Question Paper

ITI CHNM Theory Word Processing Question Answer In Hindi

ITI CHNM Theory Word Processing Question Answer In Hindi

सभी कंप्यूटर एप्लीकेशनों में वर्ड प्रोसेसिंग या शब्द संसाधन आवश्यक और आम है। वर्ड प्रोसेसिंग का अर्थ है शब्दों पर आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रक्रियाएं करना, जिसमें सभी प्रकार के लिखित कार्य शामिल हैं। वर्ड प्रोसेसिंग करने के लिए एक कंप्यूटर में वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर होना आवश्यक है।

वर्ड प्रोसेसर आपको आवश्यकतानुसार कोई डॉक्यूमेंट बनाने, डिस्क में इलेक्ट्रॉनिक रूप में संग्रहित करने, स्क्रीन पर दर्शाने, की-बोर्ड कुंजियों या किसी उपयुक्त कमाण्ड या आदेश की सहायता से संशोधित करने तथा प्रिन्टर की सहायता से प्रिंट करने की क्षमता देता है।

ITI CHNM Theory Word Processing Question Answer In Hindi

वर्ड प्रॉसेसिंग सॉफ्टवेयर में त्रुटियों की जांच के लिए प्रयुक्त होने वाली कमांड कहलाती है।
(a) मेल मर्ज
(b) स्पेलिंग एवं ग्रामर
(c) प्रूफिंग
(d) टेबल

Answer

स्पेलिंग एवं ग्रामर

वर्ड प्रॉसेसिंग सॉफ्टवेयर में टेक्स्ट को सेलेक्ट करने का अर्थ है, …….. को सेलेक्ट करना।
(a) एक शब्द
(b) एक पूरा वाक्य
(c) पूरा डॉक्युमेंट
(d) उपरोक्त में से कुछ भी

Answer

उपरोक्त में से कुछ भी

F8 कुंजी तीन बार दबने से क्या सेलेक्ट हो जाता है?
(a) एक शब्द
(b) एक वाक्य
(c) एक पैराग्राफ
(d) पूरा डकोमेंट

Answer

एक वाक्य

कॉपीराइट सिंबल बनाने के लिए आप किस शॉर्टकट कुंजी को दवाएंगे?
(a) Alt + Ctrl+C
(b) Alt+C
(c) Ctrl+C
(d) Ctrl+Shift+C

Answer

Alt + Ctrl+C

टूल बार की फॉर्मेटिंग करते समय फांट साइज टूल में सबसे छोटा तथा सबसे बड़ा फांट साइज कितना है?
(a) 8 तथा 72
(b) 8 तथा 64
(c) 12 तथा 72
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

8 तथा 72

निम्न में से क्या वर्ड प्रॉसेसर्स के लिए ग्राफिक्स सेल्यूशन है?
(a) क्लिप आर्ट
(b) वल्र्ड आर्ट
(c) ड्रॉप कैप
(d) उपरोक्त सभी

Answer

क्लिप आर्ट

तारीख और समय ……. पर प्रदर्शित होता है।
(a) टास्कबार
(b) स्टेटस बारे
(c) सिस्टम ट्रे
(d) लौंच पैड

Answer

टास्कबार

गटर पोजिशन को निम्नलिखित स्थान में सेट किया जाता है।
(a) बांयी और दांयी
(b) बांयी और शीर्ष
(c) बांयी और आधार
(d) केवल बांयी

Answer

बांयी और शीर्ष

वर्तनी की जांच करने के लिए किस फंक्शन ‘की’ को दबाएंगे
(a) F5
(b) F6
(c) F7
(d) F8

Answer

F7

वर्ड फाइल का विस्तार क्या होता है?
(a) DOT
(b) TXT
(c) FIL
(d) DOC

Answer

DOC

एक माइक्रोसॉफ्ट विंडो एक ……. होता है।
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) ग्राफिक प्रोग्राम
(c) वर्ड प्रोसेसिंग
(d) डाटाबेस

Answer

ऑपरेटिंग सिस्टम

क्लोजिंग वर्ड विंडो का प्रयोग किये बिना युजर किसी वर्डडॉक्यूमेन्ट को कैसे बंद करते हैं
(a) टाइटल बार पर स्थित क्लोज बटन पर क्लिक करके
(b) टाइटल बार पर स्थित EJ मिनिमम बटन पर क्लिक करके
(c) ऑफिस मेन्यू के क्लोज कमांड पर क्लिक करके
(d) फाइल मेन्यू पर एग्जिट पर क्लिक करके

