Question Paper

ITI CHNM Theory – Basic Concept of Electricity Question Answer

ITI CHNM Theory – Basic Concept of Electricity Question Answer

आज की दुनिया में विद्युत धारा एक अनिवार्य आवश्यकता है। विद्युत धारा विश्वव्यापी है। यह मुख्यतः विभिन्न प्रकार के यंत्रों, मशीनों और रोशनी बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह दो प्रकार का है: प्रत्यावर्ती (Alternating) धारा और दिष्ट (Direct) धारा।

 धारा और वोल्टेज

इलेक्ट्रॉन की गति ही विद्युत है। इलेक्ट्रॉन आवेश पैदा करते हैं, जो दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी है। उदाहरण के लिए, प्रकाश बल्ब, स्टीरियो, मोबाइल फोन आदि ये सब कुछ इलेक्ट्रॉन की गति पर निर्भर हैं। ये सभी शक्ति इलेक्ट्रॉन्स की गति से आती है।

यहां पर इलेक्ट्रॉन (इलेक्ट्रॉन) या फिर जो आवेश वे उत्पन्न करते हैं, के बारे में तीन मूल सिद्धांत हैं।

  1. वोल्टेज, जो दो बिन्दुओं के बीच आवेश है
  2. धारा, आवेश की बहने की दर है।
  3. प्रतिरोध, या प्रतिरोध, एक पदार्थ द्वारा आवेश के प्रवाह को रोकने की प्रकृति है।

आवेश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए एक सर्किट बंद परिपथ प्रयोग किया जाता है। सर्किट में मौजूद घटक इस आवेश को नियंत्रित करने में मदद करता है। इलेक्ट्रिसिटी का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिक जॉर्ज ओह्म थे। इन्होंने करंट और वोल्टेज से परिभाषित प्रतिरोध की एक इकाई बताई।

ITI CHNM Theory – Basic Concept of Electricity Question Answer

परिपथ में धारा का प्रवाह तब होता है, जब
(a) स्विच ओपन (Open) किया जाता है।
(b) स्विच क्लोज़ (Close) किया जाता है।
(c) स्विच या तो ऑन किया जाता है या ऑफ किया जाता है।
(d) जब वोल्टेज नहीं होता है।

Answer

जब वोल्टेज नहीं होता है।

वह पदार्थ जिसमें से होकर सामान्य स्थितियों में धारा का प्रवाह नहीं होता है, कहलाता है
(a) इन्सुलेटर
(b) चालक
(c) अर्द्धचालक
(d) वैलेंस

Answer

चालक

एमीटर वह विद्युत यंत्र है जिसका उपयोग ……. के मापने के लिए किया जाता है।
(a) धारा
(b) वोल्टेज
(c) प्रतिरोध
(d) उपरोक्त में से कुछ नहीं

Answer

धारा

प्रतिरोध का मापन …… में किया जाता है।
(a) हेनरी
(b) ओम
(c) हट्र्ज
(d) वाट

Answer

ओम

0.06 किलोवोल्ट में मिलीवोल्ट्स की संख्या होगी
(a) 600y
(b) 6,000mV
(c) 60,000my
(d) 600,000mV

Answer

60,000my

निम्न में से क्या एक विद्युत गुण नहीं है?
(a) वोल्टेज
(b) धारा
(c) तापमान
(d) शक्ति

Answer

तापमान

1 कूलंब प्रति सेकण्ड निम्न में से किसके बराबर है?
(a) वाट
(b) जूल
(c) वोल्ट
(d) एम्पियर

Answer

एम्पियर

एक एम्प्लीफायर का गेन 20 dB का है तथा इसका इनपुट लेवल 2 वोल्ट है। यदि यह मान लिया जाए कि इनपुट तथा आउटपुट इम्पीडेंस समान है, तो एम्पलीफायर के आउटपुट पर वोल्टेज का लेवल क्या होगा?
(a) 10V
(b) 20V
(c) 10V
(d) 40V

Answer

20V

इसमें Precision current shunt का मापन 100 मिली. वोल्ट है। यह 25 App की धारा निरूपित करता है। शंट का वास्तविक प्रतिरोध क्या होगा?
(a) 0.004ᘯ
(b) 0.04ᘯ
(c) 0.25ᘯ
(d) 2.5ᘯ

Answer

0.004ᘯ

एक कैपसिटर के साथ श्रेणी क्रम में जुड़े हुए प्रतिरोध युक्त परिपथ में धारा (I) तथा वोल्टेज (E) के मध्य क्या सम्यम्ध हैं?
(a) कैपसिटर में I तथा E फेज में होते हैं।
(b) I प्रतिरोधक में E को आगे बढ़ाता है।
(c) E कैपसिटर में आगे बढ़ाता है।
(d) प्रतिरोध में I तथा E फेज में होते हैं।

