Fitter Trade Question Paper In Hindi
फिटर ट्रेड प्रश्न पत्र इन हिंदी – ITI Fitter Trade परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप ITI Fitter की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए मॉक टेस्ट ऑनलाइन फ्री टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम Fitter Trade Question Paper के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि यह प्रश्न पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.
1. साइन बार का प्रयोग किया जाता है
(A) होल्स का व्यास मापने के लिए
(B) टेपर जॉब का कोण ज्ञात करने के लिए
(C) ड्रिलिंग के लिए जॉब की लेवलिंग के लिए
(D) थ्रेड की प्रोफाइल चेक करने के लिए
उत्तर. टेपर जॉब का कोण ज्ञात करने के लिए
2. उत्पादन विधि के स्वाभाविक ऐक्शन के कारण सरफेस टेक्सचर में बननेवाली विषमता को कहते हैं
(A) रफनेस
(B) ड्राइनेस
(C) बेवीनस
(D) सेकण्ड्री टेक्सचर
उत्तर. रफनेस
3. सरफेस की क्वालिटी को शीर्घता से चेक करने की एक विधि में फिनिश की हुई सरफेस की स्टैण्डर्ड कम्पेरिजन प्लेटों या सरफेस टेक्सचर स्टैण्डर्ड का प्रयोग किया जाता है। “सरफेस टेक्सचर स्टैण्डर्ड’ के सेट में होती है
(A) 24 प्लेटें
(B) 20 प्लेटें
(C) 22 प्लेटें
(D) 28 प्लेटें
उत्तर. 20 प्लेटें
4. कास्ट आयरन में ड्रिलिंग करते समय कौनसा कुलेंट प्रयोग किया जाता है
(A) सोल्युबल ऑयल
(B) आवश्यकता नहीं
(C) सोडा वाटर
(D) कटिंग ऑयल
उत्तर. आवश्यकता नहीं
5. नम्बर ड्रिल का नम्बर क्या होता है?
(A) 1-10
(B) 1-100
(C) 20-40
(D) 1-80
उत्तर. 1-80
6. ग्रेड-बी वाले ‘वी’ ब्लॉक की धातु होती है
(A) रॉट आयरन
(B) क्लोज्ड गेन कास्ट आयरन
(C) माइल्ड स्टील
(D) हाई स्पीड स्टील
उत्तर. क्लोज्ड गेन कास्ट आयरन
7. साइन बार की साइडों पर सुराख बनाने का उद्देश्य होता है
(A) आसानी से प्रयोग में लाने के लिए
(B) जॉब का कलेम्प करने के लिए
(C) डिस्टार्शन रोकने के लिए।
(D) सरफेश कान्टेक्ट में कमी लाने के लिए
उत्तर. जॉब का कलेम्प करने के लिए
8. फिक्स्चर एक उत्पादन टूल है जिसका प्रयोग किया जाता है
(A) कम्पोनेंट को लोकेट करने के लिए
(B) कम्पोनेंट को पकड़ने के लिए।
(C) कटिंग टूल को कंट्रोल करने के लिए
(D) कम्पोनेंट को लोकेट करने और पकड़ने के लिए
उत्तर. कम्पोनेंट को लोकेट करने और पकड़ने के लिए
9. शाफ्ट का जो भाग वियरिंग में होता है, उसे कहते हैं
(A) इन्नर रेस
(B) थ्रस्ट
(C) जर्नल
(D) केज
उत्तर. जर्नल
10. हार्ड स्पीड स्टील की सामान्य कम्पोजीशन में 18 : 4 : 1 का अनुपात होता है। इस अनुपात में 1 किसको सम्बोधित करता है?
(A) क्रोमियम
(B) टंगस्टन
(C) वेनेडियम
(D) कोबाल्ट
उत्तर. वेनेडियम
11. निम्नलिखित में से किसे दूर करके आग को फैलने से रोका जा सकता है?
