CRT मॉनीटर का रेडिएश क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: QuestionsCRT मॉनीटर का रेडिएश क्या होता है
itipapers Staff asked 2 years ago

CRT मॉनीटर का रेडिएश क्या होता है सीआरटी क्या है CRT monitor एलसीडी मॉनिटर क्या है LED Monitor मॉनिटर के कार्य LCD monitor in Hindi

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

⇨ आपने मॉनीटर के बारे में यह जरूर सुना होगा कि यह लो रेडिएशन का मॉनीटर है। वास्तव में मॉनीटर के द्वारा इलेक्ट्रोमैगनेटिक फील्ड का उत्सर्जन होता है और यह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

⇨ इस उत्सर्जन को रोकने के लिए वैज्ञानिकों ने मॉनीटरों में VLF तकनीक का प्रयोग किया है। इसका मतलब होता है वेरी लो फ्रिक्वेंसी। इससे बहुत ही कम मात्रा में रेडिएशन पैदा होगा।

⇨ आज कल ELF तकनीक वाले मॉनीटर भी चलन में आ गए हैं। यह बहुत ही कम मात्रा में इलेक्ट्रो-मैगनेटिक रेडिएशन पैदा करते हैं।

Back to top button