LCD के डेड पिक्सल्स क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: QuestionsLCD के डेड पिक्सल्स क्या होता है
itipapers Staff asked 2 years ago

LCD के डेड पिक्सल्स क्या होता है Dead pixel test and fix Pixel test Fix dead pixel Hot pixel fix What causes dead pixels Dead Pixel Buddy Stuck pixel Dead pixel test Android

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

TFT/LCD स्क्रीन में डेड पिक्सल सामान्य सी बात है। ये डेड पिक्सल्स स्क्रीन के निर्माण के समय बन जाते है। अपने उत्पाद की किमत को कम रखने के उद्देश्य के कारण कम्पनियों के लिए सभी स्क्रीन को त्रुटि रहित बना पाना एंव हर समय डेड पिक्सल्स की जांच कर पाना संभव नहीं होता हैं। पिक्सल्स को निम्नलिखित दो तरह से परिभाषित किया जा सकता हैं:

⇨ डेड पिक्सल (स्थायी रुप से ब्लेक पिक्सल), या

⇨ लेजी पिक्सल (किसी एक कलर-विशेष पर अटके हुए पिक्सल)। ऐसे पिक्सल उपयोग के दौरान बहुत ही कम विकसित हो पाते हैं। यदि आप स्क्रीन के प्रति सावधान होंगे तो और अधिक पिक्सल की समस्या नहीं आनी चाहिए। पिक्सल पूर्ण स्क्रीन की प्राप्ति को सुनिश्चित करने के लिए खरीदते समय ही डिस्पले स्क्रीन की भलीभांति जांच कर लें।

यदि स्क्रीन पर डेड पिक्सल्स काफी अधिक संख्या में है तो निर्माता से TFT को रिप्लेस कर देने की मांग करें। अलग-अलग निर्माता के उत्पाद में डेड पिक्सल्स की संख्या भी अलग-अलग होती हैं अत: मॉनीटर को खरीदने के पूर्व इसकी जांच कर लें। कभी कभार कुछ लेजी पिक्सल्स भी प्रस्तुत होते हैं इनका असर विशेष रुप से तेज गति वाले गेम्स को चलाते समय नजर आता है।

Back to top button