Question Paper

ITI CHNM Theory – Resource Sharing and Internet Connection

ITI CHNM Theory – Resource Sharing and Internet Connection

कम्प्यूटर डाटा, इन्फॉर्मेशन या हार्डवेयर डिवाइस जो लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) या उद्यम इंट्रानेट से एक्सेस किया जा सकता है, को नेटवर्क रिसोर्सेस भी कहा जाता है। शेयरिंग भी एक इन्टरनेट कनेक्शन है। दो या इससे अधिक कम्यूटरों को एक ही नेटवर्क से जोड़ने के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जाता है। कम्प्यूटर साइंस में, एक शेयर्ड रिसैस, या नेटवर्क शेयरिंग, एक मेजबान कम्प्यूटर होस्ट से दूसरे नेटवर्क पर उपलब्ध कम्प्यूटर रिसैस है। इंटरनेट कनेक्शन शेयरिंग (ICS), इंटरनेट डिवाइसों (जैसे 3G सेल्यूलर सेवा, ब्रॉडबैंड इन्टरनेट गेटवे) के लिए एक्सेस बिंदु के रूप में काम करता है।

ITI CHNM Theory – Resource Sharing and Internet Connection

________ प्रोग्राम अपने आप वेबसाइट से कनेक्ट हो जाते हैं और डाक्यूमेंट्स को डाउनलोड करके उन्हें लोकल ड्राइव पर सेव कर देते हैं।
(A) वेब सर्वर
(B) वेब डाउनलोडिंग यूटिलिटीज़
(C) ऑफलाइन ब्राउज़र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

वेब डाउनलोडिंग यूटिलिटीज़

निम्न में से किस वेबसाइट का उपयोग कीवर्ड के द्वारा अन्य वेबसाइट को सर्च करने के लिए किया जाता है?
(A) सर्च इंजन
(B) सोशल नेटवर्क
(C) राउटर्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

उपरोक्त में से कोई नहीं

http://www.c4learn.com यूआरएल में प्रोटोकॉल किसे कहा जाता है?
(A) .com
(B) www
(C) Alearn
(D) http

Answer

http

जब भी उपयोगकर्ता वेबसाइट खोलता है तो मुख्य पेज _________ कहलाता है।
(A) होम पेज
(B) बैकएंड पेज
(C) डेड एंड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

उपरोक्त में से कोई नहीं

एक डीएनएस (DNS) क्लाइंट कहलाता है –
(A) डीएनएस अपडेटर
(B) डीएनएस रिजोल्वर
(C) डीएनएस हैंडलर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

डीएनएस रिजोल्वर

सर्वर अन्य डोमेन्स के लिए अनुरोधों को हैंडल करता है –
(A) सीधे
(B) रिमोट डीएनएस सर्वर से जुड़कर
(C) यह संभव नहीं है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

उपरोक्त में से कोई नहीं

डीएनएस डेटाबेस में निहित है
(A) सर्वर नाम के रिकार्ड्स तक
(B) होस्टनेम से एड्रेस रिकार्ड्स तक
(C) होस्ट के फर्जी या उपनाम तक
(D) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

यदि एक सर्वर के पास एक होस्ट का नाम पता लगाने के लिए कोई सुराग नहीं है तो –
(A) सर्वर रूट सर्वर से पूछेगा
(B) सर्वर पास के सर्वर से पूछेगा
(C) अनुरोध संभव नहीं है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

सर्वर रूट सर्वर से पूछेगा

एक डोमेन नाम का उपयोग करने के लिए जो कि डोमेन नेम रजिस्टर द्वारा दिया गया है, _______ द्वारा स्वीकृत होता है।
(A) इन्टरनेट आर्किटेक्चर बोर्ड
(B) इन्टरनेट सोसाइटी
(C) इन्टरनेट रिसर्च टास्क फोर्स
(D) नाम और नंबर देने वाली इन्टरनेट कॉरपोरेशन

Answer

नाम और नंबर देने वाली इन्टरनेट कॉरपोरेशन

डोमेन नेम सिस्टम (DNS) को एक क्रमबद्ध ट्री संरचना के रूप में चिन्हित किया जा सकता है जिसमें शीर्ष पर एक नोड और अधिकतम _________ हो सकते हैं।
(A) 128 लेवल
(B) 129 लेवल
(C) 130 लेवल
(D) 131 लेवल

