Question Paper

ITI Fitter Theory 3rd Semester Exam Papers In Hindi

ITI Fitter Theory 3rd Semester Exam Papers In Hindi

आईटीआई में फिटर ट्रेड बहुत ही पॉपुलर ट्रेड में से एक है और इसका कोर्स 2 साल का होता है. जिसमें सेमेस्टर सिस्टम होता है वहां पर 4 सेमेस्टर होते हैं और हर छह महीने बाद परीक्षा होती है आज की इस पोस्ट में आपको 3rd सेमेस्टर का क्वेश्चन पेपर दिया जाएगा जिसमें आपको काफी इंपोर्टेंट क्वेश्चन और उनके आंसर दिए जाएंगे और दूसरे सेमेस्टर के क्वेश्चन आंसर आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएंगे अब उन्हें भी पढ़ कर देखिए और इन्हें हल करके देखिए.

1. गैर-फेरस धातु की होनिंग के लिए प्रयोग कियाजाने वाला एब्रेसिव है ………..
⚪ बोरोन कारबाईड
⚪ डायमण्ड
⚪ सिलिकॉन कारबाईड
⚪ एल्यूमिनियम आक्साईड
Answer
सिलिकॉन कारबाईड

2. टेम्परिंग एक प्रक्रिया है जिस के द्वारा दूर किया जाता है ……….

⚪ भुरेभरेपन के गुण को
⚪ मैलियाबिल्टी के गुण को
⚪ टफनेस के गुण को
⚪ डक्टिलिटी के गुण को
Answer
भुरेभरेपन के गुण को
3. परिशुद्धता वाले उपकरण में प्रयोग की जाने वालीश्रेड की प्रकार है ……….
⚪ BSW श्रेड
⚪ एक्मे श्रेड
⚪ स्केयर श्रेड
⚪ BA ग्रेड
Answer
BA ग्रेड
4. प्राथमिक चिकित्सा सहायता बॉक्स ठीक प्रकार सेभरा हुआ होना चाहिए और इसे कहाँ रखा जाना चाहिए?
⚪ महत्वपूर्ण स्थान पर
⚪ मशीनिंग एरिया में
⚪ आसान पहुँच वाले स्थान पर
⚪ सही अवस्था में
Answer
आसान पहुँच वाले स्थान पर
5. कटिंग फ्लूइड का मूल कार्य है ……….
⚪ सफाई व लूब्रिकेशन करना
⚪ चिप हटाने और लूब्रिकेशन की सुविधा प्रदान करना
⚪ टूल और वर्कपीस को ठंडा करना
⚪ चिप को ठंडा करना और इन्हें कटिंग एरियासे दूर ले जाना
Answer
टूल और वर्कपीस को ठंडा करना

6. साइन बार को किसके द्वारा विनिर्दिष्ट किया जाता है?

⚪ इसकी कुल लंबाई
⚪ दो रोलरों के बीच सेंटर की दूरी
⚪ रोलरों के आकार
⚪ रोलरों और ऊपरी सरफेस के बीच दूरी
Answer
दो रोलरों के बीच सेंटर की दूरी
7. किसी गैप को मापने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
⚪ टेपर प्लग गेज
⚪ स्लिप गेज
⚪ टेपर रिंग गेज
⚪ ग्रेड गेज
Answer
स्लिप गेज
8. अनियमित आकार वाले वर्क पीस को खराद मशीनपर, निम्न में से कहाँ पर कलैम्प किया जाता है?
⚪ फेस प्लेट पर
⚪ चार जबड़े वाले चक पर
⚪ कोल्लेट चक पर
⚪ मेनडुल पर
Answer
फेस प्लेट पर
9. किसी ब्रिटिश खराद पर मेट्रिक ट्रेडों को काटने केलिए श्रेड कैच करने की निम्न विधियों में से किस एक विधि का प्रयोग किया जाता है?
⚪ चेसिंग डायल विधि का प्रयोग
⚪ मशीन को रिवर्स करके
⚪ कैरिज को खराद के बेड पर पूर्व निर्धारितट्रेवल पूरी करके
⚪ हेड स्टॉक के साथ साथ लीड स्क्रू के ऊपरसंदर्भ लाइनें मार्क कर के
Answer
मशीन को रिवर्स करके
10. किसी बाहरी टेपर को जांचने के लिए निम्न में सेकिस का प्रयोग किया जाता है?
⚪ टेपर प्लग गेज
⚪ टेपर रिंग गेज
⚪ स्लिप गेज
⚪ श्रेड गेज
Answer
टेपर रिंग गेज

11. ‘ग्रेड’ के नाम वाली स्लिप गेज का प्रयोग, किसकेलिए किया जाता है?

