Fashion Design Question Answer in Hindi
फैशन डिज़ाइन प्रश्न उत्तर इन हिंदी – फैशन डिज़ाइन ट्रेड से आईटीआई करने वाले विद्यार्थी या जिन विद्यार्थियों ने ITI से Fashion Design का डिप्लोमा किया है उन विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिए है .Fashion Design से संबंधित जैसे एग्जाम में भी पूछे जाते है इसलिए जो विद्यार्थी फैशन डिज़ाइन ट्रेड थ्योरी से संबंधित प्रश्न ढूढ़ रहे है तो उन सभी को इस पोस्ट में ITI fashion designer question and answer दिए गए है . यह प्रश्न पहले भी ITI Fashion Design की परीक्षा में आ चुके है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से पढ़े ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.
स्टाइल निम्न में से किसका संशोधित रूप है?
(a) फैशन
(b) फैशन ट्रेंड
(c) फैड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. फैशन
कढ़ाई करने के लिए किस प्रकार की कैंची का उपयोग किया जाता है?
(a) कैंची
(b) बटन होल कैंची
(c) सजावटी कैंची
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्न में से कम्प्यूटराइज्ड कटिंग मशीन है
(a) वाटर जेट कटिंग मशीन
(b) नॉचर कटिंग मशीन
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. वाटर जेट कटिंग मशीन
सिलाई करते समय खिसकने वाले कपड़े पर किस प्रकार का टांका उपयोग किया जाता है?
(a) टेलर का टांका
(b) टेढ़ा कच्चा टांका
(c) समान कच्चा टांका
(d) असमान कच्चा टांका
उत्तर. असमान कच्चा टांका
गर्म पैन्ट की सिलाई के लिए किस सीम फिनिश को अपनाया जाता है?
(a) ओवरकास्ट सीम फिनिश
(b) हैरिंगबोन सीम फिनिश
(c) ऐ स्टिच सीम फिनिश
(d) जिग-जैग सीम फिनिश
उत्तर. ओवरकास्ट सीम फिनिश
मल्टी स्ट्रैण्ड यार्न किस प्रकार का यान है?
(a) साधारण यार्न
(b) नॉवल्टी यार्न
(c) मिश्रित यार्न
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. साधारण यार्न
निम्न में से बुनाई का प्रकार है
(a) सादी बुनाई
(b) ट्वील बुनाई
(c) साटिन बुनाई
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
निम्न विधि मे कपड़े को उभरी आकृतियों वाले रोलरों के बीच से गुजारा जाता है
(a) कैलेंडरिंग
(b) एम्बॉसिंग
(c) बुशिंग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. एम्बॉसिंग
अस्तर लगाने का मुख्य उद्देश्य है
(a) अस्तर से कपड़े को मजबूती प्राप्त होती है।
(b) कपड़े अधिक टिकाऊ बनते हैं।
(c) इससे वस्त्र का गिराव ठीक रहता है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
किसी भी पोशाक की ओपनिंग को बंद करने के लिए प्रयोग में ली जाने वाली वस्तुएं कहलाती हैं?
(a) अस्तर
(b) डार्ट
(c) फास्टनर्स
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. फास्टनर्स
हॉल्टर -का नाम है।
(a) नेक लाइन
(b) ग्रेन लाइन
(c) वेस्ट लाइन
(d) कफ लाइन
उत्तर. नेक लाइन
कपड़ो में ढीलापन डालने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(a) ड्राफ्ट
(b) ले-आउट
(c) ईज
(d) पैटर्न मेकिंग
उत्तर. ईज
भिन्न तरीकों से ज्ञात घटकों को संयुक्त कर नए उत्पाद अथवा प्रभाव पैदा करने की प्रक्रिया कहलाती है?
(a) सजावट
(b) डिज़ाइनिंग
(c) पेन्टिंग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. डिज़ाइनिंग
ठण्डे रंगों के प्रयोग से शरीर …………… दिखाई देता है।
(a) लम्बा
(b) छोटा
(c) पतला
(d) सुडौल
उत्तर. छोटा
रात को सोते समय निम्न वस्त्र का प्रयोग किया जाता है?
(a) जीन्स
(b) साड़ी
(c) नाइट सूट
(d) सलवार-कुर्ता
उत्तर. नाइट सूट
निम्न डिज़ाइनर को इण्डियन स्टाइल गुरु के नाम से जाना जाता है?
