ITI CHNM Theory Digital Electronics Question Answer In Hindi
डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल सिग्नल संभालते हैं। ये डिजिटल सिग्नल के कई अलग-अलग असतत बैंड हैं। इन बैंडों के हर लेवल एक समान इनफॉर्मेशन स्टेट दिखाते हैं। अधिकतर ये राज्य दो वोल्टेज बैंड दिखाते हैं। एक जीरो वोल्टेज, या ग्राउंड वोल्टेज, और दूसरा सप्लाई वोल्टेज। यह बूलियन डोमेन में सही और गलत दिखाता है।
संख्या पद्धति
डिजिटल सिस्टम में सही गणनाएं करने एवं संख्याओं को दर्शाने के लिए कुछ मुख्य संख्या पद्धतियों का प्रयोग किया जाता है। जैसे-डेसीमल, बाइनरी, ऑक्टल एवं हैक्साडेसीमल संख्या पद्धति।
- डेसीमल संख्या पद्धति – डिजिटल सिस्टम में सही गणनाएं करने एवं संख्याओं को दर्शाने के लिए कुछ मुख्य संख्या पद्धतियों का प्रयोग किया जाता है। जैसे-डेसीमल, बाइनरी, ऑक्टल एवं हैक्साडेसीमल संख्या पद्धति।
- बाइनरी संख्या पद्धति – कम्प्यूटर की बाइनरी संख्या प्रणाली इसका आधार है। बाइनरी संख्या में 0 और 1 केवल दो अंक का उपयोग करती है। इनपुट उपकरण कम्प्यूटर को निर्देश, बिट्स या डाटा देता है। यह इनपुट उपकरण उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए निर्देशों को बाइनरी संख्या में बदलकर कम्प्यूटर को देता है।
ITI CHNM Theory Digital Electronics Question Answer In Hindi
ऑक्टल 458 का बाइनरी नम्बर है
(a) 100010
(b) 100101
(c) 110101
(d) 10010
Answer
100101
A, B, C, तथा D का मान निर्धारित करें अगर A + B + C + D का योग शून्य कर दें
(a) A = 1,B = 0,C = 0,D = 0
(b) A = 1,B = 0,C = 1,D = 0
(C) A = 0, B = 1,C = 0,D = 0
(d) A = 1, B = 0,C = 1,D = 1
Answer
A = 1,B = 0,C = 1,D = 0
J – X फ्लिप-फ्लॉप टॉगल कैसे बनता है?
(a) J = 0,K = 0
(b) J = 1,K = 0
(c) J = 0,K = 1
(d) J = 1,K=1
Answer
J = 1,K=1
MOD – 32 बाइनरी काउंटर बनाने के लिए कितने फ्लिप-फ्लॉप की आवश्यकता होती हैं?
(a) 3
(b) 45
(c) 5
(d) 6
Answer
5
X – NOR कभी-कभी ……. कहलाता है।
(a) पैरिटी गेट
(b) इक्विलिटी गेट
(c) इन्वर्टेड OR
(d) पैरिटी गेट या इक्विलिटी गेट
Answer
इक्विलिटी गेट
निम्न में से क्या बाइनरी में 18710 के बराबर हैं?
(a) 101110112
(b) 110111012
(c) 101111012
(d) 10lil1002
Answer
101110112
हेक्साडेसीमल संख्या ‘AQ’ का दशमलव मान निम्न के बराबर है –
(a) 80
(b) 256
(c) 100
(d) 160
Answer
160
निम्न में रूपांतरण की गति अधिकतम होती है –
(a) सक्सेसिव–एप्रॉक्सिमैशन A/D कन्वर्टर
(b) पैरलल कम्पेरेटिव AD कन्वर्टर
(c) काउंटर रैम्प AD कन्वर्टर
(d) डुअल-स्लोप AD कन्वर्टर
Answer
पैरलल कम्पेरेटिव AD कन्वर्टर
1101101 संख्या के 2 संपूरक हैं
(a) 0101100
(b) 0111110
(c) 0110010
(d) 0010011
Answer
0010011
फ्लिप-फ्लॉप को निम्न के रूप में भी जाना जाता है।
(a) टेबल बहु कम्पक
(b) एक स्थायी कम्पक
(c) द्वि-स्थायी कम्पक
(d) तीन स्थायी कम्पक
Answer
द्वि-स्थायी कम्पक
1010 का अष्टाधारी बराबर होता है –
(a) 81
(b) 72
(c) 71
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
72
आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग प्रणाली में उपयोगकिए जाने वाले वर्णानुक्रमक, संख्यात्मक और विराम चिन्ह अक्षर को प्रदर्शित करने के लिए मानक डाटा कोड कहलाता है
(a) ASCII
(b) EBCDIC
(c) BCD
(d) उपरोक्त सभी
Answer
ASCII
दशमलव प्रश्न 49 + 1 = ? का द्विआधारी (बाइनरी) परिणाम क्या है ?
