Question Paper

Automobile Questions For DRDO Motor Mechanic Paper

Automobile Questions For DRDO Motor Mechanic Paper

DRDO मोटर मैकेनिक पेपर के लिए ऑटोमोबाइल प्रश्न – DRDO विभाग में Motor Mechanic डिपार्टमेंट के अंतर्गत Automobile जैसी ट्रेड से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं तो जिन विद्यार्थियों ने ऑटोमोबाइल ट्रेड से आईटीआई का डिप्लोमा किया है वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है और जिस विद्यार्थी ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है और इसकी तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ऑटोमोबाइल ट्रेड से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर Automobile के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .


“डीजल इंजनों में ऊष्मा का निर्माण होता है।” इनमें से कौन-सा इस कथन से सम्बन्धित है?
(a) डीजल इंजन में ऊष्मा उत्पन्न नहीं होती है
(b) डीजल इंजन में दहन के फलस्वरूप ऊष्मा उत्पन्न होती है
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. डीजल इंजन में दहन के फलस्वरूप ऊष्मा उत्पन्न होती है

ओवर ड्राइव यूनिट किस गियर में एंगेज किया जाता है
(a) रिवर्स गियर
(b) पहला गियर
(c) टाप गियर
(d) तीसरा गियर

उत्तर. टाप गियर

कार्बुरेटर में मेन जेट किसमें खुलता हैं?
(a) थ्रॉटल वाल्व
(b) फ्लोट चैम्बर
(c) एयर हॉर्न
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. एयर हॉर्न

रेडिएटर प्रायः किस मेटल के बने होते हैं?
(a) पीतल
(b) लोहा
(c) जिंक
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. पीतल

एक वाहन में ऑल्टरनेटर का कार्य होता है :
(a) करेंट को मापना
(b) वोल्टेज को मापना
(c) बैटरी को डिस्चार्ज करना
(d) बैटरी को चार्ज करना

उत्तर. बैटरी को चार्ज करना

इनमें से किसका उद्यमों में व्यापक रूप से प्रयोग किया जाता
(a) प्रक्रमों
(b) ऊर्जा सेवाओं
(c) (a) और(b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. (a) और(b) दोनों

बेलनाकार वस्तुओं को पकड़ने के लिए ‘V’ ब्लॉक का प्रयोग किया जाता है। इसे बने ‘V’ ग्रूव (‘V’ groove) का कोण होता है
(a) 60°
(b) 120°
(c) 90°
(d) 45°

उत्तर. 90°

फ्लक्स के रूप में प्रयोग होता है
(a) जिंक क्लोराइड
(b) जिंक ऑक्साइड
(c) जिंक सल्फेट
(d) जिंक

उत्तर. जिंक क्लोराइड

इनमें से कौन-सी कम्पनी कॉमेट बसों का निर्माण करती है?
(a) हिन्दुस्तान मोटर्स
(b) टेल्को
(c) आयशर
(d) अशोका लीलैण्ड

उत्तर. अशोका लीलैण्ड

एक विशेष मध्यम गति 4-स्ट्रोक साइकिल डीजल इंजन में इनलैट वाल्व…………….है
(a) ऊपरी निष्क्रिय केन्द्र से पूर्व 20° पर खुलता है एवं निचले निष्क्रिय केन्द्र के उपरांत 35° पर बंद होता
(b) ऊपरी निष्क्रिय केन्द्र पर खुलता है एवं निचले निष्क्रिय केन्द्र पर बन्द होता है।
(c) ऊपरी निष्क्रिय केन्द्र के उपरांत 10° पर खुलता है एवं निचले निष्क्रिय केन्द्र से पूर्व 20° पर बंद होता
है।
(d) कंहीं पर भी खुल एवं बंद हो सकता है।

उत्तर. ऊपरी निष्क्रिय केन्द्र से पूर्व 20° पर खुलता है एवं निचले निष्क्रिय केन्द्र के उपरांत 35° पर बंद होता

सन व्हील किस प्रकार के गियर बॉक्स में प्रयोग किया जाता है?
(a) प्लेनेटरी
(b) सिन्क्रोमेश
(c) कॉन्स्टैन्ट
(d) स्लाइडिंग मेश