(A) ईंधन
(B) ऑक्सीजन
(C) ताप
(D) निम्न में किसी एक को
उत्तर. निम्न में किसी एक को
12. फरनेस के उच्च तापमान को मापने के लिए प्रयोग किया जाने वाल इंस्ट्रूमेंट होता है
(A) थर्मामीटर
(B) बैरोमीटर
(C) केलोरीमीटर
(D) पायरोमीटर
उत्तर. पायरोमीटर
13. केन हुक्स की धातु होती है
(A) रॉट आयरन
(B) हार्ड कार्बन स्टील
(C) कास्ट स्टील
(D) कास्ट आयरन
उत्तर. रॉट आयरन
14. प्रिसीजन माप लेने के लिए बाल्स या रोलर्स का प्रयोग किया जाता है क्योंकि
(A) ये परिशुद्धता में फिनिश किए होते है
(B) इन्हें आसानी से बनाया जा सकता है
(C) ये लाइन या प्वाइंट कान्टेक्ट प्रदान करते हैं
(D) ये सुदृढ़ होते है
उत्तर. ये लाइन या प्वाइंट कान्टेक्ट प्रदान करते हैं
15. कम्बीनेशन सेट के किस हैड के साथ स्क्राइबर संलग्न रहता है?
(A) सेंटर हेड
(B) प्रोट्रैक्टर हेड
(C) स्क्वायर हेड
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. स्क्वायर हेड
16. आर्क वेल्डिंग में पार्टी को जोड़ने में दिए गए रूट गैप की क्या आवश्यकता है?
(A) स्पेटर को दूर करना
(B) डिस्टार्शन को कंट्रोल करना
(C) फ्यूज हुई धातु के फ्री बहाव के लिए
(D) ज्वाइंट के बाटॅम तक फ्यूज हुई धातु की पेनेट्रेशन के लिए
उत्तर. ज्वाइंट के बाटॅम तक फ्यूज हुई धातु की पेनेट्रेशन के लिए
17. शेयर में बुल गियर एक ……. द्वारा चलती है।
(A) शाफ्ट
(B) पीनियन
(C) स्लाइडिंग ब्लॉक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. पीनियन
18. सही फार्म की थ्रेड की फिनिशिंग करने और बनाए रखने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) टेप
(B) थ्रेडिंग टूल
(C) थ्रीडग चेजर
(D) टिप्पड टूल
उत्तर. थ्रीडग चेजर
19. सक्लिप किस मुख्य लोड के अन्तर्गत आता है?
(A) थ्रस्ट
(B) टेसाइल
(C) रेडियल
(D) कम्प्रेसिव
उत्तर. थ्रस्ट
20. जी.आई. पाइप…..की स्टैण्डर्ड लम्बाई में पाए जाते हैं।
(A) 16 फीट
(B) 18 इंच
(C) 5 मीटर
(D) 6 मीटर
उत्तर. 6 मीटर
21. स्टील में फाइन ग्रेन स्ट्रक्चर बनाने वाली विधि को कहते हैं
(A) हार्डनिंग
(B) टेम्परिंग
(C) नॉर्मलाइजिंग
(D) केस हार्डनिंग
उत्तर. नॉर्मलाइजिंग
22.स्टील को उसके उच्च क्रीटिकल तापमान पर गर्म करने के बाद कमरे के तापमान में धीरे-धीरे ठण्डा करने को कहते हैं
(A) हाईनिंग
(B) टेम्परिंग
(C) नॉर्मलाइजिंग
(D) एनीलिंग
उत्तर. नॉर्मलाइजिंग
23. स्टैण्डर्ड पाइप फिटिंग्स में होती है
(A) मीट्रिक थ्रेड्स
(B) बी.ए. थ्रेड्स
(C) बी.एस. डब्लू थ्रेड्स
(D) बी.एस. पी. थ्रेड्स
उत्तर. बी.एस. पी. थ्रेड्स
24. ब्रास में निम्नलिखित मिश्रित होते हैं
(A) कॉपर व जिंक
(B) कॉपर, टिन व जिंक
(C) कॉपर व टिन
(D) कोई नहीं
उत्तर. कॉपर व जिंक
25. निम्नलिखित में सर्फेस प्लेट का क्या लाभ है?