(a) 0101010]
(b) 00110101
(c) 00110010
(d) 00110001
Answer
00110010
ऑक्टल सिस्टम (Ocrat system) में कौन-सा मानक अंक प्रयुक्त होता है?
(a) 0 और 1
(b) 0 से 7
(c) 0 से 9
(d) 0 से 10
Answer
0 से 7
इन्वर्टर गेट का दूसरा नाम होता है?
(a) AND गेट
(b) OR गेट
(c) NOR गेट
(d) NOT गेट
Answer
NOT गेट
उस गेट का नाम बताएं जिसे यूनिवर्सल गेट कहते हैं –
(a) OR और AND
(b) NOT 3T NAND
(c) OR NAND
(d) NOR 3 NAND
Answer
NOR 3 NAND
जब R = 0, S = 0, हो तो (RS) फ्लिप-फ्लॉप का आउटपुट (Q) क्या होता है?
(a) कोई परिवर्तन नहीं
(b) सेट
(c) रीसेट
(d) रेस
Answer
रीसेट
काउंटर बनाने के लिए क्या प्रयुक्त होता है?
(a) AND गेट
(b) OR गेट
(c) NAND गेट
(d) फ्लिप-फ्लॉप
Answer
फ्लिप-फ्लॉप
किस प्रकार का क्लॉक इनपुट सीरियल इन पैरलेल आउट(SIPO) शिफ्ट रजिस्टर में दिया जाता है?
(a) पॉजिटिव लेवल क्लॉक्ड
(b) पॉजिटिव एज ट्रिगर्ड
(c) नेगेटिव लेवल क्लॉक्ड
(d) नेगेटिव एज ट्रिगर्ड
Answer
नेगेटिव एज ट्रिगर्ड
निम्न में से किस लॉजिक गेट में एक इनपुट और एक आउटपुटहोता है?
(a) NOT
(b) NOR
(c) NAND
(d) EX-NOR
Answer
NOT
बाइनरी सिस्टम में प्रयुक्त मानक डिजिट है
(a) 0 and 0
(b) 0 and 7
(c) 0 and 1
(d) 0 and 9
Answer
0 and 1
JK फ्लिपफ्लॉप में यदि J = I और K = 1 हो तो आउटपुट होगा
(a) 1
(b) शून्य
(c) कोई परिवर्तन नहीं होगा
(d) टॉगल
Answer
टॉगल
किसी परिपथ में फ्लिप-फ्लॉप का प्रयोग किया जाता है?
(a) ऑसिलेटर
(b) डिस्प्ले
(c) टाइमिंग
(d) मेमोरी
Answer
मेमोरी
” यदि 2 इनपुट लॉजिक गेट का कोई इनपुट शून्य है तोआउटपुट लॉजिक एक होगा” यह गुणधर्म किस लॉजिक गेट का है।
(a) OR गेट
(b) NAND गेट
(c) NOR गेट
(d) AND गेट
Answer
NAND गेट
मॉङ-12 काउंटर के लिए कितने ‘D’ फ्लिप-फ्लॉप की आवश्यकताहोती है?
(a) 3
(b) 5
(c) 4
(d) 6
Answer
5
हाफ एडर बनाने के लिए आवश्यक गेट-
(a) EX-OR गेट और NOR गेट
(b) EX-OR गेट और OR गेट
(c) EX-OR गेट और AND गेट
(d) चार NAND गेट
Answer
EX-OR गेट और AND गेट
डेसीमल एवं बाइनरी संख्याएं
डेसीमल संख्या | बाइनरी संख्या |
0 | 0000 |
1 | 0001 |
2 | 0010 |
3 | 0011 |
4 | 0100 |
5 | 0101 |
6 | 0110 |
7 | 0111 |
8 | 1000 |
9 | 1001 |
10 | 1010 |
11 | 1011 |
12 | 1100 |
13 | 1101 |
14 | 1110 |
15 | 1111 |
16 | 10000 |
17 | 10001 |
18 | 10010 |
19 | 10011 |
20 | 10100 |