उत्तर. प्लेनेटरी

ट्रांसमिशन सिस्टम में गियर बॉक्स के बाद लगी रहती है
(a) प्रोपैलर शॉफ्ट
(b) गियर बॉक्स
(c) डिफ्रैंशियल
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. प्रोपैलर शॉफ्ट

निम्नलिखित में किसकी दक्षता अधिक होती है?
(a) एअर कूलिंग
(b) वाटर कूलिंग
(c) दोनों की बराबर होती है
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. वाटर कूलिंग

अल्टरनेटर के दोनों ब्रुशेज………..के साथ इलेक्ट्रिकल संपर्क बनाते हैं।
(a) स्टेटर
(b) कम्यूटेटर
(c) रोटर के ‘N’ और ‘S’ पोल्स
(d) स्लिप रिंग्स

उत्तर. कम्यूटेटर

अनेक उद्यमीय प्रक्रमों में इनमें से किसकी आवश्यकता होती
(a) ऊष्मा
(b) यान्त्रिक शक्ति
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों

निम्नलिखित में से सर्फेस गेज कौन-सा कार्य नहीं करता है?
(a) किसी किनारे के समान्तर लाइन खींचना
(b) किसी सतह के समान्तर लाइन खींचना
(c) किसी जॉब को फोर-जॉ चक पर सेन्टर करना
(d) किसी जॉब की लेथ पर दृढ़ता से पकड़ना

उत्तर. किसी जॉब की लेथ पर दृढ़ता से पकड़ना

जल शीतलन प्रणाली में पानी को किस प्रकार की व्यवस्था में ठण्डा रखा जाता है?
(a) रेडिएटर से
(b) फिन्स से
(c) वाटर जैकेटों से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. रेडिएटर से

टायरों की हवा मापी जाती है
(a) फिलर गेज द्वारा
(b) प्रेशर गेज द्वारा
(c) टेम्परेचर गेज द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. प्रेशर गेज द्वारा

अन्तः क्षेपक (injector) द्वारा कितने दबाव से डीजल स्प्रे होता है?
(a) 1500 से 2000 पौण्ड प्रति वर्ग इंच
(b) 1000 से 1200 पौण्ड प्रति वर्ग इंच
(c) 500 से 1000 पौण्ड प्रति वर्ग इंच
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. 1500 से 2000 पौण्ड प्रति वर्ग इंच

स्टार्टर मोटर में ड्राइव मैकेनिज्म रिंग गियर के साथ –
(a) जुड़ता-टूटता है
(b) संयोजित रहता है
(c) कभी नहीं मिलता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. जुड़ता-टूटता है

विश्व तथा भारत स्तर पर वाहनों में उत्सर्जन की क्या स्थिति
(a) तटस्थ (stable)
(b) अनुकूल (favourable)
(c) प्रतिकूल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. अनुकूल (favorable)

स्टार्टिंग मोटर के इंजन को प्रचलित न कर पाना, इनमें से कैसा दोष हैं?
(a) डैड बैटरी
(b) संयोजन सम्बन्धी
(c) वायरिंग सम्बन्धी
(d) ये सभी

उत्तर. ये सभी

इनमें इनटेक प्रणाली का अवयव है
(a) इनलेट मैनीफोल्ड
(b) एयर क्लीनर
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों

ल्यूब ऑयल की सतह का पता लगाया जाता है
(a) पता लगाने की जरूरत नहीं है
(b) डायल गेज के द्वारा
(c) डिपस्टिक से
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. डिपस्टिक से

निकेल-आयरन सेल होता है
(a) गीला सेकण्डरी सेल
(b) शुष्क प्राथमिक सेल
(c) गीला प्राथमिक सेल
(d) शुष्क द्वितीयक सेल

उत्तर. गीला सेकण्डरी सेल

तापमान सेन्सर का प्रयोग निम्न में से किसके तापमान को ज्ञात करने के लिए किया जाता है?
(a) इनटेक तापमान
(b) चार्ज वायु तापमान
(c) शीतक तापमान
(d) इनमें सभी

