Question Paper

ITI RAC Theory 1st Semester Exam Papers In Hindi

ITI RAC Theory 1st Semester Exam Papers In Hindi

रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग का कोर्स 2 साल का होता है और जहां पर सेमेस्टर सिस्टम होता है वहां पर 4 सेमेस्टर में इसकी पूरी पढ़ाई करवाई जाती है या यूं कहें कि है 4 सेमेस्टर में बांटा गया है तो नीचे आपको इसके 1st सेमेस्टर का क्वेश्चन पेपर दिया गया है जो कि पहले इस के एग्जाम में पूछा जा चुका है तो उसे ध्यानपूर्वक हाल करें और इस ट्रेड से संबंधित और भी कई क्वेश्चन पेपर हमारी वेबसाइट पर दिए गए हैं जिन्हें हल करके आप अपनी तैयारी कर सकते हैं.

1. कंडेंसर सरफेस सामान्य रूप से ……….. के लिए पतली (finned) की जाती है।

• ऊष्मा क्षय में कमी
• ऊष्मा क्षय में वृद्धि
• सुंदरता बढ़ाने
• इनमें से कोई नहीं

Answer
ऊष्मा क्षय में वृद्धि

2. रेफ्रिजरेटर में रेफ्रिजरेंट की अंडरचार्जिग निम्न में से किसका कारण बनेगी?

• COP में वृद्धि
• COP में कमी
• क्षमता में वृद्धि
• इनमें से कोई नहीं

Answer
COP में कमी
3. सब-कृलिंग वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा ….. के तापमान में कमी की जाती है।
• कम्प्रेसर छोड़ने वाले सुपरहीटेड रेफ्रिजरेंट
• विस्तारण वाल्व मान छोड़ने वाले रेफ्रिजरेंट
• संतृप्त अवस्था में कंडेंसर छोड़ने वाले रेफ्रिजरेंट
• इवैपोरेटर छोड़ने वाले रेफ्रिजरेंट

Answer
संतृप्त अवस्था में कंडेंसर छोड़ने वाले रेफ्रिजरेंट

4. ऊष्मा गतिकी (thermodynamics) का पहला नियम ……. के गुणधर्म को परिभाषित करता है।

• ऊर्जा
• एक्सी
• एन्ट्रोपी
• एंथेल्पी

Answer
ऊर्जा

5. एक श्रेणी परिपथ (series circuit) में :

• प्रत्येक प्रतिरोध से होकर समान धारा (current) प्रवाहित होती है
• प्रत्येक प्रतिरोध में वोल्टेज कम हो जाता है
• कुल प्रतिरोध अलग-अलग प्रतिरोधकों के प्रतिरोध का योग होता है
• उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
6. लैप ज्वाइंट में :
• प्लेट सिरों पर जुड़ी होती हैं
• प्लेट एक के ऊपर एक करके रखी जाती हैं
• एक प्लेट क्षैतिजिक रूप से रखी जाती है
• अन्य ऊर्ध्वाधर रूप से रखी जाती हैं

Answer
प्लेट एक के ऊपर एक करके रखी जाती हैं
7. इनर्जी मीटर का उपयोग निम्न के मापन के लिए किया जाता है :
• पॉवर
• प्रतिरोध
• करेंट
• वोल्टेज

Answer
पॉवर
8. रेफ्रिजरेटर में परंपरागत रूप से प्रयुक्त होने वाला रेफ्रिजरेंट है:
• R11
• R143
• R13
• इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
9. दाब = ………
• बल प्रति इकाई समय
• बल प्रति इकाई लंबाई
• बल प्रति इकाई क्षेत्रफल
• क्षेत्रफल प्रति इकाई बल

Answer
बल प्रति इकाई क्षेत्रफल

10. मैलेट एक ……. है।

• कठोर हथौड़ा
• नरम हथौड़ा
• मुगदर (smoothing harmer)
• तनन हथौड़ा

Answer
नरम हथौड़ा

11. रेफ्रिजरेटर में इवैपोरेटर कॉइल में तापमान की रेंज होती है:

