी। इसलिए मॉनीटर खरीदते समय इस बात विशेष ध्यान रखें कि रिफ्रेश रेट ज्यादा से ज्यादा हो।

Back to top button