Fashion Designer Interview Question Answer in Hindi

Fashion Designer Interview Question Answer in Hindi

फैशन डिजाइनर इंटरव्यू प्रश्न उत्तर – फैशन डिजाइन ट्रेड से डिप्लोमा करने वाले सभी विद्यार्थियों को फैशन डिजाइन ट्रेड से संबंधित पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर आप किसी भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तो आपसे वहां पर Fashion Design से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके जवाब शायद आपको ना पता हो ,इसलिए फैशन डिजाइनर से संबंधित किसी भी एग्जाम या इंटरव्यू के लिए इस पोस्ट में आपको Fashion Design से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी फैशन डिजाइनर ट्रेड से संबंधित एग्जाम और परीक्षा में पूछे जा चुके हैं.
सूई का आविष्कार किस काल में हुआ?
(a) आधुनिक काल
(b) ब्रिटिश काल
(c) धातु काल
(d) गुप्त काल

उत्तर. धातु काल


डिज़ाइन बनाते समय निम्न में से किस उपकरण की सहायता से लम्बी लाइनें खींची जाती है?
(a) मीटर स्केल
(b) सूई
(c) कैंची
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. – मीटर स्केल


निम्न मशीन का प्रयोग पॉकेट की ऑपनिंग व क्लोजिंग मजबूत बनाने में किया जाता है?
(a) बारटेकिंग मशीन
(b) एम्ब्रॉयडरी मशीन
(c) हाई-स्पीड लॉक्ड मशीन
(d) सिलाई मशीन

उत्तर. – बारटेकिंग मशीन


निम्न में से कौनसा धागा प्राकृतिक रूप से प्राप्त किया जाता है?
(a) सूती धागा
(b) पॉलिस्टर धागा
(c) रेयॉन धागा
(d) नायलोन धागा

उत्तर. -. सूती धागा


निम्न में से कौनसा टांका, मशीन टांके के समान है?
(a) लूप टांका
(b) फैदर टांका
(c) बैक स्टिच
(d) चाम्पे का टांका

उत्तर. बैक स्टिच


कौनसी सिलाई कपड़े को मजबूती व सुन्दरता प्रदान करती है?
(a) टॉपस्टिच
(b) स्टेम स्टिच
(c) चेन स्टिच
(d) केबल स्टिच

उत्तर. टॉपस्टिच


धागों के चक्रण से तात्पर्य है
(a) डेनियर
(b) ट्विस्टिंग
(c) टैक्स
(d) पुलिंग

उत्तर. ट्विस्टिंग


कपड़े को गर्म रोलर्स के बीच से निम्न विधि में गुजारा जाता है?
(a) कैलेंडरिंग
(c) बुशिंग
(b) एम्बॉसिंग
(d) सिकुड़न
उत्तर. कैलेंडरिंग

शरीर का माप लेने के कितने तरीके हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 2

उत्तर. 2


कम कीमत में विभिन्न रंगों में निम्न सजावटी वस्तु उपलब्ध रहती है?
(a) लैस
(b) रिक-रैक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – रिक-रैक


मिट्र प्लैकिट को निम्न नाम से भी जाना जाता है?
(a) जिपर प्लैकिट
(b) कॉन्टिन्यूअस प्लैकिट
(c) टैलर्ड प्लैकिट
(d) बाउण्ड एवं पेस्ड प्लैकिट

उत्तर. टैलर्ड प्लैकिट


निम्न गला फांसी के फंदे समान दिखाई देता है
(a) U-आकार गला
(b) स्वीटहार्ट गला
(c) हॉल्टर गला
(d) बोट गला

उत्तर. हॉल्टर गला


कागज पर ड्राफ्टिंग बनाने व पैटर्न काटने की प्रक्रिया को कहते है
(a) पेपर पैटर्न
(b) ड्राफ्टिंग
(c) पैटर्न मेंकिग
(d) ग्रेडिंग

