Failure Reading CD-RW Discs in a DVD Drive क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: QuestionsFailure Reading CD-RW Discs in a DVD Drive क्या होता है
itipapers Staff asked 2 years ago

Failure Reading CD-RW Discs in a DVD Drive क्या होता है cd/dvd drive repair tool How to repair DVD drive not reading causes of cd-rom failure dvd drive won’t read discs windows 7 dvd drive not reading discs (windows 10) symptoms of cd-rom failure सीडी और डीवीडी में अंतर How to Repair CD drive in laptop

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

यदि आपके कम्प्यूटर में लगी सीडी रोम ड्राइव और डीवीडी ड्राइव में राइटेबल सीडी या डीवीडी या फिर रि-राइटेबल सीडी या डीवीडी रीड नहीं हो रही है तो इसके निम्न कारण हो सकते हैं

⇨ सबसे पहले कम्पटेबिल्टी की जांच करें। बहुत पुरानी ऑप्टिकल ड्राइवें जिनकी गति 1x से लेकर 4x तक होती है वे आजकल के मीडिया को रीड नहीं कर सकती हैं। यहां पर मीडिया शब्द का प्रयोग सीडी डिस्क या डीवीडी डिस्क के लिये किया गया है। कम्प्यूटर की स्पेरीफिकेशन की जांच करें और यह देखें कि उसमें उच्च गति की स्पीड की ड्राइव लगी हो। यदि कम गति की ड्राइव लगी है तो इसे बदलवा लें।

⇨ बहुत सी पुराने समय की डीवीडी ड्राइवें भी वर्तमान समय के मीडिया को रीड करने में सक्षम नहीं होती हैं। इसलिये एक बार फिर से कम्पटेबिल्टी की जांच करें।

⇨ सीडी रोम ड्राइव और डीवीडी ड्राइव को मल्टीरीड क्षमता से युक्त होना चाहिये। यदि ऐसा है तभी ड्राइव राइटेबल और रिराइटेबल मीडिया को रीड कर पायेगी। यदि ड्राइव में मल्टीरीड क्षमता नहीं है तो इसे बदलवा लें।

⇨ यदि आपके कम्प्यूटर की ड्राइव कुछ रंगों की रिराइटेबल डीवीडी या सीडी को रीड कर रही है और कुछ रंगों की सीडी/ डीवीडी को रीड नहीं कर रही है तो मीडिया का ब्रांड बदल दें।

⇨ कई बार मीडिया पर धीमी गति से रिकार्डिंग होती है और पिटस/लैंड का निर्माण तेज गति से होता है तो ऐसे में भी कुछ पुरानी ड्राइवें मीडिया को रीड नहीं कर पाती हैं।

⇨ यदि ड्राइव एक बार लगाने के बाद मीडिया को रीड नहीं कर रही है तो मीडिया को ड्राइव से निकालें और इसे फिर से ‘ लगाकर रीड करने का प्रयास करें।

⇨ कई बार डिस्क को पैकेट रिटिन सॉफ्टवेयर के द्वारा राइट करने पर भी रीडिंग की परेशानी होती है ऐसे में इंटरनेट से UDF रीडर को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें। इसे आप http://www.roxio.com/software update.jhtm से डाउनलोड कर सकते हैं।

Back to top button