Fitter Objective Question in Hindi
फिटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न इन हिंदी – किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप ITI Fitter की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको ITI Fitter का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.हमारी साईट पर Fitter के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .
1.कुछ स्ट्रोकों के बाद कभी-कभी नया हेक्सॉ ब्लेड ढीला हो जाता है। निम्नलिखित में कौनसा कारण हो सकता है?
(A) ब्लेड का पिच उपयुक्त न होना
(B) ब्लेड पर दांतों की सेटिंग उपयुक्त न होना
(C) ब्लेड में तनाव के कारण
(D) ब्लेड को फ्रेम में सही न बांधना
उत्तर. ब्लेड में तनाव के कारण
2.स्क्रू ड्राइवर किस धातु के बनाये जाते हैं?
(A) कार्बन स्टील
(B) ताँबा
(C) एल्युमीनियम
(D) जस्ता
उत्तर. कार्बन स्टील
3.लैथ मशीन पर थ्रेडिंग करते समय किस पार्टी के द्वारा कैरेज को मूव किया जाता है?
(A) कैसिल नट
(B) हैंड व्हील
(C) फीड रॉड
(D) रैक पर गियर ट्रेन
उत्तर. कैसिल नट
4.एक डाई ब्लॉक की ग्राइंडिंग करनी है जिस पर ग्राइंडिंग करने के बाद भी पहले वाली हार्डनैस बनी रहनी चाहिए। ग्राइंडिग प्रोसेस के दौरान यदि डाई ब्लॉक ओवरहीट हो जाता है तब यह खराब या स्क्रैप में फेंक दिया जाता है। डाई ब्लॉक की सरफेस पर क्या होने से वह खराब माना जाता है?
(A) जब इसका रंग बदल जाता है
(B) जब यह सॉफ्ट हो जाता है
(C) जब यह रफ हो जाती है
(D) जब वह ब्रिटल हो जाती है
उत्तर. जब यह सॉफ्ट हो जाता है
5.लॉकिंग के लिए निम्नलिखित में से किस नट में एक स्प्लिट पिन का प्रयोग किया जाता है।
(A) कैसिल नट
(B) स्क्वायर नट
(C) चैक नट
(D) फ्लैंज्ड नट
उत्तर. कैसिल नट
6.साइन बार का प्रयोग करते हुए कोणों की माप के लिए स्लिप गेजों की ऊँचाई और……..के बीच अनुपात के अनुसार कोण बनता है।
(A) साइन बार की ऊँचाई
(B) स्लिप गेजों की संख्या
(C) साइन बार की लम्बाई
(D) साइन बार की चौड़ाई
उत्तर. साइन बार की लम्बाई
7.ड्राइवर और ड्रिवन पुलियाँ किस ड्राइव में विपरीत दिशा में चलती
(A) ओपन बेल्ट ड्राइव
(B) क्रास बेल्ट ड्राइव
(C) क्वार्टर ट्विस्ट ड्राइव
(D) जॉकि पुली ड्राइव
उत्तर. क्रास बेल्ट ड्राइव
8.स्नैप गेज में क्या अंकित होता है?
(A) GO
(B) NOT GO
(C) (A) व (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A) व (B) दोनों
9.बैरल के लिए निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
(A) यह अन्दर से खोखला होता है
(B) इसके एक किनारे पर अन्दर की ओर चुड़ी कटी होती है
(C) इसके ऊपर डैटम लाइन के सहारे एक इंच को 10 बराबर भागों में बाँटा गया होता हैं
(D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
उत्तर. उपर्युक्त सभी सत्य हैं
10.जहाँ बड़े-बड़े पाइप पकड़ने हों वहाँ किस रैन्च का प्रयोग करते
(A) बॉक्स टाईप रैन्च
(B) एंगल टाइप रैन्च
(C) चैन रैम्च
(D) पाइप रैन्च
उत्तर. चैन रैम्च
11.फ्लैट चीजेल के कटिंग ऐज पर थोड़ी-सी कान्वेक्सिटी बनाई जाती है
(A) शार्प कार्नरों को काटने के लिए
(B) कटिंग ऐज तक लुब्रिकेंट पहुँचाने के लिए
(C) गोलाई वाली सरफेसों को काटने के लिए
(D) कटिंग ऐज के सिरों को धातु में धंसने से रोकने के लिए
उत्तर. कटिंग ऐज के सिरों को धातु में धंसने से रोकने के लिए
12.टूल में माइक्रोमीटर के आविष्कारक कौन थे?