(A) इससे किसी भी जॉब पर मार्किंग कर सकते हैं
(B) जॉब के थिकनैस को चैक कर सकते हैं
(C) जॉब के लेवल को चैक कर सकते हैं
(D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
उत्तर. उपर्युक्त सभी सत्य हैं
26. बोर से लोकेशन लेने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा जिग प्रयोग किया जाता है?
(A) ड्रिल जिग
(B) बॉक्स जिग
(C) सॉलिड जिग
(D) पोस्ट जिग
उत्तर. पोस्ट जिग
27. होनिंग विधि में स्पिण्डल का मूवमेंट होता है
(A) वर्टिकल
(B) रेसिप्रोकेटिंग
(C) वर्टिकल और रेसिप्रोकेटिंग
(D) हॉरिजॉटल और रेसिप्रोकेटिंग
उत्तर. वर्टिकल और रेसिप्रोकेटिंग
28. सरफेस की रचना का वह कम्पोनेंट जिस पर रफनेस अधिक प्रभावित होती है, को कहते हैं
(A) ‘ले’
(B) रफनैस
(C) वेवीनेस
(D) प्राइमरी टेक्सचर
उत्तर. वेवीनेस
29. जिग बुशेज की धातु होती है
(A) कास्ट आयरन
(B) माइल्ड स्टील
(C) कास्ट स्टील
(D) टूल स्टील
उत्तर. टूल स्टील
30. स्क्राइबर के प्वाइंट का कोण होता है
(A) 300
(B) 60°
(C) 12° से 150
(D) 8° से 10°
उत्तर. 12° से 150
31. एल्युमीनियम की चिंपिंग करने के लिए फ्लैट चीजेल का कटिंग ऐंगल होता है
(A) 35°
(B) 55°
(C) 60°
(D) 70°
उत्तर. 35°
32. टैप साइज से ड्रिल साइज निकालने का सूत्र है
(A) डाया x 7-8 = साइड ऑफ ड्रिल
(B) डाया x 8-7= साइड ऑफ ड्रिल 7 1
(C) डाया x 7/8-1/32= = साइड ऑफ ड्रिल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. डाया x 7/8-1/32= = साइड ऑफ ड्रिल
33. शेपर में……..के द्वारा रोटेरी मोशन को रेसिप्रोकेटिंग मोशन में बदला जाता है।
(A) रैक और पीनियन
(B) वर्म और वर्म व्हील
(C) रोक आर्म और बुल गियर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. रोक आर्म और बुल गियर
34. आयरन और कार्बन के मिश्रण को कहते हैं
(A) पिग आयरन
(B) कास्ट आयरन
(C) रॉट आयरन
(D) स्टील
उत्तर. स्टील
35. लेथ बैड की धातु होती है
(A) माइल्ड स्टील
(B) एलॉय स्टील
(C) कास्ट आयरन
(D) कास्ट स्टील
उत्तर. कास्ट आयरन
36. एल्युमीनियम के वर्कपीस में रीमिंग करने के लिए निम्नलिखित में से किस का प्रयोग किया जाता है?
(A) मिट्टी का तेल
(B) पानी
(C) हवा का प्रेशर
(D) लार्ड ऑयल
उत्तर. मिट्टी का तेल
37. स्लिप गेजों के सेट के साथ स्टैण्डर्ड थिकनैस के दो स्लिप ब्लॉक आते हैं जिन्हें स्लिप गेजों को बिल्ट-अप करने के बाद उनकी दोनों साइडों पर रखा जाता है। इन दो ब्लॉकों को किस मेटीरियल से बनाया जाता है?
(A) माइल्ड-स्टील
(B) एल्युमीनियम
(C) हार्ड कार्बन स्टील
(D) टंगस्टन कार्बाइड
उत्तर. टंगस्टन कार्बाइड
38. सर्फेस प्लेट का आकार निम्नलिखित में से कैसा होता है?
(A) वर्गाकार
(B) आयताकार
(C) A व b दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A व b दोनों
39. आर्डिनरी मार्किंग ब्लॉक का बेस किसका बना होता है?