उत्तर. इनमें सभी

चेन स्लिगों का इस्तेमाल …………. के लिए किया जाता है
(a) हल्के भारों
(b) भारी भारों
(c) मध्यम भारों
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर. भारी भारों

भारी वाहनों के लिए किसे प्राथमिकता दी जाती है?
(a) ढलित पहिए
(b) गढ़े हुए पहिए
(c) (a) व(b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. गढ़े हुए पहिए

एस.यू. इलेक्ट्रिकल फ्यूल पंप का कौन-सा मुख्य भाग है?
(a) पंप बॉडी
(b) नॉन रिटर्न वाल्व
(c) डायाफ्राम
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. उपरोक्त सभी

लुब्रीकेशन पद्धति में तेल का प्रैशर सेट की हुई सीमा से बढ़ गया है। निम्नलिखित में से किस कम्पोनेंट से तेल सम्प में वापस चला जाता है?
(a) प्रैशर रिलीफ वॉल्व
(b) वाई पास वॉल्व
(c) ऑयल फिल्टर
(d) ऑयल पम्प

उत्तर. प्रैशर रिलीफ वॉल्व

वाहन आरम्भ व प्रयोग करने पर उसमें क्या होता है?
(a) झटके
(b) कम्पन
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. a और b दोनों

एक किलोमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं?
(a) 1000
(b) 10000
(c) 100000
(d) 1000000

उत्तर. 1000000

जोड़ बनाते समय किनारों की साज-सज्जा के दौरान ऊपर खाली स्थानों को भरने में इनमें से किसका उपयोग किया जाता
(a) फिलर-रॉड
(b) फ्लक्स
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. फिलर-रॉड

‘कनेक्टर’ प्रयोग किया जाता है
(a) किसी तार/केबल की लम्बाई बढ़ाने हेतु
(b) ट्यूबलाइट चोक संयोजित करने हेतु
(c) विद्युत इस्तरी संयोजित करने हेतु
(d) उपरोक्त सभी कार्यों हेतु

उत्तर. उपरोक्त सभी कार्यों हेतु

निम्नलिखित में कौन बॅकशॉफ्ट तथा कैमशॉफ्ट के लिए Housing का काम करता है?
(a) बॅक केस
(b) सिलेंडर लाइनर
(c) पिस्टन रिंग
(d) पिस्टन पिन

उत्तर. बॅक केस

अन्तःदहन गैसीय इंजन इनमें से किसका ईधन रूप में । उपयोग करता है?
(a) कोल गैस
(b) बायो गैस
(c) प्राकृतिक गैस
(d) उपरोक्त गैस

उत्तर. उपरोक्त गैस

ऑटोमोबइल वाहनों में पहियों की संख्या आधारित होती है
(a) वाहन की कीमत पर
(b) इंजन की क्षमता पर
(c) वाहन के भार पर
(d) पहियों के नाम पर

उत्तर. वाहन के भार पर

इंजेक्शन प्रेशर अधिक होने का कारण हो सकता है
(a) नॉजल वाल्व कटा होना
(b) नॉजल वाल्व जाम होना
(c) नॉजल की स्प्रिंग टूटी होना
(d) एयर लॉक होना

उत्तर. नॉजल वाल्व जाम होना

वाहनों में लैम्पों का कभी तेज तथा कभी धीमे जलने का कारण निम्न में से कौन-सा नहीं है?
(a) बैटरी कमजोर होना
(b) लैम्प संयोजनों का ढीला होना
(c) बैटरी का आवेशित होना
(d) तारों का टूटा या ढीला होना

उत्तर. बैटरी का आवेशित होना

ट्रैक्टर के व्यवस्थित उपयोग में इनमें से क्या प्रयुक्त किया जाता है?
(a) अन्त: ग्राही प्रणाली
(b) उत्सर्जन प्रणाली
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों

माइक्रोमीटर में रैचेट स्टाप सहायक होता है –
(a) प्रैशर को कंट्रोल करने के लिए
(b) स्पिण्डल को लॉक करने के लिए
(c) जीरो ऐरर को समायोजित करने के लिए
(d) वर्कपीस को पकड़ने के लिए