(A) जिम पामर
(B) आइन्सटीन
(C) एडीसन
(D) डॉ. भाभा
उत्तर. जिम पामर
13.भेंड्स के अन्दर का नीचे वाला भाग कहलाता है
(A) माइनर डाया
(B) वॉटम
(C) क्रेस्ट
(D) रूट
उत्तर. वॉटम
14.स्पिन्डल पर कितने टीथ प्रति इंच बने होते हैं?
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40
उत्तर. 40
15.पाइप थ्रेड्स पर सीलिंग कम्पाउंड लगाया जाता है
(A) हैम्प पैकिंग के पहले
(B) हैम्प पैकिंग के बाद
(C) हैम्प पैकिंग से पहले और बाद में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. हैम्प पैकिंग के बाद
16.स्टील में कार्बन की मात्रा बढ़ाने से
(A) हार्डनेस बढ़ती है
(B) मैलिएबिलिटी बढ़ती है
(C) डक्टिलिटी बढ़ती है
(D) सॉफ्टनैस बढ़ती है
उत्तर. हार्डनेस बढ़ती है
17.रॉड की थैड्स में बाहर का जो डाया होता है उसे कहते हैं
(A) मेजर डाया
(B) माइनर डाया
(C)(A) व B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. मेजर डाया
18.यूनिवर्सल मार्किंग के नीचे सर्फेस पर किस आकार की शेप कटी होती है?
(A) S
(B) A
(C) C
(D) V
उत्तर. V
19.एक कम्पोनेंट का साइज 25-0.1 दिया गया हैं इसमें -0.1 क्या प्रकट करता है
(A) उच्चतम विचलन +0.1 मिमी. है
(B) न्यूनतम विचलन 0.0 मिमी. है
(C) मूलभूत विचलन 0.0 मिमी. है
(D) न्यूनतम विचलन -0.1 मिमी. है
उत्तर. मूलभूत विचलन 0.0 मिमी. है
20.हेक्सॉ ब्लेड में दाँतों की सेटिंग
(A) की आवश्यकता नहीं है
(B) की आवश्कयता है क्योंकि इससे ब्लेड और वर्कपीस के बीच घर्षण कम होती है
(C) से ब्लेड की स्ट्रेंग्थ बढ़ जाती है
(D) से ब्लेड पर दाँतों को उपलब्ध कराया जाता है।
उत्तर. की आवश्कयता है क्योंकि इससे ब्लेड और वर्कपीस के बीच घर्षण कम होती है
21.निम्नलिखित में से कौनसा स्ट्रक्चर अधिक स्ट्रॉग होता है?
(A) फेराइट
(B) पीयरलाइट
(C) सिमेंटाइट
(D) आस्टेनाइट
उत्तर. पीयरलाइट
22.माइक्रोमीटर निम्नलिखित में से किस प्रणालियों में उपलब्ध हैं?
(A) ब्रिटिश प्रणाली
(B) मीट्रिक प्रणाली
(C) (A) व B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A) व B) दोनों
23.निम्नलिखित में से किस विधि का प्रयोग लैप पर एब्रेसिव लगाने के लिए किया जाता है?
(A) लेपिंग
(B) फिक्सिंग
(C) चार्जिंग
(D) रबिंग
उत्तर. चार्जिंग
24.हाइड्रोलिक पाइप बेंडिंग मशीन के इन्नर फार्मर के द्वारा…….तक व्यास के पाइपों को मोड़ा जा सकता है।
(A) 20 मिमी.
(B) 40 मिमी.
(C) 75 मिमी.
(D) 100 मिमी.
उत्तर. 75 मिमी.
25.हब माइक्रोमीटर किस प्रणाली में उपलब्ध होता है?
(A) ब्रिटिश
(B) मीट्रिक
(C)(A) व B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A) व B) दोनों
26.निम्नलितिख में से कौनसा क्विंचिंग माध्यम अधिक तेजी से ठण्डा करता है?
(A) ब्राइन घोल
(B) कम्प्रेस्ड ऐअर
(C) तेल
(D) इनमें को कोई नहीं
उत्तर. ब्राइन घोल
27.ब्रेजिंग के दौरान प्रयोग की जानेवाली फिलर धातु निम्नलिखित में से किसका मिश्रण होती है?
