OILY SKIN क्या होती है

DWQA QuestionsCategory: QuestionsOILY SKIN क्या होती है
itipapers Staff asked 3 years ago

OILY SKIN क्या होती है  पिम्पले क्रीम फॉर ऑयली स्किन ऑयली स्किन कैसी होती है ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश घर पर तैलीय त्वचा के लिए दैनिक त्वचा देखभाल दिनचर्या ऑयली स्किन के लिए नाईट क्रीम ऑयली स्किन को गोरा करने का उपाय तैलीय त्वचा के लिए एलोवेरा जेल

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

OILY SKIN क्या होती है
ज़्यादा choclate, मिठाई, चिकनाई वाले पदार्थ खाने से होती है। यदि इन चीजों का प्रयोग कम कर दिया जाये तो यह problem solve हो सकती है।

अच्छी त्वचा बनाए रखने के उपाय
हर प्रकार की skin के लिए हर रोज़ रात को routine के साथ देखभाल करनी चाहिए।
हमेशा मुंह धोने के बाद किसी का towel use नहीं करना चाहिए और न ही गन्दे रूमाल से मुंह साफ़ करें।
अपने बालों को साफ़ रखें। अच्छी प्रकार shampoo करें और dandruff से बचाव करें ताकि dandruff आपके कपड़ों पर न गिरे।
Powder, Cream और दूसरे कास्मैटिक्स वही use करें जो अपने आपको suit करें।
गन्दे व बेकार पफ़ का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
यदि आपकी skin पर pimples हैं तो शेष face पर Massage न करें।
कभी भी cream के बगैर face पर मसाज न करें क्योंकि dry skin खींचने से wrinkles पड़ जाती हैं।
Massage करने के बाद face pack ज़रूर लगाना चाहिए ताकि muscles को आराम मिल सके।
Combination skin के नाम से ही पता चलता है कि यह दो skin का mixture है-oily और dry, आम तौर पर oily हिस्सा for head, nose और chin होती है। शेष हिस्सा dry होता है। कील, black heads, इसी हिस्से में होते हैं। इस हिस्से को ‘T’ joint कहते हैं। ‘T’ joint को दिमाग़ में रखकर ही एक beautician को दो प्रकार का cleansing milk use करना चाहिए। Dry skin के लिए पतला cleansing milk and oily skin के लिए गाढ़ा लेना चाहिए। अगर ठीक समझें तो dry cleanser सारे face पर लगायें। Oily हिस्से का खास ध्यान रखें। इसलिए astringent का प्रयोग किया जाता है। साबुन और पानी से इसको साफ़ करना चाहिए। Soap को ‘T’ joint पर use करें। शेष पर nourishing cream लगायें। ‘T’ joint को astringent से भी साफ़ किया जा सकता है या dry lotion use करें ताकि oil की चमक कम हो जाये।

Back to top button