उत्तर. प्रैशर को कंट्रोल करने के लिए

निम्न में से लॉकिंग नट कौन-सा है?
(a) विंग नट
(b) फ्लैन्ज्ड नट
(c) कैसल नट
(d) कैपस्टन नट

उत्तर. कैसल नट

इंजन वाल्व किस धातु के बने होते हैं?
(a) कास्ट आयरन
(b) आस्टेनाइटिक स्टेनलेस स्टील
(c) विशेष अलॉय स्टील
(d) ‘b’ तथा ‘c’ दोनों

उत्तर. ‘b’ तथा ‘c’ दोनों

डीजल इंजन में डीजल जलता है
(a) स्पार्क प्लग द्वारा
(b) इंजेक्टर द्वारा
(c) कम्प्रेसन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. कम्प्रेसन द्वारा

निम्नलिखित में से कौन-सा व्हील असेम्बली के अन्तर्गत आते हैं?
(a) हब, स्पोक
(b) रिम, टायर
(c) ट्यूब
(d) ये सभी

उत्तर. ये सभी

स्पार्क प्लग का गैप कितना रखा जाता है?
(a) 0.25 मिमी से 0.1 मिमी
(b) 0.5 मिमी से 0.2 मिमी
(c) 0.6 मिमी
(d) 0.3 मिमी से 0.7 मिमी

उत्तर. 0.3 मिमी से 0.7 मिमी

उत्सर्जन मापदंड, एक वाहन द्वारा स्वीकृत प्रदूषकों के स्तर हैं। पेट्रोल इंजनों से निकलने वाले उत्सर्जनों को………..के द्वारा मापा जाता है।
(a) गैस डिटेक्टर
(b) गैस एनालाइजर
(c) गैस मीटर
(d) गैस इग्नाइटर

उत्तर. गैस एनालाइजर

इंजीनियरिंग उद्योग में सबसे अधिक प्रयोग होने वाला अस्थायी बन्धक निम्न में से कौन सा है?
(a) सोल्डर जोड़
(b) स्क्रू
(c) बोल्ट
(d) चाबी

उत्तर. बोल्ट

ड्रिल स्लीव का प्रयोग तब किया जाता है जब ड्रिल की टेपर शैक
(a) मशीन के स्पिण्डल की अपेक्षा छोटी होती है
(b) मशीन के स्पिण्डल की अपेक्षा बड़ी होती है
(c) मशीन के स्पिण्डल के बराबर होती है
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर. मशीन के स्पिण्डल की अपेक्षा छोटी होती है

एक इलेक्ट्रिक सर्किट में…………अधिक होने से फ्यूज उड़ जाता है।
(a) शॉर्ट सर्कट के कारण वोल्टेज
(b) शॉर्ट सर्कट के कारण करेंट का बहाव
(c) ओपन सर्कट के कारण वोल्टेज
(d) ओपन सर्कट के कारण करेंट का बहाव

उत्तर. शॉर्ट सर्कट के कारण करेंट का बहाव

मैरीन इंजन की शीतलन प्रणाली में वाटर जैकटों में उपस्थित जल को निरन्तर……………के द्वारा ठण्डा किया जाता है
(a) समुद्री वायु
(b) समुद्री बर्फ
(c) समुद्री जल
(d) ये सभी

उत्तर. समुद्री जल

क्लच शॉफ्ट से शक्ति स्थानांतरित की जाती है
(a) गियर बॉक्स
(b) विभेदक गियर
(c) प्रोपेलर शॉफ्ट
(d) रियर एक्सल

उत्तर. गियर बॉक्स

ब्रेक पैडेल एडजस्ट किए जाते है
(a) ब्रेक लगाने के लिए
(b) कम शक्ति लगाने के लिए
(c) मैकेनिकल लीवरेज प्राप्त करने के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. कम शक्ति लगाने के लिए

कार के निकास से निकलने वाले प्रदूषकों को कम करने के लिए प्रयुक्त विशेष फिल्टर कहलाते हैं
(a) वॉटर जैकेट
(b) निकास मैनिफोल्ड
(c) कैटालाइटिक कन्वर्टर
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. कैटालाइटिक कन्वर्टर