Answer

128 लेवल

नाम शीर्ष पर नोड का डोमेन नाम है –
(A) सब ट्री
(B) मेन ट्री
(C) लास्ट ट्री
(D) बॉटम ट्री

Answer

सब ट्री

डीएनएस क्लाइंट ________ को एड्रेस पास करने से पहले .jhda.edu. जोड़ते हैं।
(A) डीएनएस होस्ट
(B) डीएनएस सर्वर
(C) डीएनएस लेबल
(D) डीएनएस प्राप्तकर्ता

Answer

डीएनएस सर्वर

डीएनएस में उपयोग होने वाले दो तरह के रिकॉर्ड्स है –
(A) प्रश्न रिकॉर्ड
(B) उत्तर रिकॉर्ड
(C) संसाधन रिकॉर्ड
(D) (A) और (C) दोनों

Answer

(A) और (C) दोनों

डीएनएस एक प्रोटोकॉल है जो विभिन्न ________ पर उपयोग किया जा सकता है।
(A) सर्वर
(B) इन्टरनेट
(C) प्लेटफार्म
(D) स्टेज

Answer

स्टेज

फायरवॉल निम्न में से क्या होती है –
(A) एक स्थापित नेटवर्क निष्पादन रेफरेंस प्वाइंट
(B) पब्लिक नेटवर्क से प्राइवेट नेटवर्क को अलग रखने के लिए प्रयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर
(C) मैक्रोज को संक्रमित करने वाला एक वायरस
(D) डाटा ट्रांसमिशन को एन्क्रिप्ट और डिक्रिप्ट करने के लिए प्रयोग की जाने वाली पूर्व निर्धारित एनक्रिप्शन कुंजी

Answer

पब्लिक नेटवर्क से प्राइवेट नेटवर्क को अलग रखने के लिए प्रयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर

डीएनएस में, इन समस्याओं के समाधान के लिए कई कंप्यूटरों के बीच जानकारी वितरित करने वाला कहलाता है
(A) डीएनएस होस्ट
(B) डीएनएस सर्वर
(C) डीएनएस लेवल
(D) डीएनएस प्राप्तकर्ता

Answer

डीएनएस सर्वर

डीएनएस में, पूरे ट्री का एक सटा हुआ हिस्सा कहलाता है –
(A) होस्ट
(B) सर्वर
(C) डोमेन
(D) जोन

Answer

जोन

एक सर्वर जिसके जोन में पूरा ट्री शामिल है कहलाता है –
(A) रूट सर्वर
(B) सब सर्वर
(C) आईपी सर्वर
(D) होस्ट सर्वर

Answer

रूट सर्वर

एक डीएनएस, क्लाइंट/सर्वर प्रोग्राम एक के ________ आईपी एड्रेस का पता लगाने के लिए एक ईमेल प्रोग्राम को सपोर्ट कर सकते हैं।
(A) ईमेल सर्वर
(B) डीएनएस सर्वर
(C) ईमेल प्राप्तकर्ता
(D) डीएनएस प्राप्तकर्ता

Answer

ईमेल प्राप्तकर्ता

एक प्राथमिक सर्वर ________ से सभी जानकारी को लोड करता है-
(A) आईपी फाइल
(B) डिस्क फाइल
(C) होस्ट आईपी
(D) होस्ट सर्वर

Answer

डिस्क फाइल

एक डोमेन नेम स्पेस में अशक्त प्रत्यय (null suffix) परिभाषित करता है –
(A) आईपी
(B) सर्वर
(C) होस्ट
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

उपरोक्त में से कोई नहीं

बाहरी हमले से निजी नेटवर्क को बचाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला तंत्र निम्न में से कौनसा है?
(A) फायरवॉल
(B) एंटीवायरस
(C) डिजिटल सिग्नेचर
(D) फॉर्मेटिंग

Answer

फायरवॉल

डोमेन नेम को हमेशा पढ़ा जाता है –
(A) नोड को रूट से
(B) किसी नोड से रूट
(C) रूट से तल
(D) उपरोक्त सभी

