$ man cp क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: Questions$ man cp क्या होता है
itipapers Staff asked 2 years ago

$ man cp क्या होता है सीपीआर क्या होता है सीपीआर प्रक्रिया क्या है सीपीआर का फुल फॉर्म सीपीआर कौन सी जगह से दिया जाता है सीपीआर प्रशिक्षण बच्चों में सीपीआर का अनुपात कितना होता है सीपीआर (cpr) कब तक जारी रखना होता है? CP full form

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

लाइनेक्स में कमांड को शेल प्रॉम्पट अर्थात ($, #) पर एंटर किया जाता है। प्रॉम्पट केवल एक प्रतीक होता है जो कमांड लाइन के प्रारम्भ में ही दिखाई देता है। इसके सामने डिस्प्ले होने का अर्थ है कि लाइनेक्स अब कार्य के लिये तैयार है और आप यहां से कमांड दे सकते हैं।

लाइनेक्स में फाइल हैंडलिंग
लाइनेक्स में फाइल हैंडलिंग के लिये प्रत्येक डायरेक्टरी को इसके पाथ नेम का इस्तेमाल करके रिफर करते हैं। उदाहरण के लिये usr डायरेक्टरी को /usr और vish डायरेक्टरी को /usr/vish के रूप में डिस्प्ले किया जाता है। लाइनेक्स में प्रयोग किये जाने वाले पाथनेम दो प्रकार के होते हैं

1. एब्सोल्यूट पाथनेम (Absolute Pathname)
2. रिलेटिव पाथनेम (Relative Pathname)

एब्सोल्यूट पाथनेम रूट से शुरू होने वाली किसी एक डायरेक्टरी के समस्त पाथ को बताता है जैसाकि आप ऊपर देख चुके हैं। रूट को एक फॉरवर्ड स्लैश के साथ दर्शाया जाता है। उदाहरण के लिये asian नामक डायरेक्टरी का एब्सोल्यूट पाथ नेम होगा –
रिलेटिव पाथनेम एक डायरेक्टरी की लोकेशन को डिस्प्ले करता है जोकि करेंट वर्किंग डायरेक्टरी से सम्बन्धित या रिलेटिड होती है। रिलेटिव पाथनेम स्लेश से प्रारम्भ नहीं होते हैं। यदि आपकी करेंट वर्किंग डायरेक्टरी/user/vish/sales/asian है ता asian डायरेक्टरी का रिलेटिव पाथनेम asian ही होगा।

नोट: यदि आप किसी पाथनेम में स्लैश का प्रयोग नहीं करते हैं तो लाइनेक्स अपने आप ही मान लेता है कि आप रिलेटिव पाथनेम को प्रयोग कर रहे हैं।

Back to top button