(A) कॉपर और जिंक
(B) लेड और कॉपर
(C) कॉपर और टिन
(D) जिंक और लेड
उत्तर. कॉपर और जिंक
28.सैन्टर पंच के नीचे के प्वाइन्ट का कोण कितने डिग्री का होता है?
(A) 30°
(B) 450
(C) 90°
(D) 120°
उत्तर. 90°
29.जब कहीं किसी जॉब पर नम्बर डालना हो, तो किस पंच का प्रयोग करते हैं?
(A) नम्बर पंच
(B) लैटर पंच
(C) वॉल प्लग पंच
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. नम्बर पंच
30.H7/g6 स्पेसीफिकेशन वाली शाफ्ट बियरिंग के साथ एक गियर बॉक्स में फिट की हुई है। इसमें दिया गया फिट किस प्रकार का है?
(A) क्लीयरेंस फिट
(B) ट्रांजिशन फिट
(C) इंटरफीयरेंस फिट
(D) हैवी इंटरफीयरेंस फिट
उत्तर. क्लीयरेंस फिट
31.वट्स किस आकार का होता है?
(A) आयताकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) अष्टाभुजाकार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. त्रिभुजाकार
32.पतले सेक्शनों की कटिंग के लिए वह सुनिश्चित करना चाहिए कि
(A) ब्लेड का केवल एक दांत जॉब के संपर्क में रहे
(B) ब्लेड के 2 या 3 दांतें जॉब के सम्पर्क में रहें
(C) फ्रेम में ब्लेड को इस प्रकार बांधे कि दांतों का मुंह हैंडल की ओर रहे
(D) उपर्युक्त हेक्साइंग स्पीड को बनाए रखें
उत्तर. ब्लेड के 2 या 3 दांतें जॉब के सम्पर्क में रहें
33.मीट्रिक माइक्रोमीटर में चूड़ियों की पिच कितने मिमी. होती हैं?
(A) 0.5
(B) 0.05
(C) 0.005
(D) 0.0005
उत्तर. 0.5
34.सिंगल स्टार्ट थ्रेड में
(A) लीड व पिच बराबर होते हैं
(B) लीड, पिच की दोगुनी होती है
(C) लीड, पिच की तीन गुना होती है
(D) लीड, पिच की चार गुना होती है
उत्तर. लीड व पिच बराबर होते हैं
35.एक विशेष माइक्रोमीटर का प्रयोग ‘वी’ आकार की ऐन्विल्स के साथ एक्सटर्नल स्क्रू थ्रेड्स की निम्नलिखित में से कौन सी माप लेने के लिए किया जाता है?
(A) फ्लैंक कोण
(B) इफेक्टिव डायमीटर
(C) मेजर डायमीटर
(D) स्क्रू थ्रेड की गहराई
उत्तर. इफेक्टिव डायमीटर
36.जिग्स एवं फिक्स्चर्स प्रोडक्शन डिवाइसिस हैं जिनका प्रयोग डुप्लिकेट पार्ट्स को परिशुद्धता में उत्पादन करने के लिए किया जाता है। जिग से सम्बंधित निम्नलिखित में से कौनसी टिप्पणी सही नहीं है?
(A) यह टूल को पकड़ता है
(B) यह टूल और वर्कपीस को लोकेट करता है
(C) यह वर्कपीस को पकड़ता है
(D) यह टूल को गाइड करता है
उत्तर. यह टूल को पकड़ता है
37.निम्नलिखित में से किस माइक्रोमीटर में एन्विल नहीं होती है?
(A) आउटसाइड माइक्रोमीटर
(B) डेप्थ माइक्रोमीटर
(C) स्क्रू थ्रेड माइक्रोमीटर
(D) डिजिट आउटसाइड माइक्रोमीटर
उत्तर. डेप्थ माइक्रोमीटर
38.एक टेपर वर्कपीस का कोण 60° है। यदि कम्पाउंड रेस्ट विधि द्वारा टेपर काटना हो तो स्विबल बेस को कितनी डिग्री पर सेट करना चाहिए
(A) 30°
(B) 60°
(C) 120°
(D) 150
उत्तर. 30°
39.उत्पादन किए कम्पोनेंट्स में अधिकतम और न्यूनतम स्वीकृत साइजों के बीच अन्तर को कहते हैं
(A) क्लीयरेंस
(B) एलाउंस
(C) टॉलरेंस
(D) लिमिट
उत्तर. टॉलरेंस
40.जॉकि पुली को……के साथ प्रयोग किया जाता है।
(A) क्रॉस बेल्ट ड्राइव
(B) ओपन बेल्ट ड्राइव
(C) क्वार्टर ट्विस्ट ड्राइव
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. ओपन बेल्ट ड्राइव
41.निम्नलिखित में से किस कारण से वाइस क्लेम्पों का प्रयोग किया जाता है?