Answer

नोड को रूट से

एक डोमेन ________ का सब ट्री है।
(A) डोमेन नेम स्पेस
(B) पीक्यूडीएन (PQDN)
(C) एफक्यूडीएन (FQDN)
(D) डीएनएस (DNS)

Answer

डोमेन नेम स्पेस

सिस्टम, जिसमें नामों को शीर्ष पर रूट के साथ उल्टे ट्री की संरचना में परिभाषित किया जाता है, कहलाता है –
(A) नेम स्पेस
(B) डोमेन स्पेस
(C) क्रमबद्ध नेम स्पेस
(D) फ्लैट नेम स्पेस

Answer

डोमेन स्पेस

“ट्रेंड माइक्रो (Trend Micro)* क्या है?
(A) एंटी वायरस सॉफ्टवेयर
(B) केवल एक प्रोग्राम
(C) वायरस प्रोग्राम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

एंटी वायरस सॉफ्टवेयर

वायरस जो एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में फैलता है. कहलाता है –
(A) बूट वायरस
(B) मैक्रो वायरस
(C) फाइल वायरस
(D) एंटी वायरस

Answer

मैक्रो वायरस

टाइम बम कब घटित होता है?
(A) एक विशेष लॉजिक और डाटा के दौरान
(B) एक विशेष समय के दौरान
(C) एक विशेष डाटा या समय के दौरान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

एक विशेष डाटा या समय के दौरान

इन्टरनेट ________ का उदाहरण है।
(A) सेल स्विच्ड नेटवर्क
(B) सर्किट स्विच्ड नेटवर्क
(C) पैकेट स्विच्ड नेटवर्क
(D) उपरोक्त सभी

Answer

पैकेट स्विच्ड नेटवर्क

फायरवॉल्स को को ______ _____ब्लॉक करने के लिए अनुरूप बनाया जा सकता है।
(A) UDP ट्रैफिक
(B) TCP ट्रैफिक
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) उपरोक्त सभी

Answer

UDP ट्रैफिक

ब्रॉडबैण्ड आईएसडीएग लगभग का डाटा दर हेण्डल करता है।
(A) 64 केबीपीएस
(B) 100 एमबीपीएस
(C) 5.4 एमबीपीएस
(D) 2.048 एमबीपीएस

Answer

64 केबीपीएस

निम्न में से कौनसी एक सोशल नेटवर्क साइट नहीं है
(A) फेसबुक
(B) ट्विटर
(C) गूगल +
(D) क्रोग

Answer

क्रोग

निम्न में से विडियो कॉलिंग एक कौन सा हैं-
(A) स्काइप
(B) टैंगो
(C) व्हाट्स एप
(D) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

जब आप किसी नेटवर्क को 12पोर्ट स्विच में सेगमेंट करते हैं तो कितने प्रॉडकास्ट डोमेन्स की आवश्यकता पड़ती है?
(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D) 12

Answer

1

नाम ही इंटरनेट का आर्किटेक्चर बताता है। यह “इंटर-नेटवर्किंग (Inter-Networking)” का अनुवाद है। यह डिजाइन स्टैण्डर्ड TCP/IP प्रोटोकॉल (standard TCP/IP protocol) की विशेषताओं पर आधारित है। TCP/IP प्रोटोकॉल दो नेटवर्क्स (networks) को जोड़ने के लिए बनाया गया है, लेकिन इन दोनों नेटवर्क्स का हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और तकनीकी डिजाइन अलग हो सकता है।

वास्तव में, इन्टरनेट टेक्निकल आर्किटेक्चर एक बहुआयामी नदी प्रणाली की तरह दिखता है जो छोटे सहायक नदियों और मध्यम आकार की धाराओं को बड़ी नदी में भेजती है। ज्यादातर छोटे स्थानीय इंटरनेट सेवा प्रदाता मध्यम आकार के क्षेत्रीय नेटवर्क से जुड़े होते हैं। क्षेत्रीय नेटवर्क बड़े राष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े होते हैं, जो बाद में इन्टरनेट बैकबोन पर बड़े बैंडविड्थ नेटवर्क से जुड़े होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button