(A) स्टील
(B) कास्ट आयरन
(C) ताँबा
(D) सभी का
उत्तर. कास्ट आयरन
40. साइन बार की लम्बाई होती है
(A) रोलर्स के बाहर से बाहर के बीच की दूरी
(B) रोलर्स के सेंटर से सेंटर के बीच की दूरी
(C) साइन बार की कर्ण क्रॉस लम्बाई
(D) साइन बार के एक सिरे से दूसरे सिरे के बीच की दूरी
उत्तर. रोलर्स के सेंटर से सेंटर के बीच की दूरी
41. ड्राई केमिकल एक्स्टीग्यूशर का प्रयोग निम्नलिखित में से किस आग के लिए उपयुक्त है?
(A) इलेक्ट्रिक फायर
(B) कार्बोनेशिस फायर
(C) ऑयल फायर
(D) A व b दोनों
उत्तर. A व b दोनों
42. हार्ड स्पीड स्टील से बने कटिंग टूल की सामान्य कम्पोजीशन में 18:4:1 का अनुपात होती है। इस अनुपात में 18 किसका उल्लेख करता है?
(A) क्रोमियम
(B) टंगस्टन
(C) कोबाल्ट
(D) वेनेडियम
उत्तर. टंगस्टन
43. रोकवेल हार्डनेस टेस्टिंग में ‘B’स्केल में लगाया जाने वाला मेजर लीड होता है
(A) 100 किग्रा.
(B) 120 किग्रा.
(C) 150 किग्रा.
(D) 300 किग्रा.
उत्तर. 100 किग्रा.
44. मेटीरिथल में……होने के कारण यह स्क्रैच होने का प्रतिरोध करता है।
(A) मैलिएबिलिटी
(B) टफनेस
(C) हार्डनेस
(D) डक्टिलिटी
उत्तर. हार्डनेस
45. फेस प्लेट का प्रयोग करते हुए मशीनिंग आपरेशन के दौरान, ऐंगल प्लेट को………पर पकड़ा जाता है।
(A) फेस प्लेट
(B) कैरेज
(C) टेलस्टॉक
(D) बैड
उत्तर. फेस प्लेट
46. कार्य करते समय यदि दुर्घटना हो जाए तो
(A) कार्य स्थल से भाग जाना चाहिए
(B) शांति से खड़ा रहना चाहिए
(C) दुर्घटना की सूचना तुरन्त अपने वरिष्ठ अधिकारी को देनी चाहिए
(D) दुर्घटना स्थल पर भीड़ लगाकर खड़ा हो जाना चाहिए।
उत्तर. दुर्घटना की सूचना तुरन्त अपने वरिष्ठ अधिकारी को देनी चाहिए
47. साफ्ट सोल्डर के गलनांक की रेंज होती है
(A) 100°C से 160°C
(B) 183°C से 225°C
(C) 243°C से 305°C
(D) 850°C से 900°C
उत्तर. 183°C से 225°C
48. एक्सटर्नल थ्रेड्स को काटने वाले टूल को कहते हैं
(A) ड्रिल
(B) रीमर
(C) डाई
(D) टैप
उत्तर. डाई
49. ग्लोब वाल्वों में प्रायः प्रेशर होता है
(A) राइट साइड पर
(B) लेफ्ट साइड पर
(C) सीट के नीचे
(D) स्टेम के विपरीत
उत्तर. सीट के नीचे
50. किस हार्डनेस टेस्टिंग में मेजर और माइनर लोड के बीच रीडिंग का अन्तर लिया जाता है?
(A) विकर हार्डनेस टेस्टिंग
(B) रॉकवेल हार्डनेस टेस्टिंग
(C) ब्रिनेल हार्डनेस टेस्टिंग
(D) टेस्टिंग की शोर विधि
उत्तर. रॉकवेल हार्डनेस टेस्टिंग
इस पोस्ट में आपको iti fitter question paper in hindi pdf 2019 fitter theory questions and answers in hindi pdf download iti fitter online test in hindi iti fitter multiple choice questions paper with answers pdf Fitter Theory Questions And Answers फिटर ट्रेड क्वेश्चन पेपर इन हिंदी,फिटर थ्योरी क्वेश्चन फिटर थ्योरी मॉडल पेपर फिटर पर आधारित प्रश्न iti fitter quiz in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.