Question Paper

ITI CHNM Theory – Junk Files Question Answer In Hindi

ITI CHNM Theory – Junk Files Question Answer In Hindi

जंक फाइल्स अक्सर टेम्पररी फाइल हैं जो इंटरनेट एक्सप्लोरर, विंडोज या प्रोग्राम द्वारा बनाई जाती हैं। इसका अर्थ यह है कि इन टेम्पररी फाइलों के कारण विंडोज की गति बहुत धीमी हो जाती है, जो अन्य प्रोग्राम्स को भी प्रभावित करता है, और कुछ फाइल बिल्कुल भी उपयोग नहीं होती हैं।

ITI CHNM Theory – Junk Files Question Answer In Hindi

निम्न में से क्या एक वेब ब्राउजर नहीं है?
(a) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(b) फायरफॉक्स
(c) क्रोम
(d) लिनक्स

Answer

लिनक्स

UNIX में सिस्टम कॉल्स राइट करने के लिए निम्न में से किर भाषा का उपयोग किया जाता है?
(a) C
(b) C++
(c) असेम्बली लैंग्वेज
(d) फोर्टान

Answer

C

निम्न में किसका प्रयोग अन्य (Others) को कैलेण्डर आइटम केलिए आमंत्रित करने में होता है?
(a) अवसर (Occasion)
(b) मिलन आमंत्रण (Meeting Request)
(c) कार्यक्रम (Event)
(d) नियोजित भेंट (Appointment)

Answer

मिलन आमंत्रण (Meeting Request)

निम्न में कौन-सा कैलेण्डर 24 घंटे से कम समय में खत्म हो जाता है?
(a) अवसर (0ccasion)
(b) मिलन आमंत्रण (Meeting Request)
(c) कार्यक्रम (Event)
(d) franford C (Appointment)

Answer

कार्यक्रम (Event)

…… व्यक्तिगत या संगठन से संबंधित सूचना रखता है।
(a) फील्ट
(b) एड्रेस लिस्ट
(c) कॉन्टैक्ट
(d) एक्सचेंज

Answer

कॉन्टैक्ट

डुप्लीकेट कॉन्टेक्ट के बीच सूचना को ……. द्वारा गर्ज किया जा सकता है।
(a) मर्जिग (मिलाकर)
(b) कंबाइनिंग (संयोजन करके)
(c) एसोसिएटिंग (संबंध करके)
(d) जोड़कर

Answer

मर्जिग (मिलाकर)

कौन-सी जंक मेल सेटिंग अलग-अलग भाषाओं और अलग-अलग देशों से प्राप्त ईमेल मैसेज को ब्लॉक कर देती है?
(a) राफ सेंडर (Safe sender)
(b) इंटरनेशनल (International)
(c) लॉक्ड सेडर (Blocked Sender)
(d) नेशनल (National)

Answer

इंटरनेशनल (International)

इंस्टेंट सर्च (lustant search) सूचना को तेजी से ढूंढ लेता है।
(a) यह कम्प्यूटर की गति का इस्तेमाल करके तेजी से सभीफोल्डरों को खोजता है।
(b) यह अस्पष्ट खोज के पदों को हटाकर खोज को और दक्ष(Efficient) बनाता है।
(c) यह खोजे जाने वाले आइटम की सूची बनाता है और तेजी सेसूची के जरिये खोज करता है।
(d) खोज को और अधिक परिष्कृत (Refined) करने, सटीकता कोबढ़ाने के लिए यह आतेरिक्त श्रेणी जोड़ता है।

Answer

यह खोजे जाने वाले आइटम की सूची बनाता है और तेजी सेसूची के जरिये खोज करता है।

जब आप इंस्टेंट सर्च का प्रयोग करते हैं, तो आउटलुक डिस्प्ले आइटम्स यूजर द्वारा किये गये सर्च से कैसे मैच करते हैं?
(a) बोल्ड (Bold)
(b) इटालिक (Italic)
(c) हाईलाइट (Highlight)
(d) अंडरलाइन (Underline)

Answer

हाईलाइट (Highlight)

लिनवरा फाइल सिस्टम बनाने के लिए किस कमांड का प्रयोग करते हैं?
(a) Fdisk
(b) mkfs
(c) fsck
(d) mount

Answer

mkfs

लिनक्स एक ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो शुरूआती स्तर पर निम्नमें से किसके द्वारा प्रकट किया गया
(a) रिचर्ड स्टालमैन
(b) लिनुस टोवल्ड्स
(c) एरिक रैमोंड्स
(d) बिल गेट्स

Answer

लिनुस टोवल्ड्स

किस तरीके से कम्प्यूटर वायरस नहीं आता है?
(a) फाइल डाउनलोड करने से
(b) ईमेल अटैचमेंट के यू
(c) पेन ड्राइव रो
(d) कीबोर्ड टाइपिंग से

Answer

कीबोर्ड टाइपिंग से

आउटलुक एक्सप्रेस एक …………… है।
(a) ब्राउजर
(b) सर्चइंजन
(c) सोशल नेटवर्किंग साइट
(d) ईमेल क्लाइंट

Answer

ईमेल क्लाइंट

यूनिक्स में कौन सी डायरेक्टरी सिस्टम कन्फिगरेशन फाइलें रखती है?
(a) \etc
(b) \dev
(c) \bin
(d) home

Answer

\etc

सभी डिलीट की गई फाइल्स जाती है
(a) माय कम्प्यूटर
(b) डेस्कटॉप
(c) रिसाइकिल बिन
(d) माय डॉक्यूमेंट

Answer

रिसाइकिल बिन

टेम्पररी या जंक फाइलों में ब्राउजर कैश या अनुपयोगी शॉर्टकट्स होते हैं, जो जगह घेरते हैं और कंप्यूटर की गति को धीमी करते हैं, इसलिए इन्हें डिलीट करना चाहिए।

ये जंक फाइल कम्प्यूटर में बिखरी हुई हैं, इसलिए आसानी से नहीं निकाल सकते। इन्हें डिलीट करने में बहुत समय और कई कठिनाई का T करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button