• 0 से 10°C
• 0 से 5°C
• -5 से 5°C
• इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
12. जब ए०सी० परिपथ में कैपसिटर तथा इंडक्टर होते हैं, तब वोल्टेज तथा धारा के मध्य संबंध होता है:
• धारा वोल्टेज को 45° तक लीड करती है
• वोल्टेज धारा को 90° तक लीड करता है
• धारा वोल्टेज को 90° तक लीड करता है
• वोल्टेज धारा को 45° तक लीड करता है

Answer
धारा वोल्टेज को 45° तक लीड करती है
13. स्निप्स (Snips) का उपयोग निम्न के लिए किया जाता है:
• मेजरिंग टूल
• मार्किग टूल
• कटिंग टूल
• सपोर्टिंग टूल

Answer
कटिंग टूल

14. रेफ्रिजरेशन साइकिल में ऊष्मा का प्रवाह होता है :

• उच्च तापमान से निम्न तापमान की ओर
• निम्न तापमान से उच्च तापमान की ओर
• कम्प्रेशर से इवैपोरेटर की ओर
• लिक्विड लाइन से इवैपोरेटर की ओर

Answer
निम्न तापमान से उच्च तापमान की ओर
15. दाब परीक्षण …… के उपयोग द्वारा किया जाता है।
• वायु
• भाप
• नाइट्रोजन
• हाइड्रोजन

Answer
नाइट्रोजन
16. रेफ्रिजरेशन सिस्टम की कार्यक्षमता के गुणांकों ….. का अनुपात होता है।
• कूलिंग इफेक्ट का पॉवर इन्पुट से
• कूलिंग इफेक्ट का इनर्जी इन्पुट से
• हीटिंग इफेक्ट का पॉवर इन्पुट से
• हीटिंग इफेक्ट का इनर्जी इन्पुट से

Answer
कूलिंग इफेक्ट का इनर्जी इन्पुट से
17. सेंटर पंच का कोण होता है :
• 450
• 75°
• 90°
• 15°

Answer
90°
18. ऑक्सीएसिटिलीन वेल्डिंग के साथ न्यूट्रल फ्लेम में तापमान होता है :
• 3260°C
• 3500°C
• 2500°C
• 2800°C

Answer
3260°C
19. विद्युत का सर्वश्रेष्ठ चालक है :
• सिलिकॉन
• तांबा
• एल्युमीनियम
• सोना

Answer
तांबा
20. आवृत्ति (frequency) की इकाई है :
• सेकंड
• क्यूरी
• टेस्ला
• हर्ट्स

Answer
हर्ट्स

21. मोटर की स्टार-डेल्टा स्टार्टिंग …….. के मामले में संभव नहीं है।

• सिंगल फेज़ मोटर
• परिवर्तनीय गति वाले मोटर
• निम्न हॉर्स पॉवर वाले मोटर
• उच्च गति वाले मोटर

Answer
सिंगल फेज़ मोटर
22. डेल्टा कनेक्शन तब किया जाता है जब :
• एक कुंडली का आरंभिक सिरा अन्य कुंडली के अंतिम सिरा से जोड़ा जाता है
• कुंडलियों के समस्त आरंभिक सिरा एक-दूसरे से जुड़े होते हैं
• जब प्रत्येक कुडली के आरंभिक तथा अंतिम सिरा नहीं जोड़े जाते हैं
• इनमें से कोई नहीं

Answer
एक कुंडली का आरंभिक सिरा अन्य कुंडली के अंतिम सिरा से जोड़ा जाता है
23. यदि Ns सिंक्रोनस गति तथा s स्लिप है, तो इंडक्शन मोटर के चलने की वास्तविक गति क्या होगी?
• Ns
• S.N
• (1 – s) Ns
• (Ns – 1)s

Answer
(1 – s) Ns
24. रेफ्रिजरेंट का सर्वाधिक महत्वपूर्ण गुणधर्म होता है।
• वाष्पीकरण की उच्च गुप्त ऊष्मा
• निम्न श्यानता (low viscosity)
• रासायनिक रूप से स्थाई
• विष रहित

