Fashion Design Solved Question Paper in Hindi
फैशन डिजाइन सॉल्वड क्वेश्चन पेपर– Fashion Design के लाखों उम्मीदवार हर साल तैयारी करते है .उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के पेपरों से करनी चाहिए .इससे उम्मीदावर की तैयारी अच्छे से हो जाती है .और इस से उम्मीदवार को पता चल जाता है कि इस एग्जाम में पिछली बार कैसे प्रश्न पूछे गए थे .इसलिए Fashion Design की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Fashion Design परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .इन्हें आप अच्छे से याद करे.यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे.
अचानक चोट लग जाने पर एम्बुलेंस या किसी डॉक्टर के आने से पहले दिया जाने वाला उपचार कहलाता है?
(a) प्राथमिक चिकित्सा
(b) आपातकालीन उपचार
(c) प्रारम्भिक उपचार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. प्राथमिक चिकित्सा
सिलाई करते समय अंगुलियों पर सूई चुभने से बचने के लिए निम्न में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(a) बॉडकिन
(b) सीम रिपर
(c) थिम्बल
(d) फुट रूल
उत्तर. थिम्बल
निम्न में से किसे कुंडी भी कहा जाता है?
(a) नीडल स्क्रू
(b) बॉबिन
(c) थ्रेड गाइड
(d) शटल
उत्तर. थ्रेड गाइड
निम्न में से कौनसा टांका रफू करने के लिए उपयुक्त है?
(a) बैक टांका
(b) लूप टांका
(c) चैन टांका
(d) रनिंग टांका
उत्तर. रनिंग टांका
. सिलाई प्रक्रिया को कितने भागों में बांटा जा सकता है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) सात
उत्तर. पांच
विश्व में सर्वाधिक जूट कहां पाया जाता है?
(a) सुंदर वन का डेल्टा
(b) भूमध्य सागरीय क्षेत्र
(c) रेगिस्तानी क्षेत्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. सुंदर वन का डेल्टा
कपड़ों को सोडियम हाइड्रॉक्साइड के सांद्र विलयन में निम्न विधि के अन्तर्गत भिगोया जाता है?
(a) जलरोधी विधि
(b) बायो-स्टोनिंग विधि
(c) मसराइजिंग विधि
(d) ब्लीचिंग विधि
उत्तर. मसराइजिंग विधि
माप हमेशा व्यक्ति के निम्न ओर खड़े होकर लेनी चाहिए?
(a) दायीं ओर
(b) बायीं ओर
(c) पीछे की ओर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. दायीं ओर
निम्न में से किसे बन्द बटन होल कहा जाता है?
(a) टेलर बटन होल
(b) बाउन्ड बटन होल
(c) की-होल बटन होल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. बाउन्ड बटन होल
किस बाजू में निचली किनारी पर फ्लैअर को ऐसे ही छोड़ा जाता है?
(a) रैगलन स्लीव
(b) बैल स्लीव
(c) प्लेन स्लीव
(d) लैग-ओ-मटन स्लीव
उत्तर. बैल स्लीव
. निम्न को बेबी कॉलर के नाम से भी जाना जाता है
(a) गोल कॉलर
(b) सेलर कॉलर
(c) टेनिस कॉलर
(d) फ्लैट आकार
उत्तर. गोल कॉलर
कागज पर पिन की सहायता से छोटे-छोटे छिद्र बनाने की प्रक्रिया कहलाती है?
(a) गाइडलाइन
(b) परफोरेशन
(c) खटके
(d) कटिंग
उत्तर. परफोरेशन
सीधी लाइनों की तुलना में कम औपचारिक लाइनें हैं?
(a) जिग-जैग लाइनें
(b) तिरछी लाइनें
(c) मुड़ी हुई लाइनें
(d) आड़ी लाइनें
उत्तर. मुड़ी हुई लाइनें
मोनोक्रोमैटिक (Monochromatic) का अभिप्राय चित्रकारी से है जिसमें प्रयुक्त होता है
(a) एक रंग
(b) दो रंग
(c) तीन रंग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. एक रंग
निम्न राज्य में गोला स्टाइल में साड़ी को पहना जाता है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
उत्तर. कर्नाटक
फैब्रिक एवं कल्पना का इण्डियन मास्टर निम्न में से किसे कहा जाता है?