(a) सुनीत वर्मा
(b) तरूण तहील्यानी
(c) रितु कुमार
(d) रोहित बल
उत्तर. सुनीत वर्मा
फाइन ज्वैलरी की तुलना में अधिक उभरी ज्वैलरी होती है?
(a) ब्रिज ज्वैलरी
(b) कॉस्ट्यूम ज्वैलरी
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. कॉस्ट्यूम ज्वैलरी
निम्न सिलूएट विशेष रूप से ठण्डे मौसम के लिए उपयुक्त माना जाता है.
(a) आवरग्लास सिलूएट
(b) एक्स्ट्रीम वॉल्यूम सिलूएट
(c) शोल्डर वेज सिलूएट
(d) स्लिम लाइन सिलूएट
उत्तर. एक्स्ट्रीम वॉल्यूम सिलूएट
ले-आउट जिनको भूल-भुलैया भी कहा जाता है
(a) बॉर्डर ले-आउट
(b) ऑल-ओवर ले-आउट
(c) हाफ ड्रॉप ले-आउट
(d) साइड ले-आउट
उत्तर. ऑल-ओवर ले-आउट
निम्न में से इण्डियन फैशन शो नहीं है
(a) विल्स लाइफ स्टाइल
(b) लेक्म फैशन वीक
(c) मोडा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. मोडा
रक्त के धब्बे निम्न धब्बों के अन्तर्गत आते हैं?
(a) वनस्पतिक धब्बे
(b) पशु सम्बन्धी धब्बे
(c) विविध धब्बे
(d) खनिज सम्बन्धी
उत्तर. पशु सम्बन्धी धब्बे
काफी लम्बे समय से चले आ रहे आउटफिट्स निम्न फैशन का रूप है?
(a) स्टाइल
(b) बेसिक अथवा क्लासिक
(c) फैड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. बेसिक अथवा क्लासिक
वस्त्र निर्माण के लिए धागों को लूप में निर्मित करना कहलाता है
(a) पिकिंग
(b) निटिंग
(c) वीविंग
(d) स्पिनिंग
उत्तर. निटिंग
बटन शब्द की उत्पत्ति फ्रेंच शब्द ‘Bouton’ से हुई है जिसका अर्थ है?
(a) गोल वस्तु
(b) बेलनाकार वस्तु
(c) चौकोर वस्तु
(d) त्रिकोण वस्तु
उत्तर. गोल वस्तु
कौनसे गले की (V) शेप होती है?
(a) चौकोर
(b) स्वीटहार्ट
(c) स्कूप गला
(d) बोट गला
उत्तर. स्वीटहार्ट
प्राथमिक ब्लॉक से कौनसा ब्लॉक विकसित होता है?
(a) स्टैण्डर्ड
(b) द्वितीयक
(c) टेलर्ड
(d) ट्रेड
उत्तर. द्वितीयक
जब डिज़ाइन के मूल तत्व एवं सिद्धान्त एक साथ कार्य करते हैं तब ये सफलतापूर्वक पैदा करते हैं?
(a) एकरूपता
(b) संतुलन
(c) लय
(d) अनुपात
उत्तर. एकरूपता
रंग चक्र पर समान दूरी पर स्थित तीन रंगों के प्रयोग को कहा जाता है?
(a) मोनोक्रोमेटिक रंग योजना
(b) पूरक रंग योजना
(c) त्रिक रंग योजना
(d) अनुरूपता रंग योजना
उत्तर. त्रिक रंग योजना
सुनीत वर्मा निम्न में से किस संग्रह से चर्चित हुए हैं?
(a) कला संग्रह
(b) आर्ट डेको
(c) फैशन डेको
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. आर्ट डेको
ट्राउजर्स इत्यादि को सहारा देने वाला फैशन उपसहायक है?
(a) बैल्ट
(b) टाई
(c) स्टॉल
(d) हैण्डबैग
उत्तर. बैल्ट
इस पोस्ट में फैशन डिजाइनर साक्षात्कार प्रश्न और उत्तर ,fashion designing question paper in hindi ,fashion designing questions answers, iti fashion designing question paper, fashion designer interview question, fashion design question paper pdf, fashion design model question paper ,फैशन डिज़ाइन प्रश्न उत्तर ,fashion design questions,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.