इग्नीशन क्वायल के सेकेण्ड्री वाइंडिंग में होते हैं।
(a) हैवी तार के कई चक्कर
(b) फाइन तार के कई चक्कर
(c) हैवी तार के थोड़े से चक्कर
(d) फाइन तार के थोड़े से चक्कर

उत्तर. फाइन तार के कई चक्कर

SIAM वर्गीकरण के अनुसार आल्टो, वैगन आर, जैन, i10, ए-स्टार, 120, पालियो, इंडिका कारें ………… खंड के अंतर्गत आती हैं।
(a) मिनी
(b) कम्पैक्ट
(c) मिड साइज
(d) एक्जिक्यूटिव

उत्तर. कम्पैक्ट

कीलें निकालने के लिए प्रयोग होता है
(a) स्लिप ज्वाइंट प्लास
(b) पिन्सर
(c) लॉन्ग नोज प्लास
(d) वाइस ग्रिप प्लास

उत्तर. पिन्सर

टेपर गैंक डिलों में साइज पर आधारित विभिन्न प्रकार का मोर्स टेपर दिया जाता है। मोर्स टेपर नम्बर-1 किस साइज में होता
(a) 10 मिमी
(b) 20 मिमी
(c) 30 मिमी
(d) 40 मिमी

उत्तर. 10 मिमी

निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ, अर्द्ध-चालक की भाँति प्रयोग किया जाता है?
(a) ताँबा
(b) प्लास्टिक
(c) सिलिकॉन
(d) पीतल

उत्तर. ताँबा

मल्टी प्लेट क्लच में…………होता है।
(a) क्लच प्लेट का व्यास ज्यादा होता है
(b) क्लच प्लेट की संख्या अधिक होती है
(c) प्रेशर प्लेट किसी भी आकार की प्रयोग होती है
(d) ज्यादा टेंशन की स्प्रिंग का प्रयोग करते हैं

उत्तर. क्लच प्लेट की संख्या अधिक होती है

कार्बुरेटर को लगाया जाता है
(a) फ्यूल टैंक में
(b) फ्यूल पंप में
(c) इनलैट मैनीफील्ड के ऊपर
(d) इन्जैक्टर के साथ

उत्तर. इनलैट मैनीफील्ड के ऊपर

रेडिएटर साफ करने के लिए प्रयोग करते हैं
(a) रिवर्स फ्लशिंग
(b) स्ट्रेट फ्लशिंग
(c) राउण्ड फ्लशिंग
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. रिवर्स फ्लशिंग

वाष्प-टरबाइन चलित आल्टरनेटर्स को प्रायः…… घूर्णन गति पर कार्य करने योग्य बनाया जाता है।
(a) उच्च
(b) मध्यम
(c) निम्न
(d) उच्च अथवा निम्न दोनों

उत्तर. .उच्च

विश्व भर में दूसरा सबसे बड़ा दुपहिया वाहन निर्माता देश इनमें से कौन है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) कोरिया

उत्तर. भारत

कार्यखण्ड का फाइनल साइज तैयार करने के लिए आप किस फाइल का प्रयोग करेंगे?
(a) बास्टर्ड फाइल
(b) डबल कट फाइल
(c) सिंगल फाइल
(d) डेड स्मूथ फाइल

उत्तर. डेड स्मूथ फाइल

निम्नलिखित में से किस धातु को रीमिंग करते समय कूलेंट की आवश्यकता नहीं होती है –
(a) एल्युमीनियम
(b) कास्ट आयरन
(c) कॉपर
(d) स्टील

उत्तर. कास्ट आयरन

रेसीप्रोकेटिंग इंजन की अपेक्षा बैंकिल रोटरी इंजन का आकार होता है
(a) बड़ा
(b) छोटा
(c) बराबर
(d) कुछ कहा नहीं जा सकता

उत्तर. छोटा

डीजल इंजन में डीजल जलता है-
(a) स्पार्क प्लग द्वारा
(b) इन्जेक्टर द्वारा
(c) कम्प्रेशन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. कम्प्रेशन द्वारा