(a) रोहित बल
(b) रितु बेरी
(c) मनीष मल्होत्रा
(d) रॉकी सिंघवी
उत्तर. रोहित बल
क्लच निम्न प्रकार के हैण्डबैग की श्रेणी में आता है?
(a) सजावटी
(b) कार्यात्मक
(c) संरचनात्मक
(d) औपचारिक
उत्तर. सजावटी
वस्त्रों में फॉल्स शोल्डर, हाई वेस्टलाइन इत्यादि का प्रभाव देने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) प्रेरक स्त्रोत
(b) दृष्टिभ्रम
(c) वस्त्रों की फोटोग्राफ
(d) चुस्त फीटिंग
उत्तर. दृष्टिभ्रम
अम्वाभाविक मोटिफ का उदाहरण है
(a) प्लैड
(b) जानवर
(c) गुलदस्ता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. गुलदस्ता
निम्न में वेक्टर आधारित ड्रॉईंग प्रोग्राम (सॉफ्टवेयर) है?
(a) कैड
(b) कोरल ड्रॉ
(c) कम्प्यूटर असिस्टेड
(d) फायरफॉक्स
उत्तर. कोरल ड्रॉ
फैशन डिज़ाइनर को निम्न नाम से भी जाना जाता है
(a) फैशन मर्चेन्डाइजर
(b) फैशन प्रोफेसर
(c) एपरेल डिज़ाइनर
(d) फैशन टेक्निशियन
उत्तर. एपरेल डिज़ाइनर
कपड़ों को धोने के बाद उनके साइज में कमी आने को कहते हैं?
(a) कपड़ों पर धब्बे लगना
(b) कपड़ों का सिकुड़ना
(c) ड्राइक्लीनिंग
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. कपड़ों का सिकुड़ना
लंदन स्थित भित्तिचित्र कलाकार STIK अपने कार्य में क्या उपयोग करते थे?
(a) छड़ी
(b) रंग
(c) पेंसिल
(d) पेन
उत्तर. छड़ी
हैम्प के विशिष्ट गुण हैं
(a) यह बास्ट फाइबर है।
(b) ये सैल्युलोज के बने होते हैं।
(c) इनकी लम्बाई 15 फुट तक होती है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
पशु रेशों में पाया जाता है
(a) प्रोटीन
(b) विटामिन
(c) वसा
(d) खनिज
उत्तर. प्रोटीन
ले – आउट करते समय निम्न बात का ध्यान रखना चाहिए?
(a) इन – लेज
(b) टर्निंग
(c) फेसिंग
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
कौनसा तत्व वस्त्रों में ग्राहक को सर्वाधिक आकर्षित करता है?
(a) रंग
(b) रंग की सघनता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. रंग की सघनता
ऊन प्राप्त किया जा सकता है
(a) भेड़ से
(b) बकरियों से
(c) खरगोश से
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
निम्न को कैच स्टिचड हेम के नाम से भी जाना जाता है?
(a) व्हिपड हेम
(b) हैरिंगबोन हेम
(c) शेल ऐज हेम
(d) स्टिच एवं टर्न हेम
उत्तर. हैरिंगबोन हेम
सीधी लाइनों के साथ निम्न लाइनों को मिलाने पर फिगर लम्बा प्रतीत होता है
(a) जिग-जैग लाइनें
(b) तिरछी लाइनें
(c) आडी लाइनें
(d) खड़ी लाइनें
उत्तर. तिरछी लाइनें
इस पोस्ट में fashion design questions answers ,fashion designing question paper in hindi fashion designing entrance exam sample paper pdf fashion designing question paper answers ,फैशन डिजाइन सॉल्वड प्रश्न पत्र Fashion Designing Sample Paper fashion design interview questions pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.