Answer
वाष्पीकरण की उच्च गुप्त ऊष्मा

25. रेफ्रिजरेशन …….. पर आधारित है।

• ऊष्मा गतिकी के प्रथम नियम
• ऊष्मा गतिकी के द्वितीय नियम के केल्विन प्लान्क के कथन
• ऊष्मा गतिकी के द्वितीय नियम के क्लाउसियस के कथन
• ऊष्मा गतिकी के तृतीय नियम

Answer
ऊष्मा गतिकी के द्वितीय नियम के क्लाउसियस के कथन
26. डबल डोर रेफ्रिजरेटर ……. पर कार्य करते हैं।
• वैपर कम्प्रेशन साइकिल
• एयर रेफ्रिजरेशन साइकिल
• वैपर एब्जॉर्शन साइकिल
• इजेक्टर रेफ्रिजरेशन साइकिल

Answer
वैपर कम्प्रेशन साइकिल

27. एक रेफ्रिजरेशन सिस्टम के इवैपोरेटर में रेफ्रिजरेट …….. रूपांतरित होता है।

• वाष्प से तरल में
• तरल से वाष्प में
• तरल रूप में ही रहता है
• इनमें से कोई नहीं

Answer
तरल से वाष्प में
28. जीआइ (GI) शीट का मापन किया जाता है:
• शीट गेज द्वारा
• प्लग गेज द्वारा
• फीलर गेज द्वारा
• वर्नियर हाइट गेज द्वारा

Answer
शीट गेज द्वारा
29. रबर …… का उदाहरण है।
• संवाहक (convector)
• चालक
• हीटर
• इंसुलेटर

Answer
इंसुलेटर

30. गुप्त ऊष्मा की प्रक्रिया में तापमान ……..

• स्थिर रहता है
• बढ़ता है
• घटता है
• ऊष्मा स्थानांतरण की दिशा गति पर निर्भर करते हूए बढ़ भी सकता है और घट भी सकता है

Answer
स्थिर रहता है
31. वैपर कम्प्रेशन सिस्टम में कम दाब वाली साइड में ……. होता है।
• सक्शन लाइन
• इवैपोरेटर
• डिस्चार्ज लाइन
• (a) और (b) दोनों

Answer
(a) और (b) दोनों
32. ऑक्सिडाइजिंग वेल्डिंग फ्लेम में …….।
• एसिटिलीन का अनुपात वायु से कम होता है
• वायु का अनुपात एसिटिलीन से कम होता है
• एसिटिलीन तथा वायु का अनुपात समान रहता है
• इनमें से कोई नहीं

Answer
एसिटिलीन का अनुपात वायु से कम होता है
33. रेफ्रिजरेंट अमोनिया का रेफ्रिजरेंट के रूप में उपयोग करते समय, पाइपिंग सामान्य रूप से …… के बने होते हैं।
• तांबे
• एल्युमीनियम
• कांसे
• स्टील

Answer
स्टील

34. कैपिलरी ट्यूब की निवेशिका से निर्गम तक अनुप्रस्थ काट (cross-section) ……..

• बढ़ती है
• घटती है
• स्थिर रहती है
• इनमें से कोई नहीं

Answer
स्थिर रहती है
35. एमीटर का उपयोग किया जाता है:
• परिपथ की श्रेणी में (series in a circuit)
• परिपथ के समांतर में (parallel inacircuit)
• अर्थ वायर में
• इनमें से कोई नहीं

Answer
परिपथ की श्रेणी में (series in a circuit)

36. रेफ्रिजरेशन की इकाई का समतुल्य मान है :

• 210 kJs
• 3.5 kw/s
• 210 kJ/min
• 3.5 W/hr

Answer
210 kJ/min
37. निम्न में से क्या एक कटिंग टूल है?
• स्टील रूल
• सरफेस प्लेट
• छेनी
• पाइप वाइस