⚪ वर्कशॉप
⚪ निरीक्षण
⚪ कैलिब्रेशन
⚪ संदर्भ
Answer
निरीक्षण

12. सामान्यीकरण (नार्मेलाइजिंग) करते समय, घटक को, किसके द्वारा ठंडा किया जाता है?

⚪ पानी में डूबो कर
⚪ स्थिर हवा में, कमरे के तापमान पर
⚪ तेज हवा के द्वारा
⚪ तेल में भिगो कर
Answer
स्थिर हवा में, कमरे के तापमान पर
13. ऊपर के नट को घूमने से, निम्न में से कौन से प्रकार का नट रोकता है?
⚪ सॉन नट
⚪ ग्रूव्ड नट
⚪ सेल्फ-लॉकिंग नट
⚪ लॉक नट
Answer
लॉक नट
14. हार्डन्ड स्टील शॉफ्टो को ले जाने वाले मोटीदीवारों वाले बेरिंग बुशों में, आम तौर पर प्रयोग की जाने वाली सामग्री का नाम है।
⚪ फोस्फर ब्रॉज़
⚪ ब्रास
⚪ एल्यूमिनियम
⚪ तांबा
Answer
फोस्फर ब्रॉज़
15. फीनिश किए हुए छेदों वाले काम को किस पर लगाया जाता है?
⚪ फेस प्लेट
⚪ कोल्लेट चक
⚪ मेनड्रल
⚪ चार जबड़े वाले चक
Answer
मेनड्रल

16. लैपिंग प्लेट पर दिये गये यूज़ का उद्देश्य है ……

⚪ घर्षण को कम करना
⚪ लैपिंग पेस्ट को थामे रखना
⚪ मेटल की चिप को एकत्रित करना
⚪ प्लेट पर निरूपण को होने से बचाना
Answer
लैपिंग पेस्ट को थामे रखना

17. ड्रिल किए गए छेद को बड़ा करने के लिए प्रयोगकिए जाने वाले टूल को कहते हैं ………

⚪ बोरिंग टूल
⚪ फेसिंग टूल
⚪ फॉर्म टूल
⚪ रिंग हैड टर्निग टूल
Answer
बोरिंग टूल

18. प्रति इंच श्रेडों की संख्या को निम्न में से किसके द्वारा जांचा जा सकता है?

⚪ टूल गेज
⚪ मेट्रिक रूल
⚪ रिंग गेज
⚪ स्क्रू पिच गेज
Answer
स्क्रू पिच गेज
19. चक को लगाते समय खराद की गाइड वेज को होसकने वाले नुकसान होने से बचाने के लिए …..
⚪ चक को हाथ क्रेन के साथ उठाएं
⚪ अनुदेशक को सहायता करने के लिए कहें
⚪ गाइड वेज के ऊपर लकड़ी का ब्लॉक या बोर्ड रखें
⚪ स्क्रू जेक का सपोर्ट लें
Answer
गाइड वेज के ऊपर लकड़ी का ब्लॉक या बोर्ड रखें

20. 5S सिस्टम के लाभ हैं ………

⚪ सफाई करने को बढ़ावा
⚪ उत्पादकता को बढ़ावा
⚪ उत्पादन दर में कमी
⚪ उत्पादन दर को बनाए रखना
Answer
उत्पादकता को बढ़ावा
21. फाइल ग्रेडों का निर्धारण किसके द्वारा होता है?
⚪ हील के सिरे से दूरी
⚪ दाँते की स्पेसिंग
⚪ फाइल के कट
⚪ फाइल के आकार
Answer
दाँते की स्पेसिंग

22. लेटर ड्रिल की सीरिज में, ड्रिल A का आकार किसके बराबर होता है?

⚪ 0.413”
⚪ 0.431”
⚪ 0.264”
⚪ 0.234
Answer
0.234

23. किसी खराद पर किसी वर्क पीस के दौरान, निम्नमें से कौन से आपरेशन में स्पिण्डल की गति कम से कम होगी?

