Question Paper

ITI CHNM Theory – Laptop Question Answer in Hindi

ITI CHNM Theory – Laptop Question Answer in Hindi

लैपटॉप कम्प्यूटर, जिसे नोटबुक कम्प्यूटर भी कहते हैं, एक बैटरी या AC-पावर्ड व्यक्तिगत कम्प्यूटर से थोड़ा छोटा होता है, इसलिए इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है, जैसे एयरोप्लेन, लाइब्रेरी, अस्थाई ऑफिस या मीटिंग में। लैपटॉप आम तौर पर 3 इंच या इससे कम मोटा होता है और 5 पाउण्ड से कम वजन होता है। निम्नलिखित लैपटॉप बनाने वाली प्रमुख कंपनियां हैं— IBM, एप्पल, कॉम्पैक, डेल और तोशिबा जैसे कंपनियों ने लैपटॉप इनपुट और आउटपुट कंपोनेंट्स और डेस्कटॉप कम्प्यूटर की क्षमता को एकत्रित किया है,

जिसमें डिस्प्ले स्क्रीन, स्पीकर, कीबोर्ड प्वॉइंटिंग डिवाइस (जैसे ट्रेक चंक या टचपैड), प्रोसेसर और मेमोरी शामिल हैं। 2016 इरा (era) के कई लैपटोपों में वेबकैम और निर्मित माइक्रोफोन हैं। डिवाइस को या तो एक रिचार्जेबल बैटरी से या एक AC एडेप्टर से चलाया जा सकता है। विभिन्न प्रकार, आकार और मॉडल इसके हार्डवेयर विशेषताओं, जैसे प्रोसेसर स्पीड और मेमोरी क्षमता पर निर्भर करते हैं।

ITI CHNM Theory – Laptop Question Answer in Hindi

निम्न में से कौनसी डिवाइस लैपटॉप का भाग नहीं है?
(a) RAM
(b) हार्ड डिस्क
(c) प्रिंटर
(d) CD-ROM

Answer

प्रिंटर

ईथरनेट द्वारा डाटा ट्रांसफर करने की स्पीड होती है
(a) 10 Kbps – 1 Mbps
(b)TKbps – 10 Kbps
(c) 10 Kbps – 100 Kbps
(d) 1 Mbps – 1Gbps

Answer

10 Kbps – 1 Mbps

लैपटॉप को डिजाइन किया गया है
(a) पोर्टेबिलिटी के लिए
(b) मनोरंजन के लिए
(c) डाटा ट्रांसफर स्पीड बढ़ाने के लिए
(d) कीगत कम करने के लिए।

Answer

पोर्टेबिलिटी के लिए

लैपटॉप में माउस को. रिप्लेस करता है
(a) टचपैड
(b) AC एडेप्टर
(c) हार्डड्राइव
(d) डॉकिंग स्टेशन

Answer

टचपैड

लैपटॉप की परमानेंट (स्थाई) मेमोरी है
(a) सीडी/डीवीडी
(b) रैम
(c) हार्डड्राइव
(d) एदसटर्नल मेमोरी

Answer

हार्डड्राइव

कर्सर को लैपटॉप की स्क्रीन पर विभिन्न दिशाओं में घुमाने का कार्य होता है
(a) ट्रैक प्वॉइंट का
(b) ट्रैक बॉल का
(c) पोट्स का
(d) हार्डड्राइव का

Answer

ट्रैक बॉल का

लैपटॉप में ट्रैक प्वॉइंट का कार्य होता है
(a) कीबोर्ड तथा भाउस को एक साथ कंट्रोल करना
(b) डाटा स्थानान्तरण में मदद करना
(c) कर्सर की दिशा को कंट्रोल करना
(d) उपरोक्त सभी

Answer

कीबोर्ड तथा भाउस को एक साथ कंट्रोल करना

लैपटॉप को अन्य डिवाइसों से जोड़ने का कार्य होता है
(a) मेमोरी कार्ड का
(b) यूएराबी का
(c) डॉकिंग रटेशन का
(d) AC एडेप्टर का

Answer

डॉकिंग रटेशन का

हार्डडिस्क में डाटा रटोर होता है
(a) सीडी/डीवीडी ड्राइव में
(b) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सर्किल या टैक्स में
(c) कॉम्पैक्ट डिरक में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सर्किल या टैक्स में

लैपटॉप में कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग किया जा सकता है?
(a) विंडोज XP
(b) विंडोज 8
(c) विंडोज विस्टा
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

PCMCIA अपने छोटे आकार की वजह से एक अनूठे एक्सपेंशन बस का प्रकार है, यह मुख्य रूप से प्रयोग किया जाता है?
(a) फोन
(b) कम्प्यूटर
(c) लैपटॉप
(d) होमथिएटर

Answer

लैपटॉप

लैपटॉप कम्प्यूटर, या साधारण भाषा में लैपटॉप कम्प्यूटर, एक पोर्टेबल कम्प्यूटर है जिसका वजन 4 से 8 पाउंड (2 से 4 किलोग्राम) होता है और डिस्प्ले साइज, हार्डवेयर और अन्य कारक इसका वजन निर्धारित करते हैं। नोटबुक एक छोटा और हल्का व्यक्तिगत कम्प्यूटर है। नोटबुक कम्प्यूटर का वजन लगभग 5 पाउंड्स से कम होता है और इसका आकार लगभग नोटबुक साइज का होता है, इसलिए आसानी से बैकअप या ब्रीफकेस में रखा जा सकता है। लैपटॉप डेस्कटॉप की तरह काम करता था। हालांकि, लैपटॉप पर मनोरंजन के उद्देश्य से बढ़ती हुई मांग ने कॉम्पैक्ट डिवाइस जैसे नोटबुक्स और टेबलेट्स को जन्म दिया। नोटबुक भी डेस्कटॉप पर काम करने के लिए बनाया गया था, लेकिन इसका उपयोग व्यक्तिगत कंप्यूटर की तरह किया गया था। इन्हें पहली बार रिलीज करते समय कोई एसोसिएटेड पेरिफेरल या बदलने योग्य हार्ड डिस्क भी नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button