उत्तर. पैटर्न मेंकिग


व्यक्ति को लम्बा एवं पतला दर्शाने वाली लाइनें हैं?
(a) खड़ी लाइनें
(b) आड़ी लाइनें
(c) दोनों प्रकार की लाइनें
(d) आकार

उत्तर. खड़ी लाइनें


रंग का हल्कापन और कालापन है
(a) वैल्यू
(b) संतृप्तीकरण
(c) वर्ण
(d) रिदम

उत्तर. वैल्यू


मानव शरीर में कितने जोड़ वस्त्रों को प्रभावित करते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. चार


निम्न राज्य में 6 से 10 yds तक की कांचीपुरम साड़ी पहनी जाती है?
(a) राजस्थान
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) पंजाब

उत्तर. – तमिलनाडु


फैशन डिज़ाइनर को यह भी कहा जाता है?
(a) परिधान डिज़ाइनर
(b) फैशन मर्चेन्डाइजर
(c) फैशन व्यवसायी
(d) फैशन प्रोफेसर

उत्तर. परिधान डिज़ाइनर


हैट निम्न सामग्री से बनायी जाती है?
(a) फर
(b) लैदर
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. (a) एवं (b) दोनों


एक डिज़ाइनर के लिए निम्न चीज प्रेरणा का स्त्रोत होती है
(a) वस्त्रों की फोटो
(b) प्राकृतिक वस्तुएं
(e) (a) व (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – (a) व (b) दोनों


वीविंग अथवा निटिंग प्रक्रिया के दौरान निम्न मोटिफ बनाए जाते हैं –
(a) काल्पनिक मोटिफ
(b) ज्यामितीय मोटिफ
(c) प्राकृतिक मोटिफ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – ज्यामितीय मोटिफ


कम्प्यूटर-ऐडेड डिज़ाइन को निम्न नाम से जाना जाता है?
(a) कम्प्यूटर असिस्टेड
(b) कम्प्यूटर असिस्टेड ड्राफ्टिंग
(c) कम्प्यूटर ड्राफ्टिंग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – कम्प्यूटर असिस्टेड


महंगे कीमती वस्त्रों के डिज़ाइन की एकदम सही नकल को निम्न नाम से जाना जाता है?
(a) नॉक ऑफ
(b) बहुउत्पादन
(c) रेडी-टू-वियर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – नॉक ऑफ


ढीले पड़े वस्त्रों को कड़क करने के लिए निम्न का प्रयोग करना चाहिए?
(a) नील का
(b) कलफ का
(c) साबुन का
(d) अम्ल का

उत्तर. कलफ का


निम्न निरीक्षण में फैब्रिक के लिए 4 – प्वॉइन्ट पद्धति का प्रयोग किया जाता है?
(a) अंतिम निरीक्षण
(b) प्रक्रिया के समय निरीक्षण
(c) कच्चे मालों का निरीक्षण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – कच्चे मालों का निरीक्षण


फीमेल फिगर स्केच में कितने व्यू होते हैं? .
(a) 1
(b) 4
(c) 6
(d) 3

उत्तर. 4


ताने के धागे होते हैं?
(a) कमजोर
(b) मजबूत
(c) एकल धागा
(d) टेक्सचर धागा

उत्तर. मजबूत


मुख्य करघे में निम्न में से होता है,
(a) शटल
(b) कॉम्ब
(c) स्पूल
(d) कोन

उत्तर. शटल


साटिन वीव वस्त्र होते हैं?
(a) टिकाऊ
(b) सस्ते
(c) फीके अथवा हल्के
(d) महंगे

उत्तर. महंगे


यदि आप नीला और पीला रंग मिलाते है तो आपको प्राप्त होगा
(a) बैंगनी
(b) हरा
(c) नीला-बैंगनी
(d) लाल-बैंगनी

उत्तर. हरा

इस पोस्ट में आपको Fashion Designer Interview Questions फैशन डिजाइन से जुड़े सवाल ,Fashion Designer Interview Frequently Asked Questions ,indian fashion designer interview fashion designer interview in hindi fashion designing objective type questions fashion designing question paper in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

1 thought on “Fashion Designer Interview Question Answer in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top