⚪ पार्टिग ऑफ
⚪ श्रेड कटिंग
⚪ फीनिशिंग
⚪ टेपर टर्निग
Answer
श्रेड कटिंग
24. निम्न में से किस प्रकार के नट में, नट के ऊपरीहिस्से में नायलॉन या फाइबर का गोल छल्ला अंदर रखा पाया जाता है?
⚪ सेल्फ लॉकिंग नट
⚪ वायर लॉक
⚪ सॉन नट
⚪ ग्रूव्ड नट
Answer
सॉन नट
25. BIS – Is: 2984 द्वारा अनुशंसित स्लिप गेज के कितने ग्रेड होते हैं?
⚪ 2
⚪ 3
⚪ 4
⚪ 5
Answer
4
26. स्टेडी रेस्ट ………
⚪ लंबी जॉब के लिए प्रदान की गई अतिरिक्तसपोर्ट है
⚪ असममितीय वस्तुओं की टर्निग करते समयप्रयोग किया जाता है
⚪ केवल श्रेड कटिंग में ही प्रयोग किया जाता है
⚪ इसे तब प्रयोग किया जाता है जब खराद मेंवाईब्रेशन हो रहा हो
Answer
लंबी जॉब के लिए प्रदान की गई अतिरिक्तसपोर्ट है
27. टेपर टर्निग की फॉर्म टूल विधि निम्न में सेकिसके लिए उपयुक्त है?
⚪ धीमें टेपरों वाले लंबे जॉब के लिए
⚪ किसी भी लंबाई की जॉब के लिए
⚪ किसी भी कोण पर छोटी जॉब के लिए
⚪ छोटे और धीमें कोण के लिए
Answer
किसी भी कोण पर छोटी जॉब के लिए
28. तीन जबड़े वाले चक को किस नाम से भी जाना जाता है?
⚪ सेल्फ सेटिंग चक
⚪ सेल्फ चक
⚪ आटोमेटिक चक
⚪ यूनियन चक
Answer
सेल्फ सेटिंग चक

29. लीड के स्क्रू के द्वारा कैरिज को ट्रांसमिट कीजाने वाली पॉवर को, किसके माध्यम से भेजा जाता है?

⚪ गीयर सिस्टम
⚪ पुल्ली ड्राइव
⚪ रेक और पिनीयन व्यवस्था
⚪ हाफ नट
Answer
हाफ नट
30. किसी स्क्रू के ग्रेड के सब से बड़े व्यास को जाना जाता है। ……….
⚪ माइनर व्यास के नाम से
⚪ सामान्य व्यास के नाम से
⚪ मेजर व्यास के नाम से
⚪ पिच व्यास के नाम से
Answer
मेजर व्यास के नाम से
31. जहाँ पर स्लाइडिंग बल एक दिशा में कार्य करते हैं, वहाँ पर प्रयोग किए जाने वाले श्रेडों का रूप होता है ………
⚪ वी श्रेड
⚪ स्क्वायर ट्रेड
⚪ ट्रेपजोइडल श्रेड
⚪ सॉ टूथ ब्रेड
Answer
सॉ टूथ ब्रेड
32. रेडियल भार उठाने वाली बैरिंग की प्रकार कौन-सी
⚪ बॉल बैरिंग
⚪ थ्रस्ट बॉल बैरिंग
⚪ रोलर बैरिंग
⚪ टेपर्ड रोलर-बैरिंग
Answer
रोलर बैरिंग

33. एनीलिंग का मुख्य उद्देश्य है ……….

⚪ हार्डनेस को बढ़ाना
⚪ कड़ेपन को बढ़ाना
⚪ मशीनेबिल्टी में सुधार करना
⚪ निरूपण को दूर करना
Answer
मशीनेबिल्टी में सुधार करना
34. सबसे हार्ड कटिंग टूल की सामग्री है …….
⚪ हाई स्पीड स्टील
⚪ सीमेन्टेड कारबाईड
⚪ डायमण्ड
⚪ स्टेलाइट
Answer
डायमण्ड
35. नंबर ड्रिल की सीरिज में, नंबर 80 ड्रिल काआकार है ……
⚪ 0.1035”
⚪ 0.0135”
⚪ 0.228”
⚪ 0.258”
Answer
0.0135”

36. निम्न में से कौन सी गेज में GO व NOGO एकही सिरे पर आते हैं?

⚪ दोहरे सिरे वाली प्लग गेज
⚪ स्नैप गेज
⚪ प्रोग्रेसिव गेज
⚪ डेप्थ गेज
Answer
प्रोग्रेसिव गेज

37. साइन बार को बनाया जाता है ……

⚪ निकल स्टील से
⚪ हाई स्पीड स्टील से
⚪ हाई कार्बन स्टील से
⚪ स्टेबलाईज्ड क्रोमियम स्टील से
Answer
निकल स्टील से

38. खराद का वह हिस्सा जो ड्रिल को होल्ड करने केलिए प्रयोग किया जाता है …….

⚪ टूल पोस्ट
⚪ टेल स्टॉक
⚪ हेड स्टॉक
⚪ स्पिण्डल
Answer
टेल स्टॉक

39. एक टेपर के महत्वपूर्ण आयाम होते हैं।

⚪ बड़ा व्यास और टेपर की लंबाई
⚪ बड़ा व्यास, छोटा व्यास और टेपर की लंबाई
⚪ एक व्यास और टेपर की लंबाई
⚪ टेपर का बड़ा व्यास और छोटा व्यास
Answer
बड़ा व्यास, छोटा व्यास और टेपर की लंबाई

इस पोस्ट में iti fitter 3rd semester question paper 2020 iti fitter 3rd sem question paper pdf free download iti fitter question paper in english pdf iti fitter question paper pdf free download iti fitter question paper in hindi pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from ITI Paper

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading