ITI CHNM Theory Linux Operating System Question Answer MCQ
लंबे समय से यूनिक्स (UNIX) इंटरनेट, बड़े संगठनों और शिक्षण संस्थानों के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम है। लिनक्स या LINUX यूनिक्स का फ्री संस्करण है। शिक्षा संस्थानों, जिनका बजट बहुत सीमित है, यह ऑपरेटिंग सिस्टम पसंद करेंगे।
यूनिक्स में काम करने के लिए कई कमांड्स हैं। इन कमांड्स को अन्य कमांड बनाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे /O रिडायरेक्शन कहा जाता है। इसमें एक फाइल से आउटपुट दूसरी फाइल में इनपुट बनता है। नीचे उपयोग के अनुसार सबसे अधिक प्रयुक्त यूनिक्स कमांड्स की सूची दी गई है। हालाँकि इन कमांड्स के अलावा भी कई अन्य कमांड्स उपलब्ध हैं, ये सबसे अधिक उपयोगी हैं।
ITI CHNM Theory Linux Operating System Question Answer MCQ
किसी फाइल में लाइनों, शब्दों और अक्षरों की कुल संख्या कीगि नती के लिए निम्न में से किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?
(a) countw
(b) wcount
(c) wc
(d) countp
Answer
wc
फाइल्स को हटाने के लिए निम्न में से किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?
(a) dm
(b) rm
(c) delete
(d) erase
Answer
rm
एक लिनक्स इंस्टॉलेशन बूट फ्लॉपी का निर्माण करने के लिए निम्न में से किस कमांड का प्रयोग होता है?
(a) mkboot disk
(b) bootfp disk
(c) www और raw write
(d) dd और rawrite
Answer
dd और rawrite
लिनक्स फाइल सिस्टम का निर्माण करने के लिए निम्न में सेकौनसे कमांड का प्रयोग किया जाता है?
(a) fdisk
(b) mkfs
(c) fsck
(d) Mount
Answer
mkfs
क्यू (queue) में प्रिटिंग जॉब्स को जोड़ने के लिए किस कमांड काप्रयोग किया जाता है?
(a) Ipd
(b) Ipr
(c) Ipg
(d) Upc
Answer
Ipr
रिकवरी कंसोल को इंस्टॉल करने के लिए निम्नलिखित कमांडमें से किस कमांड का प्रयोग करेंगे?
(a) Start|Run, उसके बाद d:\i386\winnt32\cmdcons टाइपकरेंगे
(b) Start|Run, उसके बाद d:li386\winnt32\rc टाइप करेंगे
(c) Start|Run, उसके बाद d:386\winnt32\cm:command_line टाइप करेंगे
(d) Start|Run, उसके बाद d:386\winnt32\copydir.recovery_console टाइप करेंगे।
Answer
Start|Run, उसके बाद d:\i386\winnt32\umdcons टाइपकरेंगे
लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को कोर निम्न में से कौनसा होताहै?
(a) शैल
(b) कर्नल
(c) कमांड
(d) स्क्रिप्ट
Answer
कर्नल
लिनक्स में एप्लीकेशन कर्नल के साथ किस प्रकार से संचारकरते हैं?
(a) सिस्टम शैल
(b) कमांड
(c) शैल स्क्रिप्ट
(d) शैल
Answer
सिस्टम शैल
लिनक्स में प्रिंट करने के लिए निम्न में से किस कमांड काप्रयोग किया जाता है?
(a) Print
(b) Pr
(c) Lpr
(d) Pwd
Answer
Lpr
निम्न में से कौनसा कमांड 10 टर्मिनल के लक्षणों को सेट करनेके लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) tty
(b) ctty
(c) ptty
(d) stty
Answer
stty
निम्न में से कौनसी कमांड फाइल में यूजर लॉग इन सेशन रिकॉर्डकरने में प्रयोग की जाती है?
(a) macro
(b) read
(c) script
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
script
ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम प्रदर्शित करने के लिए किस कमांड काउपयोग किया जाता है?
(a) Os
(b) Unix
(c) Kernal
(d) Uname
Answer
Uname
यूनिक्स के वर्जनों को प्रदर्शित करने के लिए निम्न में से किसकमांड का उपयोग किया जाता है?
(a) Uname-r
(b) uname-h
(c) uname-t
(d) kernal
Answer
Uname-r
सिंगल कैरेक्टर को डिलीट करने के लिए VI एडिटर के साथकिस कमांड का उपयोग किया जाता है?
(a) x
(b) y
(c) a
(d ) z
Answer
x
फाइल को सेव करने एवं एडिटिंग मोड में बने रहने के लिएएडिटर के साथ किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?
(a) x
(b) q।
(c) .w
(d) ;q
Answer
.w
डायरेवड़ी के कन्टेंट को सूचीबद्ध करने के लिए किस कमांड काप्रयोग किया जाता है?
(a) Tar
(b) dir
(c) Lp
(d) Ls
Answer
Tar
. युनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम है
(a) टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) मल्टी-यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) HDMI
(d) TTFN
Answer
TTFN
किसी शब्द के अंत से उसे आगे की ओर करने के लिए प्रयुक्त कमांड है
(a) C
(b)D
(c) B
(d) E
Answer
E
लिनक्स कर्नेल के बारे में कौन सा कथन सही है
(a) लिनक्स कर्नेल निम्न स्तरीय सॉफ्टवेयर हैं।
(b) यूजर्स के लिए हार्डवेयर रिसोर्स को मैनेज करने के काम आते हैं।
(c) यूजर स्तर के इंटरेक्शन के लिए ये इंटरफेस प्रदान करते हैं।
(d) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
लिनक्स इंस्टाल करने के …..मोड़ होते है-
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 5
Answer
2
लिनक्स ….. फाइल सिस्टम का इस्तेमाल करता है
(a) NTFS
(b) FAT
(c) XFS
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
XFS
…… सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एनवायरमेन्ट में Red Hat लिनक्स इन्स्टॉल करने के लिये किया जाता है
(a) JVM
(b) वर्चुअल मशीन
(c) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
वर्चुअल मशीन
हिडन (छिपी हुई) फाइलों को देखने के लिए 5 कमांड के साथकिस पैरामीटर को जोड़ा जाता है?
(a) -l
(b) -f
(C) -4
(d) -a
Answer
-a
_/ete/lvm डायरेक्टरी से शुरूआत करते हुए /opt/oradbaडायरेक्टरी का रिलेटिव पाथ क्या है?
(a) Cd../../opt/oradba
(b) Cd./././oradba
(c) Cd/opt/oradba
(d) Cd../opt/oradba
Answer
Cd../../opt/oradba
आप किसी नॉन-एम्प्टी फाइल को डिलीट और डिलीशन की पुष्टि करने के लिए कौनसी कमांड का प्रयोग करते हैं।
(a) Del-fi
(b) Rm-f
(c) Rmdir-i
(d) Rm-fi
Answer
Rm-fi
इस कमांड का प्रयोग किसी फाइल को रिलोकेट या रीनेम करने के लिए किया जाता है।
(a) Rename
(b) My
(c) Cp
(d) Move
Answer
Cp
यदि आप terrfile.tel की सामग्री को एक समय पर स्क्रीन केऊपर देखना चाहते हैं तो आप किस कमांड का इस्तेमाल करेंगे?
(a) Ls textfile.txt/more
(b) Cat textfile.txt/less
(c) Cat textfile.txt/more
(d) Cat-n/more
Answer
Cat textfile.txt/more
इनमें से कौनसी कमांड हेल्प पेज को खोलती है?
(a) Man
(b) help
(c) /?
(d) Get-help
Answer
Man
किसी विशेष टेक्स्ट के लिए किसी फाइल को ढूंढने के लिए प्रयोग की जाने वाली कमांड है
(a) Find
(b) whereis
(c) Locate
(d) grep
Answer
grep
कमांड chmod 761 लैटर इनमें से किसके समान/बराबर है
(a) chmod u=7, g=6, o =1 लैटर
(b) chmod a= 761 लैटर
(c) chmod u=rwx, g= rW,o= x लैटर
(d) chmod 167 लैटर
Answer
chmod u=rwx, g= rW,o= x लैटर
एडिटर में किसी शब्द के अंत में तेजी से मूव करने के लिएकौनसी कमांड का प्रयोग किया जाता है?
(a) c
(b) d
(c) b
(d) e
Answer
e
एक लिनक्स सिस्टम को हॉल्ट करने के लिए कौनसी कमांड का प्रयोग किया जाता है?
(a) init 0
(b) shutdown – t
(c) shutdown – g – YO
(d) ctrl + alt + de
Answer
init 0
falishमें लिनक्स स्वैप और लिनक्स नेटिव पार्टीशन टाइप की सेटिंग करने के लिये hea codes की संख्या लगभग होती है
(a) 82 और 83
(b) 92 और 93
(c) 63 और 64
(d) 82 और 85
Answer
82 और 83
इस पोस्ट में आपको linux interview questions and answers,linux interview questions and answers for freshers,linux questions and answers,linux questions for job interview,linux job interview questions,linux interview questions for freshers से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.