Telnet क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: QuestionsTelnet क्या होता है
itipapers Staff asked 2 years ago

Telnet क्या होता है What is Telnet टेलनेट प्रोटोकॉल क्या है टेलनेट का पूर्ण रूप क्या है Voice chat क्या है Telnet command टेलनेट के लाभ Telnet Protocol in Hindi Telnet uses

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

टेलनेट एक एप्लीकेशन लेयर प्रोटोकॉल होता है इसका प्रयोग इंटरनेट और लोकल एरिया नेटवर्क में बाइ-डायरेक्शनल इंट्रैक्टिल टेक्स्ट ओरियेन्टेड संचार के लिये किया जाता है। इसके लिये यह वर्चुअल टर्मिनल कनेक्शन को प्रयोग करता है।

– इसका विकास सन् 1969 में हुआ था और इसे इंटरनेट इंजीनियरिंग टास्क फोर्स ने स्टैंडर्ड प्रदान किया जिसकी वजह से यह पहला इंटरनेट स्टैंडर्ड बना।

→ टेलनेट ऐसा एक्सेस प्रदान करता है जो कमांड लाइन इंटरफेस पर आधारित होता है, यह ज्यादातर अवस्थाओं में ऑपरेटिंग सिस्टम ही होता है और इसे रिमोट होस्ट पर प्रयोग किया जाता है।

– जिन कम्प्यूटर सिस्टमों में ऑपरेटिंग सिस्टम को रूप में विंडोज़ NT को प्रयोग किया जाता है वे TCP/IP के साथ अपने ज्यादातर उपकरणों के लिये टेलनेट का ही प्रयोग करते हैं।

वर्तमान समय में सिक्योरिटी कारणों की वजह से रिमोट कम्प्यूटरों के लिये इसका प्रयोग SSH (सिक्योर शेल इंक्रिप्शन) के संदर्भ में कम हो गया है।

टेलनेट को एक क्रिया के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। टेलनेट करना मतलब कमांड लाइन क्लाइंट या फिर प्रोग्रामेटिक इंटरफेस के साथ टेलनेट प्रोटोकॉल के साथ एक संबध स्थापित करना होता है।

टेलनेट में एक यूजर एक यूनिक्स जैसे सर्वर सिस्टम या नेटवर्क डिवाइस जैसे कि एक राउटर को यदि टेलनेटिंग करते हैं तो उन्हें एक कमांड लाइन या अक्षरों पर आधारित फल स्क्रीन मैनेजर का प्रयोग करना पड़ता है।

टेलनेट में सुरक्षा की दृष्टि से अनेक खामियां हैं इसलिये इंटरनेट सुरक्षा विशेषज्ञ इसके प्रयोग को बंद करने की सलाह देते हैं। इसमें कोई भी यूजर डेटा पैकेटों को बीच में रोक सकता है और उनसे पासवर्ड जैसे जानकारियां हासिल करके नेटवर्क को नेटवर्क को नुकसान पहंचा सकता है।

वर्तमान समय में टेलनेट को होस्ट एप्लीकेशनों को केवल इंटरनल और प्राइवेट नेटवर्क पर प्रयोग करने के लिये ही इस्तेमाल किया जा रहा है।

वर्तमान समय में कुछ कम्पनियां जहां टेलनेट सिक्योर नेटवर्क पर काम करता है मोबाइल डेटा स्टोरेज एप्लीकेशनों के लिये इसे प्रयोग करती हैं। इसके अलावा इंटरनेट पर टेलनेट को उन स्थानों पर प्रयोग किया जाता है जहां कुछ लोग अलग-अलग लोकेशनों पर रहते हुए किसी एक गेम, जैसेकि शतरंज को शेयर करते खेलते हैं और वह भी बिना कोई शुल्क दिये।

Back to top button