(A) जॉब की फिनिश की हुई सरफेसों को खराब होने से बचाने के लिए
(B) कारीगर के हाथों के बचाव के लिए
(C) वाइस के जॉस पर फाइलिंग होने से बचाव के लिए
(D) हार्ड किए हुए जॉब को क्लेम्प करने के लिए
उत्तर. जॉब की फिनिश की हुई सरफेसों को खराब होने से बचाने के लिए
42.कटिंग टूल के मूवमेंट द्वारा वर्क सरफेस पर बनने वाला पैटर्न कहलाता है
(A) सरफेश टेक्सचर
(B) वेवीनैस
(C) रफनैश
(D) रफनैस स्पेसिंग
उत्तर. सरफेश टेक्सचर
43.बैरल पर कितने-से-कितने तक की दूरी पर चिह्न रहते हैं?
(A) 1-5
(B) 1-2
(C) 0-10
(D) 1-100
उत्तर. 0-10
44.कास्ट आयरन में ड्रिलिंग करते समय, उपयोग किया जाने वाला कुलेन्ट होना चाहिए
(A) सुखी हवा
(B) मिट्टी का तेल
(C) मशीन ऑयल
(D) साफ्ट पानी
उत्तर. सुखी हवा
45.लोड उठाने के लिए लिफ्टिंग उपसाधनों की श्रेडिड शाफ्ट पर निम्नलिखित में से कौनसी थ्रेड्स पाई जाती है?
(A) ‘वी’ थ्रेड्स
(B) स्क्वायर थ्रेड्स
(C) सॉ टूथ थ्रेड्स
(D) नक्कल थ्रेड्स
उत्तर. स्क्वायर थ्रेड्स
46.लेथ टूल पर रेक ऐंगल किस लिए दिया जाता है?
(A) चिप्स को निकलते समय गाइड करने के लिए
(B) अच्छी सरफेस फिनिश लाने के लिए
(C) अच्छी दिखावट के लिए
(D) लम्बे चिप्स को तोड़ने के लिए
उत्तर. चिप्स को निकलते समय गाइड करने के लिए
47.स्क्राइवर द्वारा लगाई गई लाइन को कार्य करते समय पक्का रखने के लिए जिस यंत्र का प्रयोग करते हैं वह है
(A) रेती
(B) ड्रिल
(C) टैप
(D) पंच
उत्तर. पंच
48.एनीलिंग करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) ब्रिटलनैस कम करना
(B) हार्डनैस बढ़ाना
(C) टफनैस बढ़ाना
(D) मशीनिंग गुणों में सुधार लाना
उत्तर. मशीनिंग गुणों में सुधार लाना
49.सेफ ऐज फाइल का प्रयोग किया जाता है
(A) अच्छी फिनिश लाने के लिए
(B) संलग्न भुजाओं को बचाने के लिए
(C) केवल फ्लैट सरफेसों की फिनिशिंग के लिए
(D) धातु को शीघ्रता से काटने के लिए
उत्तर. संलग्न भुजाओं को बचाने के लिए
50.साइन बार के एक सिरे पर स्टॉपर लगा होता है। इसका कार्य होता है
(A) सेटिंग करते समय रिफनेंस की तरह प्रयोग करने के लिए
(B) जॉब की स्लिप होने से रोकने के लिए
(C) स्लिप गेजों को आश्रय देने के लिए
(D) आसानी से प्रयोग करने के लिए
उत्तर. सेटिंग करते समय रिफनेंस की तरह प्रयोग करने के लिए
Fitter परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में fitter 1st semester question paper, iti fitter quiz in hindi , fitter theory question, iti fitter mcq ,ITI Fitter multiple choice questions and answers ,iti fitter theory question and answer , आईटीआई फिटर के प्रश्न फिटर क्वेश्चन इन हिंदी आईटीआई फिटर क्वेश्चन एंड आंसर इन हिंदी Fitter Theory Objective Question Answer In Hindi Fitter ITI Trade Notes से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.