FACE PACK क्या होते है

DWQA QuestionsCategory: QuestionsFACE PACK क्या होते है
itipapers Staff asked 3 years ago

FACE PACK क्या होते है हिमालय फेस पैक लगाने का तरीका सबसे अच्छा फेस पैक कौन सा है नीम फेस पैक कैसे लगाये हिमालय नीम फेस पैक के फायदे रात का फेस पैक फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन फेस पैक लगाने के बाद क्या लगाना चाहिए बेसन फेस पैक

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

FACE PACK क्या होते है
इस Chapter में pack बनाने और apply करने के बारे में बताया गया है।

FACE PACK FOR DRY SKIN क्या होते है
1. एक अण्डे की जर्दी लेकर उसमें एक चमच बादाम रोगन डालें। फिर olive oil एक-एक drop करके ___डालें और mix करें। Pack को face और neck पर apply करें।
2. एक चमच मैदा लेकर उसमें drop by drop olive oil डालकर अच्छी प्रकार mix करें। mixture soft होना ज़रूरी है। अब यह pack face और neck पर apply करें। आधा घण्टा रखें। यदि हो सके तो rose water mix करें।
3. एक चमच घी या मक्खन लेकर आधा चमच coconut oil लें। 15 मिनट के लिए Skin पर लगायें। इस pack की कोई तेज़ Smell नहीं आती। परन्तु इसके साथ wonderful softness आती है। इस pack को गर्म पानी और साबुन से remove करें।

PACK FOR NORMAL SKIN क्या होते है
1. दो कप मैदा, दूध में डालकर boil करें। यह Soft paste बन जायेगा। यदि ज़रूरत समझें तो थोड़ा सा rose water भी डाल सकते हो। इस pack को face और neck पर Spread करें। 10 मिनट तक रखें और गर्म पानी से धो लें।
2. गेहूं का आटा थोड़े-से पानी में mix करके आग पर पकायें। कुछ देर तक हिलाते रहें। अब एक चमच शहद में mix करें। Face pack soft होना ज़रूरी है। अब face तथा neck पर apply करें। 15से 20 मिनट तक रखें। गर्म पानी और साबुन से remove करें।
3. एक चमच शहद कुछ drops almond oil मिलाएं। अब face व neck पर apply करें। 10 मिनट तक रखें। ताजे पानी से remove करें। इस pack के साथ face soft हो जायेगा। Specially इससे wrinkles remove हो जाती हैं।

FACE PACK FOR OILY SKIN क्या होती है
1. मक्की का आटा और Talcum powder एक जैसी मात्रा में मिलाकर थोड़ी-सी cold cream डालकरn mix करें। अब face तथा neck पर लगा कर 20 मिनट तक रखें। अब cotton wool पीस लेकर astringent में dip करके pack पर लगायें।
2. एक अण्डे की सफेदी को beat करें और पूरी तरह ही puffy बना लें। अब हल्का-हल्का face व neck पर apply करें। जब pack सूख जाए तो astringent lotion pack से साफ़ करें।
3. कुछ पीस खीरे के लेकर grind करें। कुछ बूंदें lemon juice और एक चमच rose water डालें। दो पीस अच्छी मलमल के लेकर उसमें खीरे की layer रखें और face पर apply करें। 15 से 20 मिनट तक इसको लगा रहने दें। फिर इसको साफ़ कर दें।

Back to top button