Testing by tearing of cloth क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: QuestionsTesting by tearing of cloth क्या होता है
itipapers Staff asked 2 years ago

Testing by tearing of cloth क्या होता है सीलिंग फैन का कनेक्शन In cricket what does a yoyo test measure Cricket mein Yo Yo test kya mapta hai Cricket mein Yo Yo test kya hota hai NCC Running time and distance एनसीसी में दौड़ कितनी होती है एनसीसी भर्ती कब होगी 2022 Yo Yo kya hota hai

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

वस्त्र को फाड़कर उसकी आवाज़ को पहचान कर कपड़ों की मज़बूती को चैक करना तथा उसके दोनों किनारे देखने से कैसे प्रतीत होते हैं, यह परीक्षण करना होता है।
(i) कपास – फाड़ते समय तीखी आवाज़ तथा पूरा बल प्रयोग करना पड़ता है। क्योंकि कपास से बने कपड़े मज़बूत होते
(ii) लिनन – लिनन सूती वस्त्र से भी अधिक मज़बूत होती है। अतः फाड़ते समय कपास वाले वस्त्र से अधिक ताकत का लगना व आवाज़ की तीखापन तथा कर्कशता बढ़ जाती है।
(iii) ऊन – ऊनी कपड़े पशु रेशे होने के कारण तथा मोटे रूप में बनने के कारण खींचे या फाड़े नहीं जा सकते हैं। अतः फाड़ने की आवाज़ का प्रश्न ही नहीं उठता है।
(iv) रेशम – यह पशु रेशा तो है किन्तु फाड़ने से आराम से ही फट जाता है। प्रायः पतला ही बनाया जाता है। किन्तु फाड़ते समय आवाज़ तीक्ष्ण ही निकलती है। फटे हुए किनारे असमान सीधे व चिकने होते हैं।
(v) रेयोन – रेशम के तन्तुओं के समान कपड़ा फाड़ने में कम शक्ति का प्रयोग होता है किन्तु आवाज़ तेज होती है तथा फटे हुए दोनों किनारे गोल-गोल यानि धुंघराले से हो जाते
(vi) नायलॉन – कृत्रिम रेशा होने के कारण जिसके साथ मिलाते हैं, उसी के साथ के हिसाब से गुण इस रेशे में भी आ जाता है।

Back to top button