Answer

प्रतिरोध में I तथा E फेज में होते हैं।

एक मल्टीमीटर की लीड डायोड में निम्न प्रकार से हैं: लाल लीड डायोड के मार्किंग बैंड वाले सिरे पर जुड़ी है, तथा काली लीड दूसरे सिरे पर जुड़ी है। (-0.6) वोल्ट रीडिंग किसका संकेतक है?
(a) फॉरवर्ड बायस लीड्स उपयुक्त पोलरिटी के साथ जुड़ी हैं।
(b) रिवर्स बायस लीड्स उपयुक्त पोलरिटी के साथ जुड़ी हैं।
(c) फॉरवर्ड बायस लीड्स रिवर्स पोलरिटी के साथ जुड़ी हैं।
(d) रिवर्स बायस लीड्स रिवर्स पोलरिटी के साथ जुड़ी हैं।

Answer

फॉरवर्ड बायस लीड्स रिवर्स पोलरिटी के साथ जुड़ी हैं।

‘पॉवर फैक्टर’ क्या है?
(a) टू पॉवर का एपैरेंट पॉवर से अनुपात
(b) पीक पॉवर टाइम्स 0.707
(c) E तथा । के मध्य के फेज डिफरेंस का साइन (Sine)
(d) टू पॉवर तथा एपैरेंट पॉवर के मध्य फेज एंगल का कॉस (Cos)

Answer

पीक पॉवर टाइम्स 0.707

एक पॉवर सिस्टम 25A पर 200 V ए.सी. देता है। धारा तथा वोल्टेज के मध्य फेज एंगल 25° है। सिस्टम द्वारा प्रयुक्त की जाने वाली टू पॉवर क्या है?
(a) 2,113 w
(b) 4,531 W
(c) 5,517W
(d) 11,831 W

Answer

5,517W

एक जूल ……… के बराबर होता है।
(a) एक वाट सेकण्ड
(b) एक वाट घंटा
(c) एक वाट मिनट
(d) एक वाट

Answer

एक वाट सेकण्ड

शक्ति प्रदर्शन करने की ईकाई जिससे कार्य करने की दर को …….. में मापा जाता है।
(a) जूल
(b) वाट
(c) ओम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

वाट

मिलि (Milli) एम्पीयर का माप होता है?
(a) 0.01 एम्पीयर
(b) 0.1 एम्पीयर
(C) 0.0001 एम्पीयर
(d) 0.001 एम्पीयर

Answer

0.001 एम्पीयर

धारा की इकाई जिससे विद्युत प्रवाह की दर को …….. में मापा जाता है।
(a) वोल्ट
(b) एम्पीयर
(c) कूलम्ब
(d) ओम

Answer

एम्पीयर

एक अश्वशक्ति ……. के बराबर होता है।
(a) 500 Ft Lb/sec ( Foot-pound force per second)
(b) 550 FtLb/sec
(c) 600 Ft Lb/sec
(d) 746 Ft Lb/sec

Answer

550 FtLb/sec

एक पदार्थ का वह गुण जो चुम्बकीय पलक्स के निर्माण का विरोध करता है, उसे ……. के रूप में जाना जाता है।
(a) रिलक्टेन्स (Reluctance)
(b) मैग्नेटो मोटिव बल (Magneto motive force)
(c) समरूप (Analogous)
(d) पर्मिन्स (Permance)

Answer

रिलक्टेन्स (Reluctance)

जब एक AC वोल्टेज को एक कैपेसिटर की प्लेटों पर एप्लाई किया जाता है तो
(a) कैपेसिटर कुछ उपलब्ध आवेश को मुक्त करेगा।
(b) कैपेसिटर को एक दिशा में आवेश किया जाता है।
(c) कैपेसिटर वोल्टेज को प्रतिरोध
(d) कैपेसिटर को एक दिशा में और फिर विपरित दिशा में आवेश किया जाता है।

Answer

कैपेसिटर को एक दिशा में और फिर विपरित दिशा में आवेश किया जाता है।

एक मीटर ………… के साथ ज्यादा सटीक रीडिंग्स देता है।
(a) हाई इम्पीडेंस (High Impedance)
(b) लॉ इम्पीडेंस (Low Impedance)
(c) एक इंटरनल बैटरी (An Internal Battery)
(d) ओवरलोड प्रोटेक्शन (Overload Protection)

Answer

हाई इम्पीडेंस (High Impedance)

V और I मीटर का उपयोग करके मापन

किसी विशिष्ट समय में किए जाने वाले कार्य या कार्य करने की दर अक्सर पावर को बताती है। इलेक्ट्रिक पावर (electric power) प्रति यूनिट समय में किया गया इलेक्ट्रिक कार्य या इलेक्ट्रिक एनर्जी कहलाती है। यह वाट्स (watts) प्रति सेकंड में दिखाया जाता है। यह डीसी या AC में हो सकता है, आपूर्ति के आधार पर।

what is electricity,current electricity,basics of electricity,basic concepts of electrical engineering,basic concept of electricity,how electricity works

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button