Answer
छेनी

38. ए०सी० परिपथ में, पॉवर फैक्टर ……. का अनुपात होता है।

• प्रत्यक्ष पॉवर जिसका उपयोग कार्य करने के लिए किया जा रहा है तथा परिपथ को प्रदान की जाने वाली वास्तविक पॉवर
• वास्तविक पॉवर जिसका उपयोग कार्य करने के लिए किया जा रहा है तथा परिपथ को प्रदान की जाने वाली प्रत्यक्ष पॉवर
• रिएक्टिव पॉवर जिसका उपयोग कार्य करने के लिए किया जा रहा है तथा परिपथ को प्रदान की जाने वाली प्रत्यक्ष पॉवर
• वास्तविक पॉवर जिसका उपयोग कार्य करने के लिए किया जा रहा है तथा परिपथ को प्रदान की जाने वाली रिएक्टिव पॉवर

Answer
वास्तविक पॉवर जिसका उपयोग कार्य करने के लिए किया जा रहा है तथा परिपथ को प्रदान की जाने वाली प्रत्यक्ष पॉवर

39. वायुमंडलीय दाब …… के बराबर होता है।

• 101.325 kPa
• 9.81 kgt/cms
• मरकी कॉलम का 750 मिमी.
• इनमें से कोई नहीं

Answer
101.325 kPa
40. टेप्स का उपयोग निम्न के लिए होता है :
• बाहरी थ्रेड्स की कटिंग के लिए
• छेद करने के लिए
• आंतरिक थ्रेड्स के निर्माण के लिए
• छेद के आंतरिक व्यास के मापन के लिए

Answer
आंतरिक थ्रेड्स के निर्माण के लिए
41. विंडो टाइप एयर कंडीशनर में प्रयुक्त होने वाला रेफ्रिजरेंट है:
• अमोनिया
• R-22
• R-134a
• प्रोपेन

Answer
R-22

42. 165 लीटर रेफ्रिजरेटर की कम्प्रेशर क्षमता लगभग …….. होती है।

• 1 TR
• 2 TRI
• 0.1 TR.
• 0,5 TR

Answer
0.1 TR.
43. कैपिलरी ट्यूब ……।
• दाब बढ़ाती है
• दाब घटाती है
• तापमान बढ़ाती है
• इनमें से कोई नहीं

Answer
दाब घटाती है
44. इंडक्शन मोटर का फ्रेम सामान्य रूप से …… से बना होता है। ..
• कांसा
• सोना
• एल्युमीनियम
• इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं

45. ग्राइंडिंग मुख्य रूप से …… के लिए प्रयुक्त होती है।

• खुरदरी फिनिशिंग
• अर्द्ध खुरदरी फिनिशिंग
• सुंदर फिनिशिंग
• इनमें से कोई नहीं

Answer
सुंदर फिनिशिंग

46. TPL निम्न के लिए प्रयुक्त होता है:

• प्रति इंच टर्न
• प्रति इंच थ्रेड
• प्रति इंच टेपर
• प्रति इंच टीथ

Answer
प्रति इंच थ्रेड

47. 18 SwG शीट की मोटाई होती है:

• 2 मिमी.
• 3 मिमी.
• 1.5 मिमी.
• 1.2 मिमी.

Answer
1.2 मिमी.

48. सर्वोपयुक्त रेफ्रिजरेंट वह है जिसका ……

• ODP =1
• ODP = 0.5
• ODP = 0.75
• ODP = 0

Answer
ODP = 0

49. रेफ्रिजरेटर में प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्रेशर होता है?

• वायुरुद्ध सील (hermetically sealed) किया हुआ रेसीप्रोकेटिंग कम्प्रेशर
• अर्द्ध वायुरुद्ध सील (semi hermetically sealed) किया हुआ रेसीप्रोकेटिंग कम्प्रेशर
• ओपेन टाइप कम्प्रेशर
• सेंट्रीफ्यूगल कम्प्रेशर

Answer
वायुरुद्ध सील (hermetically sealed) किया हुआ रेसीप्रोकेटिंग कम्प्रेशर

इस पोस्ट में refrigeration and air conditioning objective type questions and answers pdf in hindi iti mrac trade question paper refrigeration and air conditioning online test rac questions for alp से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from ITI Paper

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading