Tools and Equipments क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: QuestionsTools and Equipments क्या होता है
itipapers Staff asked 2 years ago

Tools and Equipments क्या होता है tools and equipment list pdf tools and equipment difference tools and equipment at home tools and equipment in cooking equipment example tools and equipment electrical what is equipment industrial tools and equipment

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

किसी भी कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए उसमें प्रयुक्त होने वाले उपकरण व सहायक सामान का होना बहुत आवश्यक है। उसके अभाव में या तो कार्य ठीक नहीं होगा अथवा समय पर नहीं हो सकता। उचित उपकरnणों के प्रयोग से निम्न लाभ होंगे –
1. समय की बचत – ठीक औजार का समय पर प्रयोग करने से हमारा कार्य निश्चित समय में समाप्त हो सकेगा, वरना समय अधिक खर्च होगा।
2. अच्छी आमदनी – जब समय पर कार्य समाप्त कर सकेंगे तो दूसरा कार्य शुरू कर सकेंगे, इस प्रकार आय भी बढ़ेगी।
3. कार्य में समानता – औजारों के उचित प्रयोग से ही कार्य में समानता आ सकेगी। जैसे नाप इंचीटेप से लेने पर ही सही नाप के कपड़े बन सकेंगे।
4. बड़े पैमाने पर उत्पादन – कोई भी कार्य फैक्टरी में तभी करा सकते हैं जबकि उचित सामान कारीगरों को दें। इसके अतिरिक्त दर्जी की दुकान में यदि औजार आवश्यकतानुसार नहीं हुए तो वहां पर भी कारीगर खाली बैठेंगे। इससे दुकान मालिक तथा फैक्टरी मालिक को आर्थिक हानि होगी।
5. क्रमबद्ध कार्य होना (Systematical Work) – उचित सामान की उपस्थिति से ही क्रमबद्ध और शीघ्रता से कारीगर कार्य को निपटा सकते हैं। उपलिखित लाभों को देखते हुए उपकरण एवं सहायक सामान की सूची प्रत्येक कारीगर को जानना आवश्यकत है। टेलरिंग के कार्यों में प्रयुक्त होने वाले औजारों को अलग-अलग समय पर प्रयोग करने के हिसाब से तीन भागों में बाँटते हैं। जो कि निम्न प्रकार से
(a) नाप लेने एवं ड्राफ्टिंग के उपकरण एवं सहायक सामान (Measuring and Drafting Tools and Equipments)
(b) ड्राफ्टिंग व मार्किंग के उपकरण एवं सहायक सामान
(c) कटिंग तथा सिलाई के उपकरण एवं सहायक सामान। (Cutting and Stitching Tools and Equipment)
(d) सिलाई के उपकरण एवं सहायक सामान
(e) प्रैस करने के उपकरण एवं सहायक सामान। (Pressing Tools and Equipment)

Back to top button