यदि किसी बड़े गियर द्वारा छोटे गियर को घुमाया जाये तो छोटे गियर में बड़े गियर की अपेक्षा चाल होगी
(a) अधिक
(b) समान
(c) कम
(d) बिल्कुल भी नहीं

उत्तर. अधिक

काबुरेटर में अलग-अलग हवा तथा पेट्रोल के कई मार्ग बनाए जाते हैं। वे क्या कहलाते हैं?
(a) मेन जेट
(b) वेन्चुरी
(c) काबुरेटर सर्किट
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. काबुरेटर सर्किट

वाटर कूलिंग सिस्टम में पानी के बहाव को नियंत्रित करने के लिए एक वाल्व लगा रहता है, जिसे कहते हैं
(a) पम्प
(b) फिन्स
(c) रेडियेटर
(d) थर्मोस्टेट वाल्व

उत्तर. थर्मोस्टेट वाल्व

एक अल्टरनेटर को प्रायः इंजन की………..फिट किया जाता
(a) फ्रंट साइड पर
(b) रियर साइड पर
(c) सेंटर में
(d) बॉटम साइड में

उत्तर. फ्रंट साइड पर

इनमें से किसका विभिन्न उद्यम अपनी सुविधा व उपयोग के लिए उत्पादन करते हैं?
(a) भाप
(b) विद्युत
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों

जॉब की चिह्नन सर्फेस प्लेट पर रखकर की जाती है, उस समय हम रैफरेंस सर्फेस लेते हैं
(a) जॉब की शीर्ष सफेंस को
(b) चिह्न सफेंस प्लेट को
(c) जॉब सर्फेस अक्ष को
(d) जॉब की ड्रॉइंग को

उत्तर. चिह्न सफेंस प्लेट को

स्वर्णकारों द्वारा प्रयुक्त ब्रेजन विधि निम्न में से कौन- सी
(a) ब्लो पाइप ब्रेजन
(b) भट्ठी ब्रेजन
(c) टॉर्च ब्रेजन
(d) निर्वात ब्रेजन

उत्तर. निर्वात ब्रेजन

बुलेट नामक मोटर साइकिल का उत्पादक इनमें से कौन है?
(a) यामाहा
(b) एस्कॉर्ट्स
(c) हीरो
(d) एनफील्ड इण्डिया

उत्तर. एनफील्ड इण्डिया

चार स्ट्रोक इंजन में एक चक्र पूर्ण होता है
(a) फ्रैंक शाफ्ट की एक परिक्रमा में
(b) फ्रैंक शाफ्ट की दो परिक्रमा में
(c) फ्रैंक शाफ्ट की तीन परिक्रमाओं में
(d) फ्रैंक शाफ्ट की चार परिक्रमाओं में

उत्तर. फ्रैंक शाफ्ट की दो परिक्रमा में

ओवर ड्राइव यूनिट किस गियर ऐंगेज में किया जाता है?
(a) रिवर्स गियर
(b) पहला गियर
(c) टॉप गियर
(d) तीसरा गियर

उत्तर. टॉप गियर

गियर बॉक्स एवं डिफ्रन्शियल को निम्नलिखित में कौन जोड़ती है?
(a) ट्रांसमिशन
(b) हाइड्रोलिक शॉफ्ट
(c) प्रोपेलर शॉफ्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. प्रोपेलर शॉफ्ट

‘इंजन का तापमान सामान्य रहना चाहिए।” इस कथन से क्या आशय है?
(a) शीतलन प्रणाली का प्रयोग करके इंजन का तापमान सामान्य बनाया जाता है
(b) स्नेहन प्रणाली का प्रयोग करके इंजन का तापमान सामान्य बनाया जाता है
(c) हवा द्वारा इंजन को ठण्डा नहीं किया जा सकता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. शीतलन प्रणाली का प्रयोग करके इंजन का तापमान सामान्य बनाया जाता है

इस पोस्ट में आपको automobile questions in hindi automobile question bank pdf, automobile quiz questions and answers , automobile engineering 1000 questions answers pdf in hindi, DRDO Automobile Engineering Question Paper ऑटोमोबाइल के पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ऑटोमोबाइल सवाल और जवाब Automobile Interview Questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button