Answer

ऑफिस मेन्यू के क्लोज कमांड पर क्लिक करके

इन्सर्ट मोड और ओवरटाइप के बीच में स्विच करने के लिए
(a) इन्सर्ट मेन्यू पर कैप्शन क्लिक करेंगे
(b) स्टेटस बार पर स्थित OVR स्टेटस इंडिकेटर पर उक्न मिलकरेंगे
(c) इन्सर्ट मेन्यू पर स्थित टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करेंगे
(d) रटेटस बार पर स्थित INS स्टेटस इंडिकेटर पर डबल क्लिक| करेंगे

Answer

स्टेटस बार पर स्थित OVR स्टेटस इंडिकेटर पर उक्न मिलकरेंगे

पुल-उन फाइल मेन्यू में कौन से विकल्प का प्रयोग MS Wordकी किसी छाल को बंद करने के लिए किया जाता है?
(a) न्यू
(b)किव्ट
(c) क्लोज
(d) एग्जिट

Answer

क्लोज

किसी डॉक्यूमेन्ट को नए नाम से सेव करने के लिए इनमें सेका प्रयोग करेंगे
(a) Ctrl+S दबायेंगे
(b) क्लिक फाइल, सेव
(c) क्लिक टूल्स, ऑप्शन, सेव
(d) क्लिक फाइल, सेव एज

Answer

क्लिक फाइल, सेव एज

MS Word एप्लीकेशन को यूजर इस तरीके से बंद नहीं कर सकते
(a) फाइल मेन्यू का चयन करने के बाद सब मेन्यू से एग्जिट करके
(b) Alt +F4 दबाकर
(c) टाइटल बार पर [8] बटन क्लिक करके
(d) फाइल मेन्यू से सब मेन्यू का चयन करके

Answer

फाइल मेन्यू से सब मेन्यू का चयन करके

फुटर में पेज संख्या इन्सर्ट करने पर यह यूजर को 1 प्रतीत होताहै लेकिन यूजर इसे a देखना चाहते हैं। यूजर इसे कैसे कर सकते हैं?
(a) फॉर्मेट मेन्यू में जाकर बुलेट्स और नंबरिंग का चयन करें औरआवश्यक सेटिंग करें
(b) इन्सर्ट मेन्यू में जाकर पेज संख्या और स्पेसिफाई नेसेसरीसेटिंग का प्रयोग करें
(c) पेज संख्या फॉर्मेट टूल पर क्लिक करें तथा स्पेसिफाई रिक्वायर्डसेटिंग का प्रयोग करें
(d) उपरोवत सभी

Answer

पेज संख्या फॉर्मेट टूल पर क्लिक करें तथा स्पेसिफाई रिक्वायर्डसेटिंग का प्रयोग करें

यदि यूजर को एक जैसे फॉर्मेट को कई जगह पेस्ट करना हो तोयूजर क्या करेंगे’
(a) फॉर्मेट पेंटर पर क्लिक करेंगे तथा ‘Alt की दबाकर कई जगहपेस्ट करते रहेंगे।
(b) फॉर्मेट पेंटर पर डबल क्लिक करेंगे तब कई जगह पेस्ट करतेरहेंगे
(c) फॉर्मेट पेंटर पर क्लिक करेंगे तथा ‘Ctrl की’ दबाकर कई जगहपेस्ट करते रहेंगे
(d) उपरोक्त सभी

Answer

फॉर्मेट पेंटर पर डबल क्लिक करेंगे तब कई जगह पेस्ट करतेरहेंगे

Ctrl +0 से क्या होता है?
(a) डॉक्यूमेन्ट सेव होता है।
(b) डॉक्यूमेन्ट प्रिंट होता है।
(c) डॉक्यूमेन्ट बंद होता है।
(d) डॉक्यूमेन्ट खुलता है

Answer

डॉक्यूमेन्ट खुलता है

किसी डॉक्यूमेंट में स्पेलिंग (वर्तनी) की जांच करने के लिए इनमेंसे किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) F7
(b) Shift + F 7
(c) Ctrl+F7
(d) Alt + F 7

Answer

F7

इस पोस्ट में आपको ms word mcq questions with answers,ms office objective questions,ms word multiple choice questions,ms word quiz questions and answers,microsoft word objective questions से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button